September, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 16, 2019

संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |देश में सबसे सस्ती बिजली और पानी दिल्ली सरकार दे रही है। भरष्टाचार,गुंडागर्दी बंद और शहीदों को एक करोड़ रूपये की सहायता दे रही है केजरीवाल सरकार ये कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का। वो रविवार को एनआईटी 86 विधानसभा में संतोष यादव द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है। इस में सभी का सम्मान है और हमारी पार्टी जिस तरह से दिल्ली में पूर्वांचलियों को साथ लेकर चल रही है उसी तरह फरीदाबाद में भी सभी को साथ लेकर चलेगी। पूर्वांचल वासियों को सरकार में पूरी हिस्सेदारी देना चाहती है। आज तक अन्य पार्टियाँ पूर्वांचल के लोगों का वोट तो लेती रही है लेकिन जब टिकट देने की बात आती है, तो चुप्पी साध लेती हैं हमारी पार्टी पूर्वांचलियों को पूरा सम्मान देगी और टिकट भी दे रही है।
इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी है चाहे कोई भी बोली भाषा बोलते हों, सभी को पूरे देश में सम्मान से जीने वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप लोग दिल्ली के नजदीक रहते हैं आप के रिश्तेदार और जान पहचान वाले जो लोग दिल्ली में रहते हैं वो उनसे पूछ सकते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीब आदमी के लिए कितना काम कर रही है। पहले सत्ता बदलती थी, व्यवस्था नहीं। लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सराकर बनी हैं सत्ता के साथ व्यवस्था भी पूरी तरह से बदल गई है। आज दिल्ली में हर आदमी को स्वास्थय की बेहतर सुविधा और बच्चों को प्राईवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में शिक्षा मिल रही है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि फरीदाबाद को पहले कांग्रेसियों ने लूटा और अब भाजपा वाले लूट रहे हैं। यहाँ पर केवल सत्ता बदली है व्यवस्था नहीं। इन दोनों ही पार्टियों ने गरीब आदमी के लिए कोई काम नहीं किया। सरकारी स्कूल की ऐसी हालत कर दी है वहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल नहीं रही है और बड़े प्राईवेट स्कूल में गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते है। इस का सबसे बड़ा असर गरीब आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा पर पड़ता है ख़राब गुणवत्ता की शिक्षा के चलते गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं मिल पाता है। एक षड्यंत्र के तहत सरकार गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने से रोक रही है। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बदला और सस्ती शिक्षा और अच्छी शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चे जा सकें इसके लिए केजरीवाल सरकार उन्हें कोचिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं।
फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में कहीं पर बिल्डिंग नहीं तो कहीं पर पूरे अध्यापक नहीं है सभी सरकारी स्कूल में बिजली पानी और बैठने के लिए अच्छी सुविधा तो दूर की बात है। इस मामले पर गौर दिया जाए तो लगता है कि सरकार गरीब और ग्रामीण आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा को अप्रत्यक्ष रूप से रोकती हुई दिखाई देती है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पताल की हालत है पहले तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं, डॉक्टर मिल जाए तो दवाई नहीं मिलती। अस्पताल में बदबू का डेरा रहता है और यदि कोई व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुँच जाए, तो बीमारी से मरे या न मरे प्राइवेट अस्पताल का बिल देख कर जरूर मर जाएगा। एक व्यक्ति का इलाज कराने में पूरे परिवार की जमा पूंजी खत्म हो जाती है।हमारी सरकार सत्ता नहीं हरियाणा में पूरी वेवस्था परिवर्तन कर के रहेगी इस मौके पर रामावतार यादव,भारत मिश्रा, राजकुमार, भीम यादव, फुलमहेश, महेश पंडित,नवीन सलमानी,मुन्ना शर्मा,वीरसेन,सुग्रीव यादव,रघुवीर दयाल,मनोज पांडे,अशोक,रामबीर दुबे,महेश सनी,रामकुमार, सबिता देवी,गुड्डी बघेल,किरण,संगीत,मधु शर्मा,जेपी यादव,राणा यादव, रामआसरे, जगदीश,विवेक गुप्ता,मनोज कोली,योगेश कोली, संजय कुमार,रत्नेश कुमार,ओपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 16, 2019

बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहली टिकट की घोषणा कर दी है। बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी है। इस की घोषणा सोमवार को बसपा के हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह ने फरीदाबाद में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस कर के दी।

साथ ही प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेश ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कर्दम को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से निकालने की भी जानकारी भी दी। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा 2014 में बसपा के उम्मीदवार पंडित टेकचंद शर्मा जीते थे। लेकिन चुनाव जितने के साथ ही उन्होंने बसपा पार्टी के निर्देशों को कभी-भी नहीं माना और भाजपा के लिए काम करते रहे। कुछ समय पहले टेकचंद शर्मा ने बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बसपा पार्टी ने फिर से इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें उम्मीद है की इस बार फिर से ये सीट बसपा पार्टी ही जीतेगी। इस मौके पर पार्टी का प्रत्यशी घोषित किए जाने पर सुरेन्द्र वशिष्ट ने बसपा सुप्रीमों मायावती, हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह हरियाणा सहित तीन राज्यों के प्रभारी डॉक्टर मेघराज , प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार वक्त करते हुए कहा कि वो पार्टी के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं और आगे भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा के सभी गावों का दौरा वे कर चुके हैं। यहाँ के लोगों के दुःख और दर्द से भली-भांति परिचित हैं उनकी विधानसभा में सरकारी स्कूल की हालत सबसे ज्यादा ख़राब है। कई स्कूल में तो ताले लगे हुए हैं किसी भी स्कूल में अध्यापक पूरे नहीं हैं। पृथला विधानसभा में शिक्षा की दशा सबसे अधिक ख़राब है इसी तरह स्वस्थ सेवा भी पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिन गावों में रेलवे फाटक बने हुए वहां पर अंडर पास बनवाएंगे और सभी को साथ लेकर सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाये की तर्ज पर काम करेंगे। इस मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष कमलदत्त गौतम ,मनोज चौधरी , एडोकेट नरेन्द्र सिंह , डॉक्टर महेश कुमार , तैयब हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )। गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर तमाम भक्तों का जमावड़ा लगा था और सभी भक्तों ने भगवान गणेश की वंदना और आरती की।

गीता भवन मंदिर दरियागंज के अध्यक्ष डॉ.प्रेम अग्रवाल ने कहा कि गणेश महोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष इस मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है। गीता भवन मंदिर दरियागंज के महामंत्री व सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि गणेश महोत्सव में मंदिर की ओर से तमाम सुविधा उपलब्ध रहता है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है, उन्होंने कहा गणेश मूर्ति का विसर्जन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रैंडली किया गया। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

प्रधानमंत्री के ‘पोषण अभियान’ को सफल बनाने के लिए एक सिपाही की तरह मैदान में डटा रहूंगा- विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद की लगभग 122 आंगनबाड़ी केंद्रों को आज देवकी एजूकेशन फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पोषण आहार से संबधित सामान का वितरण किया। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज जिस अभियान के तहत सामान और फोषक आहार वितरित किए जा रहे हैं इसकी शुरुआत एक साल पहले यानी 2018 में हुई थी उस समय 73 आंगन बाड़ी केंद्रों को पोषक आहार के अलावा आंगन बाड़ी केंद्रों के ज़रूरत का सामान वितरित किया गया था….उसी क्रम को आगे बाढ़ाते हुए आज 122 आंगन बाड़ी केंद्रों को पोषक आहार के साथ हर आंगन बाड़ी केंद्रों को 2 दरी, 1 टेबल, 3 कुर्सियां, 15 छोटे बच्चों के लिए चेयर, 4 कंटेनर्स, कटोरी, टम्मचों का सेट, पौष्टिक आहार बनाने के लिए प्रेशर कुकर, सफाई का ध्यान रखते हुए स्टील की बाल्टी…..महिलाओं के ग्रुप को शिक्षित करने के लिए और बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड, चॉक का डब्बा सौंपा। गोयल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त, 2019 को ‘मन की बात’ में पूरे देश को संतुलित पोषक आहार मुहैया कराने और जनभागीदारी से कुपोषण का मुकाबला करने पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री जी ने पोषण आहार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सितंबर माह को पोषण अभियान के रूप में मनाने का ऐलान किया था और इस अभियान से सभी को जोड़ने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत देशभर में आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से पोषण को जन-आन्दोलन बनाने का ऐलान किया था 2018 में शुरू किया गया पोषण अभियान आज केवल एक मंत्रालय तक सीमित नहीं हैं…..कई मंत्रालय इस कुपोषण की लाड़ाई को मिल कर लड़ रहे हैं।इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, पार्षद छत्रपाल, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड, जवाहर बंसल के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

विधायिका सीमा त्रिखा ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। उक्त विचार बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकारों ने यह अपने जनता के प्रति समर्पण, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्षिता से यह साबित कर दिया है कि हमारा देश और प्रदेश विकास की असीम उंचाईयों को छू सकता है बस जरूरत है तो साफ नीयत की। त्रिखा ने यह विचार आज बडख़ल विधानसभा में करोडों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर प्रकट किए।

त्रिखा ने कहा कि पुरानी सरकारों की नीयत नहीं रही कभी काम करवाने की। उनका एक ही लक्ष्य रहा भ्रष्टचार। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। त्रिखा ने आज एसजीएम नगर के एफ और जी ब्लॉक में 67 लाख रुपए की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही एनएच-3 के बी ब्लॉक में भी 7 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इसके बाद त्रिखा ने क्रमश: सेक्टर-21 बी में 45 लाख रुपए, सेक्टर-21ए में 54 लाख रुपए, सेक्टर-21सी में 2 करोड 4 लाख रुपए, दयाल बाग में 34 लाख रूपए एवं एसजीएम नगर में गली नं. 1ए में 8 लाख रूपए की लागत से आरएमसी सड़कों के निमार्ण कार्य का शुभारंभ किया। त्रिखा ने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। साथ ही श्रीमती त्रिखा ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर त्रिखा के साथ करमवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पं. सुरेंद्र शर्मा, पं. मदन लाल शर्मा, हरिंदर भड़ाना, एडवोकेट डी.पी. अधाना, विनोद मलिक, अशोक नेहरा, गुरिंदर सिंह चोपड़ा, एस. सी. सरीन, अशोक जैन, सुभाष चंद पुंडीर, हरदयाल मदान, जगमोहन शर्मा, सुगन चंद नैन, रमेश शर्मा, सतेंद्र पांडे, आर.डी. व्यास, संजीव भाटिया, अशोक कुमार, संदीप नागपाल, आर.डी. शर्मा (मोंटू), शैलानी मंगला, अनीता गुप्ता, रेनू भाटिया, रेखा शर्मा, कविता अग्रवाल, किरण बंसल, राधा भाटिया, देवेंद्र हिंदुस्तानी, घुरन झा, कवि भड़ाना, प्रदीप नागर, डी.एस. राणा, गीता वाही स्थानीय नागरिक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया :-कृष्ण ढुल

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव )| बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की शाखा जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण ढुल मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महावीर सिंह भारतीय राजस्व सेवा संयुक्त आयुक्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि का स्वागत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माता अध्यापकों को परामर्शदाता बनाकर बच्चों की समस्याओं बच्चों में मानसिक तनाव, निराशा ,परीक्षाओं का डर, चिंता, इसके बारे में अवगत कराया गया ।ताकि बच्चे अपने आप को सामाजिक वातावरण में रह सकें।

बच्चों का व्यक्तिगत विकास सामाजिक स्वयं मूल्यांकन एवं बौद्धिक विकास किया जा सके ।”संपूर्णा” परियोजना के लिए मनसा गोप इनिसिएटिव व कोहिनूर वेलफेयर सोसाइटी, जिला बाल कल्याण परिषद ने स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए अपनी सहमति जताई।डॉ श्वेता शर्मा परामर्शदाता ने मुख्य रूप से इस परियोजना के लिए अलग-अलग विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे| कृष्ण ढुल मानद महासचिव ने कहॉ की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे हरियाणा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने “संपूर्णा “के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कार्य शालाओं के तहत बच्चों को अध्यापकों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से ट्रेंड करके सुधारने की बात कही जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम को बधाई देते हुये उन्होंने अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने को कहा मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका ने कहा कि मैं खुद एक सेवानिवृत्त अध्यापक रही हूं। और मैंने भी देश के भविष्यों को शिक्षा दी है मैं सभी शिक्षकों को प्रेरणा देती हूं कि यह कार्य बहुत सराहनीय है एवं कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद देती हूं विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि । इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक नई क्रांति आएगी और बच्चों के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड गुरुग्राम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से लगभग साढे 350 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर अमरनाथ मंडली बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कुशवेन्द्र यादव मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह पलवल ,रेवाड़ी फरीदाबाद व अन्य उपस्थित कर्मचारी गण उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

फरीदाबाद के विकास के लिए अपने खून का एक-एक कतरा लगाने को तैयार हूँ- विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। फ़रीदबाद में शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 44 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर योजना को धरातल पर उतारा है ये फरीदाबाद के लिए बड़ा उपलब्धि मानी जा रही है। ओल्ड फरीदाबाद में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 30 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 30 करोड़ के बजट को मंजूरी दिला कर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नए हॉस्पिटल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, और शिक्षा के क्षेत्र में फरीदाबाद को मल्टी स्टोरी स्कूल बिल्डिंग मिली है

इसके लिए 14 करोड़ रुपयों का बजट मंजूर हुआ है, नए स्कूल भवन के निर्माण के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में भवन की आधारशिला रखी और लोगों का मुह मीठा कराया।इस मौके पर गोयल ने कहा कि मैं फरीदाबाद का ही रहने वाला हूँ और यहां की तरक्की के लिए जितना बन पड़ेगा आखिरी दम तक कोशिश करूंगा। फरीदाबाद के विकास के लिए अपने खून का एक-एक कतरा लगाने को तैयार हूँ, फरीदाबाद की धरा का मुझपर जो कर्ज है उसके लिए जो भी कर सकूं वो मेरा सौभाग्य होगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुजीत आधाना, पार्षद नरेश नंबरदार, विजय शर्मा मेंम्बर खादी बोर्ड, हर्षमनी गोयल, जवाहर बंसल, सोनू शर्मा, बाबू खान, भोली सरपंच की गरिमामय उपस्थिति रही।

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

एफोर्डप्लैन मध्यमवर्गीय लोगों को अस्पतालों के महेंगे खर्च से मिलेगी आजादी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एक निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए किसी आम अस्पताल में साधारण से इलाज का मतलब है उसकी सारी जमा पूंजी का खर्च हो जाना। यदि कोई आपसे ये कहे के आप बिना किसी बोझ के बेझिझक अच्छे से अच्छे डॉ. से अपना इलाज करवा सकते हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा।

एफोर्डप्लैन आपकी ऐसी सभी समस्याओं का हल है और आपकी मदद कर सकता है। यह आर्थिक और तकनीकी सेवाओं का ऐसा अनूठा समागम है जो इलाज में होने वाले खर्च की, बड़ी राशि को, आसानी से चुकाई जाने वाली छोटी किश्तों में बदल देता है।

आम आदमी की चिकित्सक सुविधाओं पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्चे का बोझ कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सी.के. मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हॉस्पिटल, लाईफ हॉस्पिटल इत्यादि ने एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी की है। यह विशेषकर उन मरीज़ों के लिए मददगार साबित होगा जिनके पास मेडिकल बीमा नहीं है। इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से छोटी किश्तों में चुकाया जा सकेगा।

एफोर्डप्लैन, भारत में अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। मरीज़ पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल, आईकेयर, नी रिप्लेसमेन्ट एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और रकम आसानी से चुका सकते हैं। एफोर्डप्लैन के ज़रिए, इलाज के खर्चे में लगभग 15-20 % बचत की जा सकती है। पूरे भारत में 800+ फार्मेसी,पैथलैब, अस्पतालों एवं सहायक चिकित्सा संगठनों ने
एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी कर ली है। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60% से अधिक अस्पतालों ने एफोर्डप्लैन को समझ कर अपना लिया है।

फरीदाबाद मेडिकल सेंटर के डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफोर्डप्लैन मरीज़ों की मदद के लिए एक ऐसी सुविधा है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।

एफोर्डप्लैन के सह-संस्थापक एवं सीईओ, तेजबीर सिंह का कहना है – “स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। अक्सर अचानक होने वाले इस तरह के खर्चे मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ते हैं। हमारे सेविंग प्लैन के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को आसानी से चुका सकते हैं’’। एफोर्डप्लैन के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा एफोर्डप्लैन डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर, बैंक ट्रांसफर या ऑनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि एकत्रित की जा सकती है।

Posted by: | Posted on: September 9, 2019

जवाहर कालोनी 45 फुट रोड़ पर उमड़े भारी जनसमूह ने चन्दर भाटिया को दिया जीत का आर्शीवाद

फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा की जनता से आज मुझे जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद मिला है उसे देखकर मुझे लग रहा है कि जनता यहां बदलाव का मन बना चुकी है और चुनावों का इंतजार कर रही है। यह कहना है पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया का जिन्होंने एनआईटी विधानसभा के जवाहर कालोनी 45 फुट रोड पर रविवार जन आशीर्वाद सभा को सम्बोधित किया। इससे पूर्व जनसभा स्थल पर पहुंंचने पर चन्दर भाटिा का क्षेत्र के मौजिज लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा इस समय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है क्योकि यहां के लोगों को वो मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो उन्हें मिलनी चाहिए। चन्दर भाटिया ने कहा कि पानी जैसी अति आवश्यक चीज भी लोगों को काफी पैसा खर्च कर खरीदनी पड़ रही है। यहां की अधिकतर कालोनियों में बिजली की विकराल समस्या है और कहीं-कहीं 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर गरीब मजदूर रहते हैं जिन्हे सिर्फ वोट बैंक समझा जाता है। इनकी समस्याओं को दूर करने की कोई नहीं सोचता। चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र बन चुका है क्योकि यहां सीवर का गन्दा पानी हर कालोनी और गलियों में हमेशा खड़ा रहता है। जिससे की यहां के लोग रोजाना बिमारियों से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध का बोलबाला है और थाने-चौकी में भी गरीबों की कोई नहीं सुनता। पूर्व विधायक ने कहा कि विकास कार्यो के लिए आने वाली अधिकतर राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो भ्रष्टाचार जड़ से खत्म कर दूगां। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता यदि उन्हें विधायक की कुर्सी पर आसीन करती है तो लोगों की गाड़ी कमाई को लूटकर करोड़पति बने अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से ऐसे अधिकारियों के बारे में बताऊंगा और इनकी जांच की मांग करूंगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने हमेशा गरीबों और मजदूरों का साथ दिया है। और आगे भी मैं ऐसे लोगों का साथ देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने इस जन आशीर्वाद सभा को पूरी तरह से सफल बनाया है और मैं इसके लिए सभी का आभार जताता हूँ। उन्होंने कहा कि अब पूरे क्षेत्र में मेरी जनसभाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 15 तारीख से गांव व कालोनियों में अलग-अलग से जनसभाएं की जाएगीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बहुत इज्जत करता हूँ जिन्होनें देश व प्रदेश का विकास किया है लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से विकास कार्य उस तरह से नहीं हुए जिस तरह से अन्य क्षेत्रों के हुए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्दर लाल चुग कर रहे थे और इस मौके पर सरदार जोगा सिंह बचकूरिया, रणजीत सिंह राजा, प्रधान कश्यप राजपूत सभा, बहादुर काला, गुरमैल सिंह, मुख्तियार सिंह, अजय, प्रिंस बचकूरिया, बूटा सिंह, देशराज, सुन्दर लाल चुग, चुन्नीलाल चावला, राव धर्मपाल, लेखराज, तिलक कथूरिया, नीरज भाटिया, काले सेठी, उमेश कुंडू, इंद्रजीत सिंह, इश्वर सारन, राधे श्याम नगला, मन्नू गुर्जर, सुभाष देशवाल, यामीन कुरेशी, सतपाल मुंजाल, दर्शन लाल कुकरेजा, दिनेश अरोड़ा, डबुआ नम्बरदार, जवाहर कालोनी के कैलाश शर्मा, मुकेश, शम्सुद्दीन , संजीव कुशवाहा , रमेश पांचाल, काली मंदिर के प्रधान रिक्कू, अशोक पाखल, राजेंदर सिंह, राणा, टीटू, अनिल, मिन्नी, सुनील, राजपाल डागर, देशराज डागर, शत्रु, हरवीर सिंह, लक्खा सिंह, कुलवंत सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से तीर्थ यात्रा के लिए साईं धाम शिर्डी को रवाना हुए तीर्थ यात्री

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय से 8 सितंबर रविवार को साईं धाम शिर्डी के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों की बस को नवदीप चावला, पार्षद छत्रपाल, बीआर भाटिया, प्रवीण चौधरी, जवाहर बंसल और ओमपाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधयक व हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल हर महीने अपेने क्षेत्र के लगों को हर महीने तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं, यह सिलसिला विगत कई वर्षों से जारी है, केवल मई से अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोग तीर्थयात्र कर चुके हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने विपुल गोयल की हृदय से तारीफ की और आशीर्वाद दिया कि वो ऐसे ही नेक कार्य करते रहें।