चौधरी हीरा लाल मेमौरियल सीनियर सै0 स्कूल के तीन बच्चो का जवाहार नवोदय स्कूल मेँ चयन होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात:-चैयरमैन धर्मवीर सिंह
Posted by: admin | Posted on: June 23, 2020
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |चौधरी हीरा लाल मेमौरियल सीनियर सै0 स्कूल के तीन बच्चो का जवाहार नवोदय स्कूल मेँ चयन होने पर स्कूल के चैयरमैन धर्मवीर सिंह द्वारा बच्चो को और उनके अभिभावको को फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया | 19 जून 2020 को जवाहार नवोदय स्कूल का परीणाम घोषित किया गया ज़िसमे चौधरी हीरा लाल मेमौरियल सीनियर सै0 स्कूल के सोनाक्षी पुत्री राजीव दक्ष पुत्र हेमराज शुभम पुत्र ग्यां चन्द का चयन किया गया |

स्कूल के चैयरमैन धर्मवीर सिंह जी ने स्कूल के वाईस चैयरमैन ब्रहम दत्त, स्कूल के प्रिंसिपल अलोक कुमार, सभी अध्यापको और सभी अभिभावको को उनके द्वारा कराई कड़ी मेहनत पर उनको बधाई दी और कहा आगे भी इसी तरह से हमारे स्कूल से बच्चो का चयन होता रहेगा और ये भी कहा की कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी के उपरांत जब स्कूल खुलेंगे तो स्कूल मे बच्चो को भविष्य में आगे बढने के लिये उनके अध्ययन क्षेत्र के अनुसार शिक्षा प्रदान की जायेगी |