Wednesday, January 15th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 15, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी विभाग के 9 एवं मैनेजमेंट विभाग के 1 छात्र का चयन हुआ| कॉरपोरेट संसाधन केंद्र के महाप्रबंधक गौरव सैनी ने बताया कि अलेमबिक फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने छात्र छात्राओं का चयन किया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेवी देसाई ने बताया कि कंपनी 113 साल पुरानी है जोकि भारत की मानी जानी कंपनियों में से एक है उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट किसी भी संस्थान की नीव होती है और इस साल पहले भी क्रायोवीवा एवं इनोडाटा मे विद्यार्थियों का चयन हुआ है| उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है भविष्य में भी इस प्रकार कंपनियां चयन के लिए आती रहेंगी ताकि 100% विद्यार्थियों का चयन हो सके| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में हुई जिसके बाद ही विद्यार्थियों का चयन किया गया और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कंपनी से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया| जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ उनके नाम देवकरण, धीरेंद्र, मनीष धींगरा, राजकिशोर, सुमित भाटिया, तरुण, उमाशंकर, कपिल, विपिन भाटी एवं राहुल जैन हैं|

Posted by: | Posted on: January 15, 2020

बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक राजेश शर्मा थे।शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस प्रतियोगिता में कई शहरों जैसे पलवल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, दिल्ली एनसीआर के 250 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और इस जोरदार प्रतियोगिता के चलते सब जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर पूरब, द्वितीय स्थान पर चंचल तथा तृतीय स्थान पर अयान रहे। वहीं जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आकाशी वशिष्ठ, द्वितीय स्थान पर एलीना सूद तथा तृतीय स्थान पर शिफा खान रहीं।वहीं दूसरी ओर ड्यूट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर अनन्या व मानवी, दूसरे स्थान पर स्वर्ण ब्रदर्स तथा तीसरे स्थान पर पहल व अनुष्का रहे। तथा सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सोनू स्पाइडी, दूसरे स्थान पर श्रेष्ठा सहाना तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा भाटिया व राहुल बराबरी में रहे। इसमें जज के रूप सेलिब्रिटी गौरव ठुकराल मौजूद थे।इस अवसर पर तथा मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतुल त्यागी, सोनू शर्मा तथा मिस निहारिका, विशेष सहयोगी के रूप में हेमा मेहरा, मनीष बाम्बी, पुनीत शर्मा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 15, 2020

ब्लू एंजेल्स स्कूल में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं अटूट भंडारे का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। चार्मवुड विलेज स्थित ब्लू एंजेल्स स्कूल में आज मकर संक्रांति पर्व एवं दादा स्व. थानसिंह भडाना की बरसी के मौके पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर 1100 से अधिक कम्बलों का जरूरतमंदों में वितरण किया गया। हजारोंं की संख्या ने लोगोंं ने भंडारे का प्रसाद हलवा-पूड़ी-सब्जी का स्वाद चखा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रघुवीर सिंह भडाना, वाइस चेयरमैन चरणजीत भडाना व अमित भडाना ने कहा कि भगवान सूर्यनारायण के उत्तरायण होने का पर्व मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन दान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि दान से धन धान्य में वृद्धि और मनोकामना पूरी होती है। मकर संक्रांति के दिन से ही सूर्य की उत्तरायण गति भी प्रारंभ होती है। भगवान सूर्य अपनी गति से प्रत्येक वर्ष मेष से मीन 12 राशियों में 360 अंश की परिक्रमा करते हंै। वह एक राशि में 30 अंश का भोग करके दूसरी राशि में पहुंच जाते हंै अर्थात प्रत्येक राशि में एक माह तक रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव जा धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है। हिन्दु पंचाग के अनुसार जब सूर्यदेव सभी 12 राशियों का परिभ्रमण समाप्त कर लेते हं तो एक संवत्सर अर्थात एक वर्ष पूर्ण होता है। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन रघुवीर सिंह की मां वीरवती ने अपने हाथों से साधु-संतों को वस्त्र व फल भी वितरित किए। इस अवसर पर सुप्रीम हास्पिटल के चेयरमैन प्रेमसिंह राणा तथा वाइस चेयरमैन युवराज दिग्जिवय सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।