फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सेंट कोलंबस स्कूल, दयाल बाग, फरीदाबाद में कोलंबियन स्पोर्ट्स फ़िएस्टा का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य खेल समारोह में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय की निदेशिका संगीता भाटी ने मुख्य अतिथि श्रीमान गुरु शरण सिंह जी (मैनेजिंग डायरेक्टर, द टेग यूनिफॉर्म) का स्वागत उन्हें पौधा भेंट कर किया।
इस खेल समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष ऋषि चौधरी की अगुवाई में ‘कोलंबियन एथलेटिक मशाल’ प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिससे खेल भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एरोबिक्स एवं मार्शल आर्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया। खेल समारोह में 50 मीटर, 100 मीटर तथा विभिन्न फ़न रेस जैसे— कैट एंड फिश रेस, फ्लैग रेस, ज़िग-ज़ैग रेस एवं हर्डल रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने का जोश और उत्साह नन्हे खिलाड़ियों में देखते ही बन रहा था।बच्चों ने उत्साहपूर्वक रेस में भाग लिया। इस स्पोर्ट्स फ़िएस्टा में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी सहभागिता की तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया।अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमान गुरु शरण सिंह जी ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस खेल समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि, साहस, उत्साह, धैर्य, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।
समापन अवसर पर विद्यालय की निदेशिका संगीता भाटी ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें विद्यालय का मोमेंटो भेंट किया। अपने समापन भाषण में अध्यक्ष ऋषि चौधरी ने खेलों के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन एवं अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल खेल का नहीं, बल्कि खुशी, मित्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्सव है। खेल केवल जीत या दौड़ तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे हमें मिलकर रहना, नियमों का पालन करना तथा हार-जीत को मुस्कान के साथ स्वीकार करना सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रगान के साथ इस भव्य खेल समारोह का समापन किया गया।
https://www.facebook.com/positivenews21tv/videos/26038628579078363