पलवल (पिंकी जोशी) : केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 28 छात्रों ने जे.ई.ई. एडवांस (आईआईटी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके देश की विभिन्न आईआईटी में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। युवराज सिंह ने देशभर में AIR 2044 लेकर नया इतिहास रच दिया। छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ अध्यापकों की पूरी टीम की खुशी का ठिकाना ना रहा। परीक्षा उतीर्ण करने वाले अन्य छात्रों में अनुराग सिंह ने AIR 2373 लेकर द्वितीय तथा सक्षम भारद्वाज ने कैटेगरी रैंक 254 (AIR 2996) ले तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इनके अलावा ध्रुव कुमार कैटेगरी रैंक 387 (AIR 3867), यशी गोयल ने AIR 5806, मोनिका ने AIR 6626, पारखी जैन ने AIR 7118, तुषार गोयल ने AIR 10408, निशांत ने AIR 11557, रितेश पोसवाल ने AIR 13596, सात्विक गर्ग ने AIR 13612, प्रतीक तेवतिया ने AIR 15190, गौरव ने कैटेगरी रैंक 437 (AIR 15782), वैभव गोयल ने AIR 19345, मिष्ठा गर्ग ने AIR 20141, छवि अग्रवाल ने कैटेगरी रैंक 3120 (AIR 19345), मृणाल ने कैटेगरी रैंक 735 (AIR 24136), कुनाल ने कैटेगरी रैंक 3597 (AIR 24889), वेदिका ने कैटेगरी रैंक 3646 (AIR 25139), रजत सिंह ने AIR 33372, हर्षिता ने कैटेगरी रैंक 11692, व श्रेष्ठ कोली ने कैटेगरी रैंक 1794 प्राप्त करके स्कूल तथा जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश में पलवल जिले का लोहा मनवाया। केसीएम वर्ल्ड स्कूल के अनेक विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार देश के विभिन्न आईआईटी तथा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाते आ रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन डॉ राम नारायण भारद्वाज जी ने इस उपलब्धि पर सभी विषयों के संयोजकों की सराहना की तथा हार्दिक बधाई दी ।

स्कूल के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या श्रीमति पारुल भारद्वाज, मैथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त, फिजिक्स के हेड श्री मनीष तथा कैमिस्ट्रि के हेड श्री गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी तथा पूरी के सी एम टीम को भविष्य में भी इसी प्रकार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया