फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है। 15 अगस्त 1947 का दिन भारत देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया क्योंकि इस दिन हमारा देश सेकड़ोें वर्षाे की गुलामी से मुक्त हुआ।इसी दिन को याद करते हुए और देश के वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 15 अगस्त को ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में इस त्योहार को चार चाँद लगाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथिडा०गरिमामित्तलजी(प्।ै) कास्कूल के चेयरमैन रघुबीर सिंह भड़ाना, वाइस चेयरमैन चरनजीत भड़ाना , प्रो०वाइस चेयरमैन अमित भड़ाना और प्रधानाचार्या शारदामुनि द्वारा भव्य तरीके से स्वागत् किया गया।रधुवीर भड़ाना द्वारा ध्वजारोहण हुआ और पिंजरे में बंद दो पंक्षियों के आज़ाद करके आसमान में छोड़ना एक नई मिसाल को कायम किया गया जिस से हमें बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश मिलता है कि आजादी सब को प्रिय होती है फिरडा०गरिमा मित्तल ने अपने भाषण में भारतीय संस्कृति का बहुत ही अच्छे तरीके से वर्णन किया और विद्यार्थियां को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा और आनंदमय बचपन जीने का संदेश दिया।विद्यालय मेंचार सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया विद्यालय के हेडबाॅय और हेडगर्ल ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल को एक संदेश दिया और विकास शील और सुखद भारत की कामना की।स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने संगीत के द्वारा सबको आंनद विभोर कर दिया नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुदर नृत्य पेश किया गया 19 अप्रैल का जलियाँवाला बाग का वह मंज़र एक बार फिर से दर्शाया गया कि किस तरह निहत्थे भारतीयों पर गोलियाँ चलाकर खून की होली बहाई गई. इस खूबसूरत अदाकारी को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए और देशभक्ति का जोश एक बार फिर से सबके दिलों में जागृत हो उठा।विद्यालय की एक छात्रा द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत गाया गया जिस के बोल थे “ तेरीमिट्टीमें मिल जावां ”इस गीत को सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूँज उठा।इस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा अपने हाथों से बहुत ही खूबसूरत राखियाँ बनाई गई और स्कूल की छात्राओं द्वारा पुलप्रहलादपुर के पुलिसस्टेशन में जाकर अजय प्रताप सिहं को राखी बांधी और सुरक्षा और शांति की कामना की।
Related Posts

अप्रेंटिसशिप के संदर्भ में समीक्षा बैठक व जिला शिक्षुता कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया
पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में बुधवार को अप्रेंटिसशिप के…

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लावर वॉच और 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सबसे बड़ी पार्क टाउन पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए…

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में जिला स्तरीय पीपीटी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग (GIA) द्वारा जिला स्तर पर पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण (PPT) प्रतियोगिता…