Wednesday, April 17th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 17, 2019

2014 की तर्ज पर 2019 में भी देश में बहुमत से बनेगी मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वर्षाे के शासनकाल में देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने इस देश को केवल दोनों हाथों से लूटा परंतु मोदी सरकार ने इस देश और यहां के लोगों को अपना परिवार समझते हुए उसे आर्थिक, सामाजिक स्तर पर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी व देश समर्पण भावना का ही परिणाम है कि आज सभी भ्रष्टाचार व देशद्रोही एक दूसरे के गठबंधन करके भारत की एकता व अखंडता पर चोट पहुंचाने का काम कर रहे है परंतु देश की जनता अब ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएगी और 2014 की तर्ज पर 2019 में फिर से देश में कमल खिलाएगी। गुर्जर बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरपुर सैद, नया सिडौला, पुराना सिडौला, अमीपुर, कबूलपुर, चीरसी आदि मेंं चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में मौजिज लोगों ने भाजपा उम्मीदवार गुर्जर का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें दोबारा संसद भेजने का विश्वास दिलाया। सभाओं को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, जो देश कभी भारत को आंखें दिखाते थे, आज मोदी के सामने नजरों झुकाते है और उन्हें अपने देश में बुलाकर उनकी काबलियत का जमकर गुणगान करते है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले ने पूरे देश को जो जख्म दिया, उससे हर भारतीय आहत था परंतु प्रधानमंत्री मोदी चुप नहीं बैठे और इस घटना के 12वें दिन ही पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर बड़ी कार्यवाही करके पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद नहीं सहेगा, बल्कि आतंकवाद का खात्मा करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश व राष्ट्र की एकता व अखंडता का चुनाव है इसलिए इस चुनाव में आप लोग पुन: मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें और 12 मई को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके अपना दायित्व निभाएं। इस दौरान सभाओं में लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, सौराज सिंह, वेदपाल फौजी, मास्टर हरि सिंह नेहरा, जयवीर अधाना, कर्ण सिंह, जगबीर अधाना, अजीत सरपंच,रघुबीर, दिनेश भाटी, चौधरी धर्मसिंह, सतपाल भाटी, वेद भाटी, राजेंद्र खारी, बेगराज सरपंच, सूबे सरपंच, विनोद शर्मा, भूपेंद्र यादव, मनीष यादव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 17, 2019

Cambridge MONTESSORI, Pre School-Day Care-Mindlab” की शुरुआत हुई है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|आजकल के बदलते परिवेश में हर परिवार अपने बच्चो की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है. शिक्षा को लेकर सभी स्कूल एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे है. इस दौड़ में स्कूल में बच्चो को मिल रही शिक्षा, माहौल और सुरक्षा का स्तर भी बच्चो के भविष्य की राह को तय करता है. कई बार माँ-बाप का स्कूल का चयन बच्चों के जीवन पर गलत असर डाल जाता है. इसी के चलते आज सभी माँ बाप चाहते है कि उनके बच्चे का दाखिला एक अच्छे स्कूल में हो. इतना ही नही माँ-बाप की चिंता और भी बढ़ जाती है जब बच्चा काफी छोटा होता है. परिवार के लोगों के में कई सवाल उमड़ लगते है “बच्चो को स्कूल का माहौल पसंद आएगा या नहीं, उनका नौनिहाल स्कूल में सुरक्षित होगा या नहीं, बच्चे ने कुछ खाया होगा या नहीं”. ऐसे ही कई सवालों के समाधान के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 88 में “Cambridge MONTESSORI, Pre School-Day Care-Mindlab” की शुरुआत हुई है. जिसमे आपके नौनिहाल को बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षा की गारंटी दी जा रही है.स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी का कहना है कि स्कूल में एक से छह साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा के अलग अलग स्तर बनाये गए है. उनका कहना है कि आजकल अधिकतर माँ बाप नौकरी पेशे से जुड़े है उनके पास बच्चो के लिए समय कम होता है. सभी माँ बाप चाहते है कि बच्चो को पढ़ाई के साथ घर जैसा माहौल मिले और इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल में Day Care की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमे छोटे बच्चो के के आराम करने की सुविधा, खाने-पीने और खेलने की सभी चीजें दी जाएंगी. बच्चे को यह महसूस नहीं होगा के वह स्कूल में है या अपने घर पर. स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी के मुताबिक स्कूल का स्टाफ पूरी तरह प्रशिक्षित और निपुण है. जिससे हर माँ बाप को महसूस होगा कि उनका बच्चा सुरक्षित हाथो में है.साथ ही उनका कहना है कि स्कूल की तरफ से सभी बच्चो के लिए निशुल्क Summer Camp का आयोजन किया जा रहा है. यह camp 22 मई-4 जून तक चलेगा. जिसका समय सुबह दस बजे से दोपहर के एक बजे तक होगा. साथ ही उनका कहना है कि इस summer camp में बच्चों के लिए काफी activity करायी जाएंगी. इस कैंप के माध्यम से बच्चा काफी कुछ सीखेगा.इतना ही नहीं स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी ने बताया है कि बच्चा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरा स्कूल, क्लास रूम, प्ले ग्राउंड में CCTV कमरे की निगरानी में रखा गया है. जिसकी लाइव तस्वीर और वीडियो के साथ हम सभी माँ बाप को जोड़ेंगे. जिसके तहत उनका बच्चा क्या कर रहा है, क्या खा रहा है, किसके साथ खेल रहा, किस टीचर के साथ है सबकुछ अपने फ़ोन के जरिये लाइव दे सकेंगे. इसके इलावा सभी माँ बाप को एक ऍप्स दिया जायेगा जिसके माध्यम से अगर किसी बच्चे के माँ बाप लाइव वीडियो नहीं देख पाते है तो वह उस ऍप्स के माध्यम से पूरे दिन की अपने बच्चे की activity को देख सकेंगे.स्कूल कोर्डिनेटर के मुताबिक बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमे सभी कैब में GPS सिस्टम लगा होगा, इसके जरिये स्कूल में बच्चे के पहुंचने से लेकर घर जाने तक रोज़ाना पूरी जानकारी माँ बाप को मिलती रहेगी. साथ ही स्कूल में ही बच्चों के खाने-पीने की सुविधा भी दी रही है

Posted by: | Posted on: April 17, 2019

देश की अच्छाई के लिए है 2019 को चुनाव : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि 2014 का चुनाव बेईमानों को सबक सिखाने के लिए था और 2019 का चुनाव देश की अच्छाई के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर जो नकेल कसने का काम किया है, यह उसी का परिणाम है कि आज देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है परंतु विपक्षी दल देश की उन्नति में बाधक बन रहे है परंतु जनता उन्हें वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। गुर्जर मंगलवार को अपने चुनावी अभियान के तहत गांव बुढैना, बड़ौली, प्रहलादपुर, मिर्जापुर, फज्जूपुर, भतौला, सदपुरा, फत्तूपुरा, जसाना सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने केंद्रीय राज्यमंत्री का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह वायदे नहीं विकास करवाने में भरोसा रखते है। 2009 से 2014 तक फरीदाबाद क्षेत्र की क्या हालत थी और आज पांच सालों में इस क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। सडक़ों को बेहतर बनाया गया है और दूसरे जिलों व प्रदेशों से बेहतर कनेक्विटी की गई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से ग्रुरुगाम मेट्रो परियेाजना को लेकर जब वह मुख्यमंत्री से मिले थे तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कैसे पूरा होगा तो उन्होंने मुख्यमंत्री को स्पष्ट किया कि वह इसे पास करें, दिल्ली से इस परियोजना को वह मंजूरी दिलाएंगे और आज फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है और एक अप्रैल, 2021 को लोग मेट्रो से गुरुग्राम तक सफर करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास सही मायनों में भाजपा सरकार ने किया है और यह लोग भली भांति जानते भी है। गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है लोगों को रोजगार, बिजली, पानी सडक़ें जैसे मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह विकास के इस दौर को जारी रखना चाहते है तो 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अजयबीर सरपंच, नेत्रपाल, केशव, तारा, सुभाष जेलदार, मनोज सरपंच, दयाराम नागर, कुलदीप सरपंच, भरत सिंह, विनोद चौधरी चेयरमैन, सुमेश चंदीला, कप्तान, चाचा भरता, बाबू, श्याम सरपंच, शील चंदीला, मनोज वशिष्ठ, महीपाल आर्य, उधम आर्य, बंसा, राजबीर, केसी सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।