फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है। 15 अगस्त 1947 का दिन भारत देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया क्योंकि इस दिन हमारा देश सेकड़ोें वर्षाे की गुलामी से मुक्त हुआ।इसी दिन को याद करते हुए और देश के वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 15 अगस्त को ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में इस त्योहार को चार चाँद लगाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथिडा०गरिमामित्तलजी(प्।ै) कास्कूल के चेयरमैन रघुबीर सिंह भड़ाना, वाइस चेयरमैन चरनजीत भड़ाना , प्रो०वाइस चेयरमैन अमित भड़ाना और प्रधानाचार्या शारदामुनि द्वारा भव्य तरीके से स्वागत् किया गया।रधुवीर भड़ाना द्वारा ध्वजारोहण हुआ और पिंजरे में बंद दो पंक्षियों के आज़ाद करके आसमान में छोड़ना एक नई मिसाल को कायम किया गया जिस से हमें बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश मिलता है कि आजादी सब को प्रिय होती है फिरडा०गरिमा मित्तल ने अपने भाषण में भारतीय संस्कृति का बहुत ही अच्छे तरीके से वर्णन किया और विद्यार्थियां को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा और आनंदमय बचपन जीने का संदेश दिया।विद्यालय मेंचार सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया विद्यालय के हेडबाॅय और हेडगर्ल ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल को एक संदेश दिया और विकास शील और सुखद भारत की कामना की।स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने संगीत के द्वारा सबको आंनद विभोर कर दिया नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुदर नृत्य पेश किया गया 19 अप्रैल का जलियाँवाला बाग का वह मंज़र एक बार फिर से दर्शाया गया कि किस तरह निहत्थे भारतीयों पर गोलियाँ चलाकर खून की होली बहाई गई. इस खूबसूरत अदाकारी को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए और देशभक्ति का जोश एक बार फिर से सबके दिलों में जागृत हो उठा।विद्यालय की एक छात्रा द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत गाया गया जिस के बोल थे “ तेरीमिट्टीमें मिल जावां ”इस गीत को सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूँज उठा।इस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा अपने हाथों से बहुत ही खूबसूरत राखियाँ बनाई गई और स्कूल की छात्राओं द्वारा पुलप्रहलादपुर के पुलिसस्टेशन में जाकर अजय प्रताप सिहं को राखी बांधी और सुरक्षा और शांति की कामना की।
Related Posts
‘मर गए ओए लोको’ की कॉमेडी में छिपा है अनूठा संदेश : गिप्पी ग्रेवाल
( विनोद वैष्णव )| पंजाबी कॉमेडी फ्लिक ‘मर गए ओए लोको’ दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों के प्रशंसकों के उत्साह को दुगुना करने के साथ हीभरपूर प्रशंसा भी हासिल कर रही हैअपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवालफिल्म की अभिनेत्री बिन्नू ढिल्लों एवं पूरी स्टार कास्ट के साथ दिल्ली पहुंचे जहां होटल ली मेरीडियन में आयोजित मीडिया इंटरेक्शन केदौरान पत्रकारों के साथ अपने अनुभव और फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सिमरजीत सिंह ने कियाहै, जबकि इसके निर्माता खुद गिप्पी ग्रेवाल हैं मीडिया से बात करते हुए गिप्पी ने कहा, ‘यह एक अनूठी अवधारणा है, जिसे हम आपको कॉमिक तरीके से पेश कर रहे हैं। फिल्म कीकहानी एक मजबूत संदेश दे रही है, लेकिन इसके लिए हास्य-विनोद का तरीका चुना गया हैचूंकि पंजाबी प्रशंसकों को हल्के मूड कीफिल्में पसंद हैं, इसलिए हमारे सामने एक कॉमिक तरीके से एक संदेश पेश करना बहुत बड़ा चैलेंज था। हमने इस फिल्म के विचार कोएक अंग्रेजी उपन्यास से लिया है, जिसे एक अलग रणनीति के तहत प्रस्तुत किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इस फिल्म की मूलअवधारणा बेहद अविश्वसनीय है। फिल्म का शीर्षक भी इसकी कहानी को औचित्य देता है। पंजाबी फिल्मों के बारे में गिप्पी ने कहा, ‘मुझे वाकई खुशी है कि पंजाबी फिल्मों की दुनिया भर में सराहना की जाती है। खास बात यहहै कि भारत के विभिन्न राज्यों के लोग भी पंजाबी फिल्मों को सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्यार दे रहे हैं। इसकी वजह से पंजाबी फिल्मोंको बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा पैसा मिल रहा है।’ इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में अभिनेत्री बिन्नू ने कहा, ‘यह वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह की फिल्म थी।गिप्पी और सपना के साथ काम करना बेहद अच्छा और अलग था। मैं लंबे समय से गिप्पी के साथ काम कर रही हूं। इस फिल्म में कॉमेडीमेरी हाल की फिल्मों से काफी अलग है। इस बार हम हास्य के माध्यम से एक अलग तरह का संदेश लेकर आ रहे हैं।’ उल्लेखनीय हम्बल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।
महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि
फरीदाबाद Vinod Vaishnav : लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन…
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में डालसा टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत…