वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

Posted by: | Posted on: July 26, 2018

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *