Tuesday, April 10th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 10, 2018

विधायक मूलचन्द शर्मा/देवेन्द्र चौधरी ने डॉ.अनिल जैन का महानायकों की तरह स्वागत किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और हॉल ही में उत्तर प्रदेश से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल जैन का फरीदाबाद आगमन पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी और उनके हजारों समर्थकों ने सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर महानायकों की तरह जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व डॉ. अनिल जैन के लिए विशेष रूप से बडखल चौक पर द्वार सजाया गया था जहां पहुंचने पर उनपर कार्यकताओं ने गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा की इसके बाद उन्हें फूलों से सजी खुली जीप में लाया गया जहां पूरे रास्ते में कार्यकताओं ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी की। डॉ.अनिल जैन ने भी रास्ते में दोनों और खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भीड़ से खचाखच भरे सेक्टर-28 कार्यालय पहुंचने पर डॉ.अनिल जैन का सर्वप्रथम वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कालोनियों से आए गणमान्य लोगों ने डॉ.अनिल जैन को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि डॉ.अनिल जैन के राज्यसभा में जाने से हरियाणा के लोगों का सिर गर्व से ऊचां हुआ है। उन्होनें कहा कि इससे भाजपा पार्टी के आम कार्यकर्ता के मनोबल मे भी वृद्वि हुई है क्योकि डॉ.जैन जमीनी स्तर के ऐसे नेता है जो सबको साथ लेकर चलते और हर किसी को पूरा मान स�मान देते है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज यहां हजारों की सं�या में कार्यकर्ता डॉ. जैन को बधाई देने के साथ साथ उन्हें सुनने भी आए है क्योकि डॉ. जैन के मुख्य से निकली एक एक बात को कार्यकर्ता अपने जीवन में धारण करने के लिए आतुर रहते है। इस अवसर पर डॉ. अनिल जैन ने इस शानदार और यादगार स्वागत के लिए देवेन्द्र चौधरी का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद की जनता से मिले अभूतपूर्व प्यार को वो कभी भी नहीं भूला सकते। उन्होनें एक धार्मिक गीत के दो पक्तियां ंकर रहे हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हैं सुनाकर कहा दरअसल कर्म तो हरियाणा का भाजपा कार्यकर्ता कर रहा है और नाम मेरा हो रहा है। उन्होनें कहा कि भाजपा आज विश्व की नंबर वन पार्टी इसलिए है क्योकि इसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी वहीं मान सम्मान मिलता है जो शीर्ष स्तर के नेता को मिलता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,विधायक मूलचन्द शर्मा,महापौर सुमन बाला,उपमहापौर मनमोहन गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी,चेयरमेन अजय गौड,चेयरमेन विनोद चौधरी,चेयरमेन दीप भाटिया,चेयरमेन भारत भड़ाना,चेयरमेन सुरेन्द्र तेवतिया,रवि भड़ाना,ओमप्रकाश रक्षवाल,पार्षद अजय बैंसला,पार्षद जितेन्द्र यादव,जगतसिंह एडवोकेट जिला पार्षद,अवतार सांरग जिला पार्षद, पार्षद रवि भड़ाना,ओमप्रकाश रक्षवाल,मनोज वशिष्ठ,रविन्द्र त्यागी,नीरा तोमर,अनिल नागर,विरेन्द्र यादव,मदन पुजारा, सतपाल भाटी भोपानी,मुकेश शर्मा,विनोद अवाना,बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट,बिजेन्द्र बाल्मीकि,मिर्चपुर सरपंच महिपाल आर्य,मेहमूदपुर रामसिंह नेता,पप्पू सरपंच तिगांव,रिन्कू अधाना सरपंच तिगांव,उमेश शर्मा सरपंच,अमरपाल नागर,आरडब्लूए 28,29,30,31 प्रधान दिनेश राजपूत,अमरीश त्यागी,ए.आर कारवा,कवतारा जी,सभी गांव के सरपंच व समस्त सरदारी मौजूद थी।

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

हरियाणा विधानसभा में हो पंजाबी समाज के लिए 30% आरक्षित सीटें नागेश सहगल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा में तमाम मेहनत और कोशिशों के बावजूद पंजाबी समुदाय पनप नहीं पा रहा है पंजाबी वर्ग एक कमेरा वर्ग है जो हमेशा से ही मेहनत करता है और मेहनत करके ही आगे बढ़ा है लेकिन किसी भी सरकार ने पंजाबी वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया जो भी सरकारी आए पंजाबियों का शोषण करने में अहम भूमिका निभाई आज सेक्टर 12 स्थित हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को देते हुए कही पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष नागेश सहगल ने कहा कि हरियाणा में तमाम मेहनत और कोशिशों के बावजूद भी पंजाबी वर्क नहीं पा रहा है पाकिस्तान से उजड़ कराने के बाद से अबतक पंजाबियों ने काफी मेहनत की लेकिन हाल के वर्षों में पंजाबियों पर बहुत ही अत्याचार हुए रोहतक कांड मुरथल कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि इस कारण हरियाणा का पंजाबी समाज यह महसूस करता है कि उन्हें विधानसभा और स्थानीय निकाय में आरक्षण की सख्त जरूरत है ताकि यह पर्याप्त मात्रा में विधान सभा में पहुंचकर अपना पक्ष मजबूती से रख सके और अपना नेता चुन सके जो पंजाबियों के हित की लड़ाई लड़े और सरकार को काम करने के लिए भूमिका निभाई इसके लिए हमारी मांग है कि हरियाणा विधानसभा में तकरीबन 30% सीट के लिए आरक्षित होनी चाहिए जिससे पंजाबी वर्क का विकास हो सके और पंजाबी समुदाय के युवाओं को सरकारी नौकरी में भी भागीदारी मिले नागेश सहगल ने बताया कि हरियाणा में होटल से लेकर अंबाला और सिरसा तक की बेल्ट में पंजाबी समुदाय बहुत है हरियाणा में अधिकांश विधानसभा सीटों पर पंजाबियों का ही हक बनता है इसलिए सरकार व राज्यपाल से मांग है कि पंजाबी वर्क का 30 से 35 प्रतिशत विधानसभा सीटों में और नगर पालिका नगर निगम के चुनाव में सीट आरक्षित करें इस मौके पर पंजाबी विकास मंच के महासचिव दीपक गुलाटी चरणजीत सूरज खन्ना जवाहरलाल दीपक महाजन विमल कुमार सरदार राजदीप प्रवीण मेहता संजीव सरदाना सतीश कुमार रमेश परमार महेंद्र सिंह प्रवीण कुमार के अलावा दर्जनों मंच के सदस्य उपस्थित थे और सभी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार पंजाबियों के हित के बारे में ऐसा कभी लिए का सरकार पंजाबियों के हितों के लिए भी लड़े और पंजाबी समुदाय के विषय में भी सोचे वहीं नागेश सहगल ने आरक्षण के विषय में बोलते हुए कहां की सभी समुदाय के लोग आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पंजाबी समुदाय हमेशा सही पिछड़ा रहा है और इस को आगे बढ़ाने का कोई भी सरकार कार्य नहीं कर रही हमारी मांग है कि हम आरक्षण के माध्यम से ना होकर हमारा सरकार विकास करने में अहम भूमिका निभाएं

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

तिगांव पहुंचने पर भाजपा नेता राजेश नागर ने किया राज्यसभा सांसद का भव्य स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन का तिगांव विधानसभा पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर के नेतृत्व में उनके भतौला स्थित निवास पर ढोल-नगाड़ों एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान चौरासीपाल की सरदारी ने क्षेत्र में आने पर उनका स�मानरुपी पगड़ी बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ मु�य रुप से उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक पं. टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, श्रीमती सीमा त्रिखा, संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नीरा तोमर, राजकुमार वोहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मु�यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारें ‘सबका साथ-सबका विकासÓ की नीति के तहत देश व प्रदेश का समुचित विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है और पिछले करीब चार वर्षाे के दौरान न केवल भारत बल्कि हरियाणा में भी चहुंमुखी विकास हुआ है। सरकार की जनहितैषी नीतियों का लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है और यही कारण है कि आने वाले 2019 के चुनावों में भी एक बार फिर से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। श्री जैन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह चुनावों की तैयारियों को लेकर जी जान से जुट आए और देश व प्रदेश में फिर से कमल खिलाने के लिए सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रचार प्रसार करें, जिससे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मु�यमंत्री मनोहर लाल के हाथों को मजबूत किया जा सके। इससे पूर्व तिगांव विधानसभा में पहुुंचने पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने डा. अनिल जैन को तलवार भेंट करके उनका स�मान किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि तिगांव क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। आज शहर ही नहीं अपितु गांवों में भी सरकार की समान नीति के चलते चौतरफा विकास की लहर चल रही है और हर वर्ग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहा है। श्री नागर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद की जनता एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान करके केंद्र व प्रदेश में अपनी सरकार चुनेगी ताकि विकास का यह दौर थमने ना पाए।
इस मौके पर पप्पू सरपंच तिगांव, उमेद सरपंच भुआपुर, अजयवीर सरपंच भतौला, शिवकुमार सरपंच सदपुरा, अजब नागर सरपंच शाहबाद, कुलदीप नागर सरपंच जसाना, सुरेंद्र बोहरा सरपंच कौराली, महीपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, अशोक सरपंच मंधावली, मुकेश सरपंच चांदपुर, अशोक सरपंच रायपुर कलां, सतबीर सरपंच बहादुरपुर, वीपी नागर, नरेश नंबरदार पार्षद, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, खेमबीर नंबरदार, बाबू अधाना, मास्टर सत्यदेव नागर, राकेश गर्ग, राधे अधाना, धर्मराज नागर, सतपाल बीडीसी मे�बर, हरिराम बीडीपी मे�बर भुआपुर, सुरजीत अधाना, फिरे चंदीला, जयकिशन वर्मा मे�बर तिगांव, अजीत सरपंच नीमका, धर्मराज नागर, जिले थानेदार, देवदत्त नागर, सुंदर मेम्बर, डीपी नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने किया मीडिया सेंटर का शुभारंभ

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।  हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने लघु सचिवालय के भू-तल पर स्थित नवनिर्मित मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया कर्मी सरकार की विभिन्न जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में अहम कड़ी का काम करते हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मीडिया कर्मियों की जरूरत को समझते हुए प्रत्येक जिले में एक मीडिया सेंटर खोलने की घोषणा की थी। मीडिया सेंटर के शुभारंभ होने से मुख्यमंत्री की घोषणा आज फरीदाबाद में पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया था कि मीडिया कर्मियों को जिलास्तर पर अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इसी उद्देश्य से मीडिया सेंटर में पत्रकार व छायाकार बंधुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह मीडिया सेंटर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है तथा इसमें पत्रकार एक साथ बैठकर अपनी खबरों का संप्रेषण आसानी से कर सकेंगे। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के माध्यम से मीडिया कर्मियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मीडिया सेंटर को वातानुकूलित बनाया गया है। इसके अलावा इसमें कंप्यूटर, वाई-फाई इंटरनेट, प्रिंटर, केबल सुविधा सहित एल.ई.डी. टी.वी., इन्वर्टर, आर.ओ. सिस्टम, वाटर कूलर, सोफा सैट व ईजी कुर्सियों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। सरकार ने पत्रकारों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए मीडिया पालिसी बनाने के साथ-साथ पैंशन योजना, बीमा योजना सहित अनेक सुविधाएं प्रदान की हुई हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिला के सभी मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर के शुभारंभ की बधाई भी दी और कहा कि इसके शुभारंभ से मीडिया कर्मियों को अपना कार्य करने में आसानी होगी।

 इस अवसर पर आयुक्त डा. जी. अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, फरीदाबाद के उपमण्डल अधिकारी(ना.)सतबीर मान, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा जिला के पत्रकार एवं छायाकार सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

प्रोड्यूसर अमितांश की शॉर्ट फिल्म ‘ब्लाइंड डेट’ की शूटिंग हुई संपन्न

( विनोद वैष्णव )|आरना मोशन पिक्चर्स का एक और प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक कल गुरुग्राम में  संपन्न हुआ। प्रोड्यूसर अमितांश ने एक शॉर्ट फ़िल्म ‘ब्लाइंड डेट’ की शूटिंग कल गुरुग्राम के हैबिटैर बूटीक इन्न के परिसर में पूरी की। अमितांश की पहली फ़िल्म ‘दुल्ला भट्टी’ ने पिछले साल ज़बरदस्त धूम मचाई और भारत, अमरीका, कैनेडा और यूके में भी अपार सफलता हासिल की। पिछले साल फ़िल्म के सरदार सोही को नेगेटिव रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था और फ़िल्मफ़ेअर अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।इस शार्ट फ़िल्म ‘ब्लाइंड डेट‘ की शूटिंग कल गुरुग्राम के हैबिटैर बूटीक इन्न और उसके आस पास की लोकेशंस में पूरी की गई। शूटिंग लगातार दो दिन तक चली। इस फिल्म में आज की युवा पीढ़ी को बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। आज के ज़माने के लड़के लड़कियां कैसे एक दूसरे की ओर आकर्षित होकर बिना जान पहचान के भी कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस तरह अजनबी के साथ डेट पर जाने को ही ‘ब्लाइंड डेट’ कहा जाता है। ऐसी मुलाकात का मतलब बहुत साफ़ होता है दोनों लड़का और लड़की को इसमें कोई आपत्ति नहीं होती। फिल्म में ताज़ा चेहरों के साथ अमितांश ने एक नए किस्म का प्रयोग भी किया है, क्यूंकि फिल्म है ही आज की यू ट्यूब जनरेशन के लिए।अमितांश ने अभी फिल्म की लॉन्च की कोई तारीख़ तय नहीं की है पर इसे जल्द ही एक नए अंदाज़ में फरीदाबाद में ही लॉन्च किया जायेगा। अमितांश का कहना है – “मुझे पूरा भरोसा है के फिल्म सभी युवाओं को बेहद पसंद आएगी। सबसे अच्छी बात ये है के फिल्म में कॉमेडी है और आप इसे अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म यू ट्यूब पर ही उपलब्ध होगी। मैंने सभी नए चेहरों को मौका दिया है जिनमे से कुछ तो मेरे अपने शहर फरीदाबाद से ही हैं”। उन्होंने ये भी कहा के अभी फरीदाबाद में बहुत प्रतिभा है और यहाँ के कलाकारों को बहुत आगे जाना है।
फिल्म में अमितांश के अलावा काजल, समृद्धि और ध्रुव राज भाटिया भी दिखेंगे। फिल्म के निर्माता-निर्देशक अमितांश हैंं। फिल्म में एक गीत भी शामिल किया गया है।
Posted by: | Posted on: April 10, 2018

हरियाणा भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन का अपने निवास पर मुंह मीठा कर मुबारकबाद देते हुए गजेन्द्र भडाना लाला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होन ेके उपलक्ष्य में हरियाणा भाजपा प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन का आज फरीदाबाद आगमन पर सबसे पहले स्वागत भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र भडाना (लाला) ने लकड़पुर स्थित अपने निवास पर किया। डा. अनिल जैन का अपने निवास पर पहुंचने पर गजेन्द्र भडाना ने स्वयं अपने हाथो से उनको बर्फी खिलाकर मुंह मिठा करवाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा से उन्हें सबसे अधिक लगाव है। यहां का कार्यकर्ता मेहतनी, जुझारू व ईमानदार होने के साथ मिलनसार है। श्री जैन ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहे है और रहेंगे और हरियाणा प्रदेश में ओर अधिक विकास हो इसके लिए वह राज्यसभा में भी मांग उठायेंगे। इस अवसर पर गजेन्द्र भडाना ने डा. अनिल जैन को जो जिम्मेवारी मिली है वह उनकी मेहनत, कर्मठता व ईमानदारी का ही प्रतिफल है। उन्होने कहा कि भाजपा में मेहनती, ईमानदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदैव मान सम्मान मिलता है जिसका जीता जागता उदाहरण डा. अनिल जैन है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पार्टी के बताये हुए मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देेशों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी, चेयरमैन अजय गौड, सुरेन्द्र तेवतिया, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा नेता मनोज बालियान, ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन रघुवीर भडाना सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

दीपिका पादुकोण का पद्मावत लुक वीडिंग सीजन में हुआ हिट

(विनोद वैष्णव ) |अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म पद्मावत में अपने सौंदर्य से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था और उनके पद्मावत लुक ने दर्शकों के बीच खूब चर्चा भी बटोरी थी।अब सुनने में आ रहा है कि वेडिंग सीजन के मौके पर दीपिका का पद्मावत लुक काफी डिमांड में है और होने वाली दुल्हनिया अपनी शादी के दिन ठीक उसी तरह का लुक अपनाना चाहती है।फैशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की माने तो,”दीपिका के पद्मावत लुक की तरह हूबहू तैयार होने के लिए काफ़ी डिमांड आ रही है। दुल्हनों के बीच रानी हार के साथ पारंपरिक गोटा पट्टी की ड्रेस की डिमांड देखने मिल रही है, उसके अलावा चाँदबाली, मांग टिका, नथनी और हाथों की उंगलियों को कवर करते हुए हाथ फूल की भी फरमाइशें आ रही है। माथे पर बिंदी लगाना भी दीपिका के इसी लुक से प्रेरित है।”बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी प्रत्येक उपस्थिति के साथ ट्रेंड सेट करने के लिए जानी जाती है, चाहे वो उनके ऑन स्क्रीन किरदार की बात हो या फिर किसी इवेंट में उनकी उपस्थिति, दीपिका का स्टाइल हर बार सुर्खियों में बना रहता है।चाहे वो ओम शांति ओम से शांति की बात हो या फिर कॉकटेल से वेरोनिका, या ये जवानी है दीवानी की नैना या फिर प्यारी पीकू की, दीपिका के हर किरदार को दर्शकों द्वारा खूब सरहाया गया और पसंद किया गया है।
दीपिका की हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। दीपिका ने न केवल पद्मावती के रूप में अपनी एक मजबूत छवि पेश की है बल्कि उनके ऑनस्क्रीन लुक ने भी देश की महिलाओं को मोहित कर लिया है।
Posted by: | Posted on: April 10, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल सूर्या विहार सेक्टर 91 में नये सत्र के शुभारंभ अवसर पर उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर  सुमन बाला ने शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी, पार्षद गीता रैक्सवाल, अजय बैंसला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल द्वारा की गयी।
इस अवसर पर स्कूल की विभिन्न कक्षाओ के बच्चो ने सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने अपने अभिनय का जलवा ऐसा बिखेरा की उपस्थितजनो ने इस नाटक की खुल कर प्रशंसा की ओर कई लोगो की आंखो में इस नाटक को देखकर आंसू भी देखने को मिले। कार्यक्रम का शुभारंभ काजल ग्रुप कक्षा 9वीं ने गणेश वंदना करके की। उसके पश्चात जंगल बुक शोक गीता पटवाल ने प्रस्तुत किया, आवारा भंवरे सांग के साथ साथ आजा नचले, पंजाबी डांस पर भी बच्चो ने सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्कूल के उन सभी बच्चो को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी अपनी कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि  सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी ने भी बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमो की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल, अजय बैसला ने भी अपने सम्बोधन में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है को लेकर बच्चो के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये।
स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती मिथलेश सोम ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में जो बच्चे सम्मानित हुए उनमें कक्षा नर्सरी में प्रथम गरिमा, द्वितीय लवकेश, तृतीय रिशु, एलकेजी से प्रथम नफीसा व परी, द्वितीय नितिन, तृतीय मयंक व सूर्यश रहे। कक्षा यूकेजी से प्रथम लक्ष्या, द्वितीय तन्मय, अदित्या, प्रियंाशु व तृतीय वैभव कुमार गुप्ता रहे। कक्षा प्रथम ए में प्रथम अन्नया, द्वितीय शीतल व तृतीय महक को पुरस्कृत किया गया। कक्षा-1 बी में विवेक कुमार गुप्ता प्रथम, सिंकी द्वितीय व अभिनव तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि कक्षा-2ए में भुवेश प्रथम, अकिंत कुमार व हिमांशु द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें सम्मानित किया गया।
इसी तरह कक्षा- 2बी में अंश प्रथम, प्रिती द्वितीय व सौर्या अवाना तृतीय स्थान पर रही। कक्षा- 3 ए में शीलू प्रथम, प्रिया द्वितीय व आंकाक्षा तृतीय स्थान पर रहकर पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा-3 बी में खुशी प्रथम, उन्न्ती व आरती द्वितीय, व अदिती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 ए में ज्योति कुमार प्रथम, अन्नु राय द्वितीय, व राखी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा-4 बी में दीक्षा प्रथम, ज्योती नेगी द्वितीय व विपिन कुमार ने तृतीय रहे। कक्षा-5 ए मुस्कार पाल प्रथम, रविन्द्र सिंह द्वितीय , तृप्ति व आलोक दूबे तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा-5 बी में आयूश शर्मा प्रथम, रिशू कुमारी द्वितीय व नेहा बिष्ठ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-6 ए में तन्नु ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय व अंजलि रावत ने कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा- 6बी में अंजलि ने प्रथम,प्रथा चौहान ने द्वितीय व दीक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रीमती मिथलेश सोम ने बताया कि कक्षा-7ए में संजु ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 बी में दीपांशी व सर्फाज ने प्रथम, अमीषा ने द्वितीय व खुशी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-8ए में आरती ने प्रथम, वंशिका, हीरानंद व आशीष झा ने द्वितीय व तेजस्वनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना एवं अपने अभिभावको का नाम रोशन किया।
उन्होने बताया कि 8बी में नीलू ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय व विनिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 9ए मेें राहुल सिंह ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय व शिखा व विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9बी में स्वाती पाण्डेय ने प्रथम, संजीव मौर्या ने द्वितीय व अनामिका दास ने तूतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में रेखा ने प्रथम, त्रिपुति ने द्वितीय व काजल राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय बच्चो को मुख्य अतिथि महापौर  सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर  देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी, पार्षद गीता रैक्सवाल व अजय बैंसला ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश रैक्सवाल ने सभी अतिथियो का आभार जताया और कहा कि शिक्षा के महत्व को सभी ने समझना चाहिए और बेटा हो या बेटी सभी को शिक्षित करने का प्रण करना चाहिए।