Monday, April 23rd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 23, 2018

बी.एन.शिक्षण संस्थान में आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। गढ़वाल सभा द्वारा संचालित बी .एन. पब्लिक स्कूल की प्रमुख शाखा के प्रांगण में ‘पृथ्वी बचाओ व जल बचाओ’ को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या  बी के यादव तथा समस्त अध्यापकों के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर गढवाल सभा के अध्यक्ष श्री देव सिंह गुंसाई, महासचिव सुरेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष एम एस असवाल, कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि, राजू रावत, महिन्द्र बिष्ठ, सहित दिग्विजय सिंह रणावत मु�य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने बच्चो का उत्साह बढाया। इस अवसर पर अध्यक्ष  देव सिंह गुंसाई ने कहा कि बी.एन.शिक्षण संस्थान बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है और उनकी सभी शिक्षण संस्थाओ में बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य तरह की गतिविधियों का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया जाता है ताकि स्कूल से जाने वाले छात्र-छात्राएं हर मुकाम पर कामयाब बन सके।
प्रधानाचार्या  बी.के.यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी बच्चों ने जल एवं पृथ्वी के बिना जीवन संभव नही है का संदेश दिया और अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांचवी कक्षा की कोमल सिंह, आठवी की मनोरमा व दसवी के दिपंाशु ने प्रथम स्थान व बारहवी कक्षा की दिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान पर चौथी कक्षा की यांशिका, सातवी की रिफत, नौकव की स्नेहा आहूजा तथा 11वीं की प्रेरणा नासवा रही। उन्होंने बताया कि इसी तरह तृतीय स्थान पर चौथी कक्षा की भूमि, सातवी कक्षा की खुशी सिंह, नौवी कक्षा की चरणजीत कौर तथा बाहरवी कक्षा की जागृति रही। तीसरी कक्षा की जैनप सैफी औरे दूसरी कक्षा की दीपिका कुमारी को अध्यक्ष श्री देव सिंह गुंसाई, दिग्विजय सिंह राणावत द्वारा सांत्वना पुरस्कार से स�मानित किया गया। यह प्रतियेागिता चित्रकला अध्यापिका कल्पना सिंह के सहयोग से स�पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. बी के यादव ने सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी।

Posted by: | Posted on: April 23, 2018

डेढ करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाने पर लोगों ने जताया देवेन्द्र चौधरी का आभार

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी व वार्ड-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना ने ईस्माइलपुर चौक से एनटीपीसी कालोनी तक बनने वाले लगभग डेढ करोड़ रूपये के नाले के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभांरभ किया। शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी का वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना व कालोनी के अन्य गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द चौधरी ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से विकास कार्यो का अंबार लगा हुआ है। उन्होनेें कहा कि डेढ करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह नाला ईस्माइलपुर चौके से शुरू होकर एनटीपीसी कालोनी में बने नाले में जाकर गिरेगा। उन्होनें कहा कि इस नाले के बन जाने से ईस्माइलपुर गांव,दीपावली इन्कलेव,पंचशील कालोनी भाग-1 व 2,शिवम कालोनी,शिव कालोनी,बसंतपुर कालोनी में रहने वाले लोगों को सीधा सीधा फायदा मिलेगा। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मु�यमंत्री मनोहरलाल खटट्र ने फरीदबाद की जनता की हर मांग को पूरा किया है जिसका जीता जागता उदाहरण नहर पर बनाए गए पुल है जिससे नहर के इस पार और दूसरी तरफ के लोगों का जो समय पहले जाम में नष्ट होता था वो अब नहीं होता। उन्होनेें कहा कि कभी इस नहर पर बने एकमात्र पल्ला पुल से गुजरने के लिए लोगों के पसीने छूट जाते थे जिससे समय और पैसे दोनो की बर्बादी होती थी लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के मंत्री बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने मु�यमंत्री के समक्ष पुलों की मांग रखी थी जिसे मु�यमंत्री ने एक ही झटके में पुलों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है यहां जिस विकास कार्य की घोषणा की समझो काम हो गया। इस अवसर पर पार्षद मुनेश भड़ाना ने कहा कि वह लोगों की तरफ से माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से आभार प्रकट करती है जिन्होनें लोगों की दुख तकलीफों का ध्यान रखते हुए इस विकास कार्य को शुरू करवाया। उन्होनें कहा कि में जनता की तरफ से आश्वासन देती हूं कि हमेशा हम कन्धे से कन्धा मिलाकर आपके साथ खड़े रहेगें और जब �ाी जरूरत होगी पूरा 25 वार्ड आपकी तन,मन और धन से सेवा करने के लिए तैयार खड़ा रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना,हंसराज रात,दिलीप प्रधान,फूलारा जी,तारिक अली,सुरजीत रावत,रामकुमार भड़ाना,बी.डी प्रधान जी,आदित्य कुमार नवीन,जितेन्द्र भाटी,प्रंशात,हन्नी प्रधान,देवेन्द्र,श्याम भाई,मनोज दूबे सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

देवेन्द्र चौधरी
वरिष्ठ उपमहापौर
नगर निगम फरीदाबाद

Posted by: | Posted on: April 23, 2018

एस्पायर ग्रुप ऑफ बिल्र्डस(हैमिल्टन हाईटस) से दुखी फ्लैट वालों ने दिया पुलिस आयुक्त को ज्ञापन

( विनोद वैष्णव )|पिछले कई महीनों से एस्पायर ग्रुप ऑफ बिल्र्डस(हैमिल्टन हाईटस) से दुखी फ्लैट वालों के सब्र का बांध आज टूट गया और आज आरडब्लूए हैमिल्टन हाईटस ने समाजसेवी गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लों को ज्ञापन सौंपा। हैमिल्टन हाईटस के निवासियों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि हम लोग हैमिल्टन हाईटस सेक्टर-37 के निवासी है हमें करीब 2013-14 में यहां पोजीशन मिल गई थी। जब हमने यह �लैट खरीदे थे तो बिल्र्डर ने हमे पॉवर बैकअप सहित कई और सुविधाएं देने का वायदा एक एग्रीमंट के रूप में किया जिसमें पॉवर बैकअप के नाम पर प्रत्येक �लैट मालिक से 2 से 3 लाख रूपये तक वसूले गए जिसका मासिक बिल हमसे आज तक वसूला जा रहा है। उन्होनें बताया कि बिल्र्डर अपनी शर्त पर कतई खरा नहीं उतरा जब हमने उससे इस बारे में बात की तो उसने हमारा पावर कट कर दिया तथा बांऊसरों को बुलाकर हमें डराने धमकाने लगा। जब हमने इसकी शिकायत पुलिस में की तो उसने कुछ समय तक सुविधाएं दी लेकिन कुछ ही महानों बाद फिर से वहीं परेशानियां हमें पेश आने लगी। बिल्डिंग में पावर कट से इस गर्मी मेें छोटे छोटे बच्चों और वहां रहने वाले अन्य लोगों का बहुत बुरा हाल है। सभी ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि बिल्र्डर के खिलाफ स�त से स�त कारवाई की जाए और हमे पावर बेकअप दिलवाया जाए। पुलिस आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और यदि इसमें कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। इस मौके पर स्र्पश गेरा,पी.के सिंह,वी.एन अग्रवाल,विश्वजीत मुखर्जी,राकेश पांडे,एम.एस अरोड़ा,भूपेन्द्र चानना,अंशु रस्तोगी,अमित बंसल,एस.के गुप्ता आदि उपस्थित थे
गोल्डी बरेजा(तरूण) समाजसेवी

Posted by: | Posted on: April 23, 2018

केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है । जिसमें आम जन की सहभागिता होना बेहद जरूरी है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर 12 लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में रेलवे ओवरब्रिज सोहना बल्लभगढ़ रोड तथा शाहपुर रोड के संबंध में विभागीय अधिकारियों सहित संबंधित क्षेत्रों के किसानों के साथ बैठक को सम्बोदित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने के लिए  दृढ़ता से प्रयासरत है ओर इस कड़ी में करोड़ो रुपये की परियोजना जिसमे रेलवे ओवर ब्रिज सोहना बल्लबगढ़ रोड़ व शाजहाँपुर रोड़ जैसी परियोजनाओं को शुरू किया जाना है। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के किसानों द्वारा अपना पक्ष रखने जाने पर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इस संबंध में बनाई गई विशेष कमेटी के अंतर्गत मौको पर मुआयना कर इस सम्बंध में सरकार की हिदायतों ओर किसानो के हितों को ध्यान में रखकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट बना कर  प्रस्तुत करें ताकि परियोजनाओं को जनहित में जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बैठक मे पहुँचने पर आभार प्रकट कर आश्वासन दिया कि जनहित की उक्त दोनों परियोजनाओं को सरकार के कुशल मार्गदर्शन मे शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर अत्तिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एडीएम सतबीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी ,एक्सीयन हुड्डा सहित अनेको विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 23, 2018

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक सीमा त्रिखा ने की नुक्कड सभाएं

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आगामी 28 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर का बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर आज बढखल क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों, गांवों का दौरा कर लोगों को मु�यमंत्री के भव्य स्वागत करने की अपील की। इस अवसर पर  सीमा त्रिखा ने विभिन्न कालेानियों में नुक्कड़ सभाओ को स�बोधित करते हुए कहाकि हरियाणा के विकास पुरूष मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां हरियाणा प्रदेश को विकास से सराबोर किया हुआ है वही बढखल क्षेत्र के लिए भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी जो जो मैने उनसे इस क्षेत्र की जनता के लिए मांगा उन्होंने तुरत प्रभाव से दिया जिसके लिए यह क्षेत्र सदैव उनका आभारी रहेगा।
सभाओ को स�बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि 7 जून को बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में मु�यमंत्री की विशाल रैली में मु�यमंत्री ने मेरे द्वारा क्षेत्र के लिए रखी सभी मांगों को पूरा किया है जिसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मु�यमंत्री एवं सांसद  कृष्णपाल गूर्जर ने भी सदैव मेरे द्वारा रखी जनता की सभी मांगों को प्राथमिकता दी और उन्हें पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में  मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बिजली, सडक, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को 24 घण्टे मिल रही है।
उन्होंने कहाकि केन्द्र व राज्य सरकार जो विकास के कार्य कर रही है उसके लिए वह उनकी धन्यवादी है। उन्होंने जनता से अपील कि है कि आगामी 28 अप्रैल को मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो ममें अधिक से अधिक सं�या में पहुंचकर उनका अभिवादन करें।