सुनील ग्रोवर बने सलमान खान की “भारत” का हिस्सा

( विनोद वैष्णव )| अली अब्बास जफर की फ़िल्म भारत के कलाकारों की टोली दिनबर दिन मजबूत होती जा रही है। मुख्य भूमिका में सलमान खान का चयन करने के बाद, ग्लोबल सेंसेशन प्रियंका चोपड़ा को फ़िल्म में शामिल किया गया और अब कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर इस टोली में शामिल होने वाले नवीनतम कलाकार है।2016 में आई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बागी में बड़े पर्दे पर आखिरी बार नज़र आने वाले, सुनील ग्रोवर अब 2019 में रिलीज होने वाली भारत में सलमान खान के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।टीवी की दुनिया का यह जानामाना नाम, फ़िल्म में सलमान खान के 30 से 65 साल की उम्र की यात्रा में दिखाई देंगे।फ़िल्म में सुनील ग्रोवर का स्वागत करते हुए निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कहा,“मैं भारत परिवार में सुनील ग्रोवर का स्वागत करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ। सुनील ग्रोवर टेलीविजन उद्योग में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नामों में से एक है। उनके प्रशंसनीय काम के कारण, उनके प्रशंसकों की सूची काफ़ी लंबी है। फिल्म में वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे और सलमान खान के साथ मिलकर वह यक़ीनन बड़े पर्दे पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने में क़ामयाब साबित होंगे।”ईद के अवसर पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने की परंपरा को जारी रखते हुए, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के लिए 2019 की अभी से अपने नाम कर ली है।यह फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का एक आधिकारिक रूपांतर है, जिसमे एक साधारण व्यक्ति के जीवन के माध्यम से 1950 से वर्तमान समय तक आधुनिक कोरियाई इतिहास को दर्शाया जाएगा। और 19 50 के कोरियाई युद्ध के दौरान हंगनाम निकासी जैसी घटनाएं, 60 के दशक और वियतनाम युद्ध में पश्चिम जर्मनी में नर्सों और खनिकों को भेजने का सरकार का निर्णय, सब कुछ इस फ़िल्म के जरिये फिर से दोहराया जाएगा।फ़िल्म भारत के साथ सलमान खान और अली तीसरी बार एक साथ फ़िल्म कर रहे है। सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है। भारत को पंजाब और दिल्ली के अलावा अबू धाबी और स्पेन में फ़िल्माया जाएगा।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *