सतलोक आश्रम फरीदपुर फरीदाबाद में बिना दहेज के हुई रमैंणी (विवाह)*आज दिनांक 27 मई 2023 सतलोक आश्रम फरीदपुर फरीदाबाद में बिना दहेज के विवाह संपन्न हुआ।

*सतलोक आश्रम फरीदपुर फरीदाबाद में बिना दहेज के हुई रमैंणी (विवाह)*आज दिनांक 27 मई 2023 सतलोक आश्रम फरीदपुर फरीदाबाद में बिना दहेज के विवाह संपन्न हुआ। अंकित सुपुत्र शिवरतन निवासी सूरदास कॉलोनी फरीदाबाद की रमैंणी (विवाह) पलक सुपुत्री नवीन निवासी गोपालगंज उरई जिला जालौन उत्तरप्रदेश से हुई।इस विवाह में किसी प्रकार के दहेज का लेनदेन नहीं हुआ और बिना बैंड बाजे के बहुत ही साधारण तरीके से सामान्य वेशभूषा में दूल्हा-दुल्हन ने तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को साक्षी मानकर मात्र 17 मिनट की रमैंणी द्वारा विवाह संपन्न किया।वर वधु को “जीने की राह” पुस्तक भेंट की गई। सभी के लिए आश्रम की तरफ से चाय बिस्किट के साथ भंडारे की व्यवस्था भी की गई।तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का मुख्य उद्देश्य भारत को दहेज मुक्त बनाना है और इसी श्रृंखला में उनके अनुयाई अपने गुरु जी की आज्ञा का पालन करते हुए साधारण तरीके से विवाह करते हैं जिसमें दोनों पक्षों से 15-20 लोग शामिल होते हैं।अनुयायियों का कहना है कि अब बेटियां किसी पर बोझ बनकर नहीं रहेंगी और सर्व समाज दहेज मुक्त बनेगा।रमैंणी के दौरान आश्रम के मुख्य सेवादार विजेंद्र दास, राजेंद्र दास और कुलदीप दास के साथ अन्य सेवादार उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *