इन्दौर (विनोद वैष्णव) : स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, इन्दौर में बी.एस.सी. (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) सत्र 2023-26 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 की शुरुआत हो चुकी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्लेसमेंट प्रक्रिया विद्यार्थियों के स्नातक होने से काफी पहले प्रारंभ की गई है, जिससे विद्यार्थियों को समयपूर्व रोजगार से जुड़ने के अवसर प्राप्त हों।
संस्थान की प्लेसमेंट टीम ने इस वर्ष होटल और रिटेल दोनों सेक्टरों के लगभग सभी शीर्ष ब्रांड्स से समन्वय स्थापित किया है ताकि विद्यार्थियों को विविध करियर विकल्प प्राप्त हो सकें। विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षाओं के तुरंत बाद, उन्हें उनके चयनित होटल्स / रिटेल में जॉइनिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस वर्ष की प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत आई.टी.सी. ग्रुप ऑफ़ होटल्स से हुई। दो चरणों की साक्षात्कार प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है तथा परिणाम घोषित होने के पश्चात अंतिम जी.एम. राउंड शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद 25 नवम्बर 2025 को Burger King ब्रांड ने कैंपस विज़िट कर छात्रों का चयन और उसके परिणाम की प्रतीक्षा है। 26 नवम्बर 2025 को Treat Hotels and Resorts द्वारा कैंपस ड्राइव आयोजित की गई जो दो दिनों तक चली।
इस ड्राइव के अंतर्गत विद्यार्थियों का मूल्यांकन विभिन्न चरणों—प्रेजेंटेशन, स्किल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार—के माध्यम से किया गया। कठोर चयन प्रक्रिया के उपरांत 05 विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) प्रोग्राम एवं 09 विद्यार्थियों का होटल ऑपरेशन ट्रेनी (HOT) के लिए चयन हुआ है, जिनको लगभग ₹3 लाख वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। इस प्रतिष्ठान की वर्तमान में 9 संचालित तथा 8 आगामी होटल एवं रिसॉर्ट्स विभिन्न राज्यों में स्थित हैं।
इंटरव्यूअर से प्राप्त प्रतिक्रिया यह है कि सभी होटल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल के स्तर की अत्यंत सकारात्मक टिप्पणियाँ दी हैं। उन्होंने कहा कि SIHM Indore के छात्र भारत भर के अन्य IHM कॉलेजों के छात्रों की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उनके अनुसार, यह संभवतः विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, कक्षाओं में नियमित उपस्थिति और टीम ऑफ फैकल्टीज की समर्पण भावना के कारण है, जो उन्हें अच्छी तरह तैयार करती है। संस्था के छात्रों एवं संस्था का स्तर देखते हुए Treat Hotels and Resorts द्वारा संस्था के साथ आगामी वर्षों में प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हेतु MOU साईन किया गया |
अक्टूबर 2025 में Golkunda Hotels & Resorts तथा Evolve Back जैसी पाँच सितारा श्रेणी की संपत्तियों के कैंपस इंटरव्यू भी सम्पन्न हो चुके हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
दिसंबर 2025 में Lemon Tree Hotels, Café Coffee Day, McDonald’s, Taj Hotel (MP/UP), Oberoi-Trident Udaipur/Mumbai, Bikano, Reliance Retail तथा Raas Hotels जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के आने का कार्यक्रम निर्धारित है। अन्य अग्रणी ब्रांड्स के साथ संवाद जारी है और शीघ्र ही उनके कैंपस ड्राइव की तिथियाँ भी घोषित की जाएँगी।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान का लक्ष्य 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्राप्त करना है।
स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, इन्दौर के प्राचार्य डॉ. वी. के. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि “हमारी टीम के समन्वय और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता से इस वर्ष भी सभी विद्यार्थियों को देश के प्रमुख होटलों और रिटेल प्रतिष्ठानों में उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होंगे। औसतन ₹3.5 लाख वार्षिक का पैकेज ऑफर किया जा रहा है।”
एस.आई.एच.एम. इंदौर की एक विशिष्टता यह भी है कि यहाँ के विद्यार्थियों को अनेक प्लेसमेंट ड्राइव्स में भाग लेने की अनुमति दी जाती है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी के पास औसतन चार से पाँच ऑफ़र होते हैं। अंततः चयन का निर्णय विद्यार्थियों के हाथ में होता है कि वे अपनी पसंद और कैरियर आकांक्षाओं के अनुसार किसी प्रतिष्ठान से जुड़ें और अपनी सफलता की नींव रखें।
स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, इन्दौर के प्राचार्य डॉ. वी. के. सिंह ने सभी को उज्जवल और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।