पलवल(विनोद वैष्णव )| विद्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाने का अलग ही महत्त्व है क्योंकि आज के छात्रों को ही कल देश की बागडोर संभालनी है। छात्रों को सही दिशा-निर्देश देने की दिशा में प्रयासरत टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल में 70वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त उत्साह तथा धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बैंड तथा लड़कियों की बटालियन ने शानदार मार्च करते हुए शान से फहराते तिरंगे तथा स्कूल की प्रधानाचार्या को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया। स्कूल का प्रांगण जयहिन्द, भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम् के उद्घोष ने गुंजायमान था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति से प्रेरित समूहगान ने सभी को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। देशप्रेम की भावना से सराबोर गीतों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्कूल के छात्र शिवम् ने देशभक्ति की सुंदर कविता प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि स्कूल के बैंड ने 26 जनवरी को जिले की गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लिया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन, पलवल की तरफ से विशिष्ट सराहना ट्राॅफी भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने देश की अतुल्य संस्कृति तथा सभ्यता को संभालकर रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश के इतिहास को न भूलें तथा कभी उन गलतियों को न दोहराएँ जिससे हमारे देश की आन-बान-शान पर कभी भी कोई संकट आये।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने छात्रों को इस शुभ-अवसर पर शुभकानाएँ दी और उन्हें अच्छे नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रण लिया कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के त्याग को सदा याद रखेंगे तथा देश की एकता व अखंडता के लिए सदा कार्यरत रहेंगे।
Related Posts
स्थापना दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जाने माने शिक्षण संस्थान ‘लिंग्याज ने आज अपना 21वा स्थापना दिवस हार्षाेल्लास के साथ मनाया। संस्थान…
मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 सौंदर्य पेजेंट और मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के ब्रांड एंबेसडर की घोषणा
New Delhi ( विनोद वैष्णव ) : अर्चना तोमर क्रिएशन्स और विस्केरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के…
बाल कल्याण ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य- कृष्ण ढुल
चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण…