फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर को भाजपा की टिकट दिए जाने के बाद पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा समर्थक कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिए जाने से खासे नाराज है। उनका कहना है कि भाजपा की इस लोकसभा सीट से सही उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर नहीं बल्कि दयानंद बैंदा है। समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कृष्णपाल को टिकट दिए जाने के कारण भाजपा को इस सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। पता चला है दुष्यंत चौटाला की पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा जी के पुत्र श्री दयानंद बैंदा से संपर्क किया है और वह इस बात के लिए उन्हें मनाने में राजी हो गए हैं कि जजपा से फरीदाबाद लोकसभा चुनाव लड़े। उनके समर्थकोंं का कहना है कि उन्हें कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना से नाराज लोगों का उन्हें फायदा भी मिलेगा। इन दोनों के विकल्प के रूप में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता दयानंद बैंदा को देख रहे हैं। दूसरी तरफ पता चला है कि आज रात में दुष्यंत चौटाला और दयानंद बैंदा की बैठक होनी निश्चित हुई है। दूसरी तरफ दयानंद बैंदा समर्थकों का पिछले बार उनके पिताश्री की टिकट काट दी गई तब भी उनके समर्थक शांत रहे और स्व. रामचंद्र बैंदा ने तन मन धन से कृष्णपाल गुर्जर की चुनाव में मदद की उसके बाद विधानसभा में भी उनको टिकट नहीं मिली इसके बाद भी उन्होंने 5 साल पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर कार्य किया। इसके बावजूद भी उन्हें पार्टी में मान सम्मान नहीं मिला इसकी वजह से उनके समर्थकों मेंं भारी रोष व्याप्त है।
Related Posts
पुलिस कमिश्रर ने पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कर बच्चों को समानित किया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पर्यावरण प्रेमी एवं जिले के पुलिस कमिश्रर अमिताभ सिंह ढिल्लो का कहना है कि पर्यावरण को…
नर्चर फाउंडेशन के सैकड़ों कार्याकर्ता करेंगे प्रदर्शन
फरीदाबाद, Vinod Vaishnav : नगर निगम प्रशासन द्वारा नर्चर फाउंडेशन के कार्यालय को कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद की…
फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
( विनोद वैष्णव ) | मंझावली स्थित जेबी नॉलेज पार्क में फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला…