फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : जिला जेल जीन्द में आयुष विभाग जीन्द के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टॉफ एंव बन्दियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। नवनीत योग सहायक, सुमित कुमार, योग सहायक नीलम, योग सहायक एंव उषा योग सहायक द्वारा महिला एंव पुरुष बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को उनके स्वास्थ्य पर योगिक अभ्यासों के सार के बारे में अच्छी-2 जानकारियों दी गई तथा अनेक प्रकार के योगासन, प्रणायाम एंव मैडिटेशन करवाया गया ।

इस अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल द्वारा जेल में बन्द बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को योग करवाने आये नवनीत योग सहायक, सुमित कुमार, योग सहायक नीलम, योग सहायक एंव उषा योग सहायक एंव जिला आयुर्वेद अधिकारी का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अतिरिक्त भी समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है तथा उसका शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवश्यक है।