फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 3 जनवरी से 12 जनवरी तक पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल, पाखल में आयोजित सीएटीसी-147 कैंप में शानदार प्रदर्शन किया। कैडेट्स ने कुल 15 पुरस्कार जीते और अपनी प्रतिभा और समर्पण का परिचय दिया। बेस्ट डॉर्मेट्री ट्रॉफी के साथ कैडेट्स ने 12 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते | टग ऑफ वॉर (एसडी), वॉलीबॉल (एसडी), फायरिंग (एसडब्ल्यू), और बेस्ट कैडेट्स (एसडी और एसडब्ल्यू) जैसी प्रतियोगिताओं में कैडेट्स प्रथम स्थान पर रहे और स्वर्ण पदक हासिल किये |
फायरिंग (एसडी) में द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक को अपने नाम किया | वहीं ड्रिल (एसडब्ल्यू) प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैडेट्स को उनकी शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और नेत्रपाल सैन ने भी कैडेट्स को उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दीं।
राव नरवीर ने पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा से कहा कब करवाओगे काम