विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व

Posted by: | Posted on: December 24, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने केक काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में स्कूल में पहुंचे। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को उपहार दिए। बच्चों ने समारोह के दौरान गानों पर सुंदर डांस की प्रस्तुति दी जिसने वहां उपस्थितजनों का मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव एवं शममी यादव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी और प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल को क्रिसमस ट्री से सजाया गया। साथ ही सबने केक खाकर इंज्वाय किया और जिंगल बेल गीत गाए। बच्चों को त्योहार के बारे में बताते हुए स्कूल के धर्मपाल यादव ने कहा कि क्रिसमस के दिन ईसा मसीह का जन्म इस दिन हुआ था। उन्हें ईश्वर का पुत्र माना जाता है। कहा जाता है कि लोगों को जीवन की शिक्षा देने के लिए जीसस धरती पर आए थे। बच्चों को जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि क्रिसमस ट्री आशीर्वाद का प्रतीक होता है। नए साल के स्वागत तक क्रिसमस ट्री लगा रहता है। कहते हैं कि क्रिसमस ट्री सजाने से घर में खुशियां आती हैं और लोग इसी वजह से अपने घर में क्रिसमस ट्री को लगाते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर एवं अन्य अध्यापकगणों ने केक बांटकर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इसी प्रकार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में भी क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में स्कूल में पहुंचे। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को उपहार दिए। कई डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शिरकत कर अपनी उपस्थिति का अहसास करवाया। स्कूल की डायरेक्टर सुनीता यादव व प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी और प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में जानकारी दी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *