Monday, November 25th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 25, 2019

जिले के अतिथि अध्यापकों ने मंत्री से मिलकर बधाई दी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट)| जिले के अतिथि अध्यापकों ने सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर पं. मूलचन्द शर्मा को हरियाणा सरकार में मंत्री बनने की बधाई देने के लिए उनके कार्यलय सैक्टर-8 पहुंचे।मंत्री से मिल अतिथि अध्यापकों ने अपने अधूरे पडे काम से अवगत कराया। विदित हो कि गत फरवरी मास के बजट सत्र में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने बारे भाजपा सरकार द्वारा बिल लाया गया। जिसे आज आठ मास गुजर गए, लेकिन अतिथि अध्यापक आज भी सुविधाओं से वंचित हैं। इसलिए हरियाणा सरकार को चाहिए कि अतिथि अध्यापकों के लिए लाए गए बिल को जल्द से जल्द लागू करे। जिला प्रधान रघुनाथ शास्त्री ने बताया कि, “प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार बनी है और जैसा कि सरकार द्वारा नियमित का बिल लाया हुआ है तो उसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। जिससे अतिथि अध्यापक भी नियमित अध्यापकों की तरह सुविधाओं का फायदा उठा सकें।”मंत्री ने अतिथि अध्यापकों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और अतिथि अध्यापकों को भी नियमित अध्यापकों की भांति सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर जिला महासचिव भागीरथ, ब्लॉक प्रधान ललित शर्मा व सुन्दर सिंह, वीरेंद्र कुमार, हरिश कुमार, हरपाल, जितेन्द्र, बीरपाल, अनील कुमार, होमेन्द्र, सैलेन्द्र, सुखदेव, दुष्यन्त त्यागी, राजीव जैन, ऋतु राज, प्रतिभा रावत, सिंह राज, धर्म, रवि मोहन, विनोद भाटी, राकेश, मनोज कुमार, राजकुमार, गजेन्द्र सिंह, विजय कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।