Tuesday, August 20th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 20, 2019

जन आशिर्वाद यात्रा से हरियाणा मे आयेगी भाजपा की सुनामी :- प टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा मे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व मे चलाई जा रही जन आशिर्वाद यात्रा से प्रदेश मे चल रही भाजपा की आंधी सुनामी तुफ़ान का रूप धारण करेगी जिससे अबकी बार 75 नही 80 पार का नारा साक्षात रूप धारण करेगा ये बातें विधायक प टेकचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर 28 अगस्त प्रथला क्षेत्र मे यात्रा आगमन के स्वागत हेतू क्षेत्र के मौजीज लोगो से कार्यक्रम निर्धारित करते हुए बताया की हमारे कार्यालय के सामने विशाल मैदान मे यात्रा का भरपूर स्वागत किया जायेगा | उपस्थित सरपंचो व मौजीज सरदारी ने आश्वासन दिया कि यात्रा के स्वागत के लिए गाँवो से सरदारी भारी मात्रा सरदारी ढोल नगाडो के साथ विधायक कार्यालय पहुंच कर कार्यक्रम को विशाल रूप देगे! | उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा की आप लोगो द्वारा रखी माँगे जब जब मैने मुख्यमंत्री जी के सामने रखी उन्होने एक कलम से पास कर राशी उपलब्ध कराई तो अब हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है की यात्रा के सवागत मे शामिल होकर मुख्यमंत्री जी का अभार प्रकट करे | इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, युवा भाजपा नेता दिनेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, भुपेन्द्र हुड्डा चेयरमैन, बिजेन्द्र शर्मा वाईस चेयरमैन, हरीचन्द कपासिया सरपंच, देवा तँवर सरपंच, गुरुदत सरपंच, प्रहलाद कालीरमण सरपंच, निशान्त हुड्डा सरपंच, ओमबीर चेयरमैन, योगेश शर्मा सरपंच, निशार खान सरपंच, धर्मवीर सरपंच, अखतर हुसैन सरपंच, रहीस खान सरपंच, पप्पु सरपंच मोहना, सतबीर तेवतिया सरपंच, सचिन सरपंच, एडवोकेट कृपाल रावत, सतबीर सरपंच सहराला, विक्रम सरपंच, रमेश कौशिक सरपंच, नरेश धनकड सरपंच, सुभाष सरपंच जवा, रमेश सरपंच, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया । इस दिन QRG अस्पताल तथा एलायन्स क्लब सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया । यह पूरी तरह नि%शुल्क था । इस कैंप में ई सी जी , जनरल फिजिसियन , बाल रोग विशेषज्ञ , दन्त रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। कैंप के द्वारा मोतियाबिंद का लैंस वाला ऑपरेशन मुफ्त में करवाया जाता है । ‘रक्त दान महादान ‘ की भावना को चरितार्थ करते हुए रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया ।इसमें भारी मात्रा में सफलता प्राप्त हुई । जिसमे सत्तर यूनिट रक्त दान हुआ । इसके साथ ही दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं व्हीलचेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई । स्व बाबूजी के ध्येय ‘सर्वत्र हरियाली’ को मूर्त रूप देने के लिए ‘तरु भेंट ‘ का भी आयोजन किया गया एवं लगभग पंद्रह सौ पौधों का निशुल्क वितरण किया गया ।विधालय यह आयोजन प्रतिवर्ष करता है और ‘मानवता की सेवा ‘ वाली अपनी भावना को आज के परिप्रेक्ष्य में सिद्ध करने का प्रयास करता है ।विधालय अपने विद्यार्थियों में मानवीय गुणों के रोपण का सतत~ प्रयास करता रहता है और समय – समय पर ऐसे सामाजिक कार्यो का आयोजन कर उन्हें सिद्ध भी करता रहता है | विद्यार्थियों में ऐसे उच्च मानवीय गुणों के रोपण में चैयरमेन श्री विनोद सचदेवा , मैनेजर गीता सचदेवा के साथ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य प्रेम सागर , के के भटट के साथ प्रधानाचार्या ममता सिंह की महती भूमिका है ।

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल,फ़िल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा मोरारजी रहे मुख्य आकर्षण | हरियाणा के पृथला ग्राम में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बूढ़ी तीज के पर्व पर ऐतिहासिक दंगल एवं भण्डारे का भव्य आयोजन भाई राकेश तँवर पृथला और ग्रामवासियों द्वारा किया गया।इस दंगल में 10 साल के बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए और 2 लाख रुपए की इनामी राशि की कुश्ती हुई, जिसे हजारों की सख्यां में दर्शकों ने देखा।पृथला में होने वाले इस ऐतिहासिक दंगल में प्रतिवर्ष हजारों लोग एक साथ दर्शक बनकर बैठते हैं और कुश्ती के लिए अपने बच्चों को लेकर आते हैं। देश में एक तरफ जहाँ क्रिकेट का खुमार है वहीं पृथला जैसे ग्रामीण क्षेत्र से इतना बड़ा उदाहरण निकलना हरियाणा के युवाओं के लिए आशा की किरण है।भारतीय खेलों में कुश्ती को जीवंत रखने की जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं ने उठा रखी है – ये कथन इस दंगल में उपस्थित मुख्यातिथि महिला कांग्रेस महासचिव नगमा मोरारजी ने कहे।वही दूसरी तरफ दशकों तक फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले महान अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो युवाओं में कुश्ती के लिए इतना जोश देखकर बहुत खुश हुए और तुरंत ही पृथला में दुबारा आने का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया।सदियों से चले आ रहे इस ऐतिहासिक दंगल को आयोजित करने वाले राकेश तँवर पिछले 18 सालों से कुश्ती को हरियाणा की मुख्य धारा से जोड़े रखने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश तँवर पृथला का कहना है कि “हम तब तक सुरक्षित हैं जब तक हमारी संस्कृति सुरक्षित है. इसलिए हमें सबसे पहले अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने की कोशिशे करनी चाहिए, और इसी कोशिश का परिणाम है ये ऐतिहासिक दंगल. तँवर ने ये भी कहा कि वो पृथला क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट अकादमी खोलने के लिए प्रयासरत हैं। इस आयोजन से लगातार पृथला का नाम आज कल कुश्ती के दंगल और लाखों के इनाम के लिए जाना जा रहा है। ऐसे दंगलों की आयोजनों से हरियाणा में कुश्ती के भविष्य को नई उम्मीद की तरह देखा जा सकता है।पहला इनाम दो लाख भारत केसरी निशांत ठाकुर और हरकेश तंवर के बीच बराबरी पर दोनों पहलवानों को एक एक लाख रूपये।दूसरी कुश्ती एक लाख रुपये की भारत केसरी युधिष्ठिर और भारत केसरी बिरजु के बीच बराबरी पर।दोनो पहलवानों को पचास पचास हज़ार रुपये । तीसरी कुश्ती 51 हज़ार रुपये की हरिओम चंदावली ने हरिओम ट्रेक्टर से जीती

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

आधुनिक भारत के निर्माता थे स्व. राजीव गांधी : अशोक तंवर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनका बड़ा योगदान था, जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संकल्प लेना होगा, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तंवर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर ओल्ड फरीदाबाद में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, डा. राधा नरुला, प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रवेश मेहता, कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, मनोज अग्रवाल, डा. एस.एल. शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, बलजीत कौशिक, गजेंद्र सिंह, रेनू चौहान, राजन ओझा, डा. धर्मदेव आर्य, अहसान कुरैशी, मधु सिंह, अनीशपाल, अशोक रावल, जितेंद्र चंदेलिया, सनीता, डा. सौरभ शर्मा मौजूद थे। अशोक तंवर ने कहा कि राजीव गांधी जी का 75वां जन्मदिन पूरे साल मनाया जाएगा और इसी कड़ी में 22 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने यहां के कांग्रेसियों को निमंत्रण दिया है। तंवर ने कहा कि आज समय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा का नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ व्यक्तिगत स्वार्थाे को त्यागकर आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी इसलिए हमें सत्ता के पीछे भागने के बजाए देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना होगा। भूपेंद्र हुड्डा के पार्टी बनाने के सवाल पर तंवर ने स्पष्ट कहा कि वह कांग्रेस में है और कांग्रेस में रहेंगे और जो लोग कांग्रेस से चले गए है वह भी जल्द कांग्रेस में आ जाएंगे। तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और उसके बाद सही मायनों में प्रदेश का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस के वयोवृद्ध कार्यकर्ता सरदार हरजीत सिंह सेवक को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सुंदर लाल चुघ, अजय डींग, महेश जैन, गीता सैनी, लौहान खंदावली, श्याम लाल शर्मा, धर्मपाल चहल, आर.डी. वर्मा, हरजीत सिंह सेवक, संजय सोलंकी, सोमपाल सिंह, केसी शर्मा, विमल मलिक, गुलविंद्र मेहता, राजकुमार आर्य, डा. सुनील कुमार, मेहरचंद, कलवा प्रधान, सरदार सुरेंद्र सिंह, इकराम, डा. अशोक नारायण, निरंजन सरपंच, ओवैसी चौधरी, अनिल कुमार, डा. गौतम, प्रताप शर्मा, डी.एल शर्मा, सुरेंद्र अरोडा, बलंविंद सिंह, धर्मबीर मुजेसर, मालवती, अशोक खरेजा व देवसिंह सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।