पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय पलवल ने नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली के साथ डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और डॉक्टर कविता गुप्ता के नेतृत्व में एक अनुबंध किया है जिसका मुख्य उद्देश्य नवाचार, अनुसंधान, और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर ज्ञानेंद्र ने बताया की उनका संस्थान विश्व में जीन्स बैंक में दूसरे स्थान पर है और उनके पास लगभग 4.84 लाख जर्म प्लाज्मा कंजरवेशन है।
विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने बताया की इस अनुबंध के अनुसार फैकल्टी और विद्यार्थी वहां जाकर अनुसंधान कर सकते हैं और संस्था के प्रतिनिधि भी विश्विद्यालय में आकर अपने अनुसंधान मदद ले सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी और जिन विद्यार्थियों को अपने रिसर्च कार्य के लिए वहाँ के किसी वैज्ञानिक की मदद की अवशक्ता होगी वहाँ पर भी भरपूर सहयोग मिलेगा l विश्विद्यालय के डीन रिसर्च डॉक्टर विनीत ने बताया की इस प्रकार के बहुत अनुबंध पाइपलाइन में हैं जोकि विद्यार्थियों के विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डीन एकेडमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने इसकी सराहना की और कहा की किसी भी विश्विद्यालय के प्रगति में इस प्रकार के अनुबंध का होना जरूरी है और एमवीएन उन्हें लगातार कर रहा है।