फरीदाबाद (दीपक शर्मा )| जिला शिक्षा मुख्यालय में रितु चौधरी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) के रूप में नियुक्त किया गया, जिसको लेकर आज फरीदाबाद के प्रसिद्ध शिक्षाविद और फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उनको फरीदाबाद में दोबारा नियुक्त होने पर बधाई दी।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि उनका फरीदाबाद से बहुत पुराना नाता है और इस बार वह फरीदाबाद में स्कूलों की जर्जर इमारतों का दुरुस्तीकरण करेगी व शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगी। इस अवसर पर फौगाट स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, नवराज आदि उपस्थित रहे।
शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलकर नवनियुक्त डीईईओ रितु चौधरी का स्वागत किया किया
