एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: January 8, 2021
एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि संतोष शर्मा कुलाधिपति एमवीएन विश्वविद्यालय ने मेधावी छात्र एव छात्राओं को उपाधि प्रदान की I इस अवसर पर 10 अनुसंधान विद्वानों (माला यादव, मोहित संदूजा, विकास जोगपाल, मधु खन्ना, रितु सचदेवा, अमित कुमार, पूजा शर्मा, संगीता सिंह, कमल गुप्ता, विनय कुमार सैनी) को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 424 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं फार्मेसी आदि संकायो की उपाधि प्रदान की गई I दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि संतोष शर्मा द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 छात्रों (राहुल जैन, विकास शर्मा एवं निशा) को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय की शुरुआत एमवीएन सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी के जिस सपने को लेकर हुई थी वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है I उन्होंने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं बिजनेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I उन्होंने भविष्य में सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि हम जिस कंपनी के लिए भी काम करते हैं उसके लिए निष्ठावान रहे क्योंकि कंपनी की तरक्की में ही हमारी तरक्की है I
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि कोरोना सर्वव्यापी महामारी के समय में भी एमवीएन विश्वविद्यालय ने समय पर पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रक्रिया को पूरा किया ताकि विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके I उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की परिस्थिति में समय-समय पर विश्वविद्यालय ने अनेकों वेबीनार कराए जिनका विद्यार्थियों को बहुत लाभ हुआ I उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सत्र में 5 स्नातकोत्तर कोर्स मास्टर ऑफ साइंस एग्रीकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस हॉर्टिकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, मास्टर इन फार्मेसी, मास्टर इन एमएलटी एवं कई स्नातक कोर्स प्रस्तावित है I विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया I इस अवसर पर जेपी गौर, सीता कालरा एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ सचिन गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ मुकेश सैनी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ तरुण विरमानी, डॉ कुलदीप, देवेश भटनागर, बबीता यादव, दया शंकर प्रसाद, योगेश सिंह, महेश धानु, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे I





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *