Saturday, March 7th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 7, 2020

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत से न्यूज़ 21टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह से खास बातचीत

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत की संवाददाता सुनैना सिंह से खास बातचीत के दौरान सरपंच पुत्र ने गांव के 4साल के विकास कार्य के बारे में चर्चा की उन्होंने गांव की हर समस्या पर ध्यान दिया है एंव उसका समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि हमने हर जाति व धर्म को बराबर सम्मान दिया है उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी की खास बातचीत जानिए इस रिपोर्ट में।

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत की संवाददाता सुनैना सिंह से खास बातचीत के दौरान सरपंच पुत्र ने गांव के 4साल के विकास कार्य के बारे में चर्चा की उन्होंने गांव की हर समस्या पर ध्यान दिया है एंव उसका समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि हमने हर जाति व धर्म को बराबर सम्मान दिया है उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी की खास बातचीत जानिए इस रिपोर्ट में।

प्रश्न 1 – अपने 4 साल के कार्य काल में कितने विकास किये है ?
उत्तर -हमने अपने गांव में बहुत सारे विकास कार्य किये है जिनमे से मुख्या कार्य सीवरेज लाइन डलवाने का है जिसके साथ ही पानी की लाइन भी डलवाई है.व्यायम शाला ,बारात घर ,ग्राम सचिवालय ,चौपाले ,सड़के,रास्ते ,नालिया ,लाइट इत्यादि बहुत सरे कार्य करवाए है और आगे भी यह विकास की धारा बहती रहेगी। यह सारे कार्य 15 करोड़ के लगभग हमारे ग्राम में हो चुके है। जिसमे सीवर लाइन का कार्य पब्लिक हेल्थ के द्वारा करवाया गया है जिसकी लगत 8 करोड़ रूपये है।

प्रश्न 2 -आपके गांव की आबादी लगभग कितनी है ?
उत्तर -वैसे तो आबादी सात हज़ार है और क्षेत्र फल के आधार पर दो हज़ार एकाद का हमारा गांव है।
प्रश्न 3 -आपके पिता आये दिन विवादों में रहे है इसका क्या कारण है।
उतर -इसकी कोई खाश वजह नहीं है बस विपक्ष का काम होता है अच्छे काम में वाधा डालने का। हमने हमेशा से ही अच्छे कार्य किये है शायद यही बात विपक्छ को रास नहीं आयी इसलिए वे निरंतर आरोप पर आरोप लगा रहे है। जबकि प्राशाहनिक तौर पर हमे क्लीन चिट मिली हुई है।

प्रश्न 4 -गांव के विकास के लिए आपकी कोई भावी योजनाए है ?
उत्तर -वैसे तो गांव में सभी विकास कार्य करवा दिए गए है बस बच्चो के खेलने के लिए स्टेडियम बनवाना ,SC वर्ग के लिए बारात घर बनवाना ,सभी रोडो को क्लीन करवाना हमारा मुख्या उदेश्या रहेगा।
प्रश्न 5 -आपकी योजनाओं में महिलाओ की सुरक्षा कहा पर शामिल है ?
उत्तर -माताओ और बहनो के लिए हम गांव में सीसी टीवी कैमरे लगवाएंगे।

प्रश्न 6 -युवा पीढ़ी के लिए एवं दर्शको के लिए आपके पास कोई सन्देश है ?
उतर – मै अपने गांव के युवा ,माता बहनो और गांव वासियो से यह अपील करना चाहुंगा की जोभी हमने विकास कार्य करवाए है या जो भी योजनाए है उसमे हमारा सहयोग करे गांव को साफ रखने व गांव की व्यवस्था बनाये रखने में साथ दे धन्यवाद्।