फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गैर सरकारी सगठन रोटरी, मिडटाउन जीन्द द्वारा जिला जेल जीन्द में बन्द महिला एंव पुरुष बन्दी जिनके परिवारजनों द्वारा उनसे मुलाकात नही की गई उन बन्दियों को स्वेटर / जर्सी वितरित की गई।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दीपक शर्मा, अधीक्षक जेल, द्वारा गैर सरकारी सगंठन रोटरी, मिडटाउन जीन्द द्वारा जिला जेल जीन्द में बन्द गरीब महिला एंव पुरुष बन्दियो हेतू स्वेटर वितरित करने पर डा० बनीश गर्ग (प्रधान), तरुण जैन (सचिव), माया राम देवली (एडवोकेट), एस.के. गर्ग (एडवोकेट) एंव डा० आरएस. सिन्दवानी (एडवोकेट), का आभार व्यक्त किया गया तथा उन्होने अपने सम्बोधन में सभी बन्दियों को कहा कि मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में सुख समद्धि और सफलता का संचार हो, प्रकृति का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई उर्जा, उल्लास लेकर आयें, भगवान सुर्य देव आपको आरोग्यता और समृद्धि प्रदान करें ओर हर दिशा में सफलता मिले।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक जेल, रमेश कुमार, उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य तमाम जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।
राव नरवीर ने पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा से कहा कब करवाओगे काम