Error loading images. One or more images were not found.

’नशा मुक्त भारत अभियान’ में शताब्दी महाविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान

Posted by: | Posted on: 12 months ago

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : भारत सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों में ’नशा मुक्त भारत अभियान’ चलाने के निर्देशानुसार डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्य्रक्रमों का आयोजन किया गया | कविता, भजन, भाषण जैसे सांस्कृतिक कार्य्रक्रम प्रस्तुत कर इस जागरूकता अभियान को संपन्न किया गया |

इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपने संबोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी के लिए घातक है। नशा करने से मनुष्य न तो खुद का निर्माण कर सकता है और न ही परिवार ,समाज व राष्ट्र का। यदि नशा करना ही है तो सद्कर्मों का करना चाहिए जिससे हमारे राष्ट्र का निर्माण हो सके। प्राचार्या ने सभागार में बैठे सभी छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई | ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 को ’नशा मुक्त भारत अभियान’ चलाया गया जो अब अपने 5 वर्ष पूर्ण करने को है।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश शर्मा, सह संयोजक डॉ. सारिका सैनी, डॉ. नरेंद्र दुग्गल, डॉ. जितेंद्र ढुल के साथ-साथ लगभग 100 विद्यार्थी मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *