Thursday, March 28th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 28, 2019

गंभीरा पब्लिक स्कूल में हुआ इंट्रोडक्शन मीट का आयोजन इंट्रोडक्शन मीट में बच्चों ने पेश किए सांस्कृति कार्यक्रम

फरीदाबादफरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गंभीरा पब्लिक स्कूल मेें आयोजित हुए इंट्रोडक्शन मीट में बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् सुजीत दास और शीतल पॉल मौजूद रही। शिक्षाविद् सुजीत दास ने कहा कि पढ़ाई का अर्थ केवल किताबों तक सीमित नहीं रह गया है। आधुनिक युग में अपने बच्चों को किताबी पढ़ाई से बाहर भी लाना होगा। ताकि वह बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी अलग पहचान बना सके। शीतल पाल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों पर किसी भी तरह का दवाब नहीं बनाना चाहिए। वह जिस दिशा मेंं जाना चाहते हैं, उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। तभी बच्चे सही मायनों में अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर सकेंगे। इस दौरान योगाचार्य सीआर डागर और मिस्टर रोनाल्ड भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को स्कूल के चेयरमैन चतर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप चौधरी एवं स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने भी संबोधित किया ।