फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में लोहड़ी पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया | महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अर्चना भाटिया ने पवित्र अग्नि प्रज्जवलित कर उसमें रेवड़ी व मूंगफली अर्पित की गई | सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने भी पवित्र अग्नि में आहुति दी | इसके बाद सभी ने पवित्र अग्नि की परिक्रमा करते हुए मंगलकामना की | डॉ. भाटिया ने महाविद्यालय कोषाध्यक्ष डॉ. अंजू गुप्ता को आज उनके जन्मदिन की बधाई भी दी |
डॉ. मीनाक्षी कौशिक ने लोहड़ी गाई व टप्पे सुनाये जिस पर सभी ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर एसएफएस ओवरऑल कोर्डिनेटर डॉ. रूचि मल्होत्रा, सभी विभागाध्यक्ष, डीन, शिक्षक व गैर शिक्षकगण उपस्थित रहे | सभी ने इस पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाया |
पलवल | आकाश इंस्टीट्यूट ने लॉन्च किया सभी बच्चों के लिए हिंदी में पढ़ने के लिए यूट्यूब चैनल