Monday, June 28th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 28, 2021

जेजेपी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत का हुआ नागरिक अभिनंदन समारोह


आज हसनपुर के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा डीके हाई स्कूल हसनपुर के प्रांगण में जेजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ देवेंद्र सौरौत का बतौर मुख्य अतिथि स्वागत समारोह किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन चौधरी हर स्वरूप जी ने किया स्वागत समारोह मैं देवेंद्र सौरौत ने अपने संबोधन में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला जी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार जी का भी आभार व्यक्त किया साथ में पार्टी की नीतियों का उल्लेख करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जिन बातों का जिक्र किया उनमें से एक एक करके पूरा करने का काम कर रहे हैं जैसे हरियाणा प्रदेश के 75% युवाओं को नौकरी देने की बात हो चाहे शहरों की तर्ज पर गांव में जननायक ताऊ देवीलाल जी के नाम पर स्मार्ट कॉलोनी बनाने की बात हो चाहे गांव के कच्चे रास्तों को पक्का कराने की बात हो चाहे हरियाणा के बुजुर्गों को सम्मान निधि को बढ़ाने की बात हो प्रत्येक बातों पर एक एक करके पूरा कराने का काम कर रही है उन्होंने अपने संबोधन में समारोह में मौजूद लोगों से अपील की कि भाई दुष्यंत चौटाला जी के करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है भाई दुष्यंत चौटाला जी के हाथों को मजबूत कीजिए उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर हरियाणा के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कीजिए मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि स्कूलों की एवं स्कूलों के अलावा दूसरी समस्याओं को हरियाणा उपमुख्यमंत्री आदरणीय चौधरी दुष्यंत चौटाला जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनको पूरा कराने का प्रयास करूंगा समारोह में मुख्य रूप से चौधरी हेतराम राजेश अग्रवाल राहुल तेवतिया विशन सिंह चौहान बीजेपी के जिला प्रधान चरण सिंह तेवतिया गांव जटोली के सरपंच सुरेंद्र जितेंद्र गर्ग शास्त्री जी मुकेश कुमार सुधीर चौधरी नरेश कुमार प्रेम सिंह कर्मवीर ललित शर्मा सतीश बैसला रविंदर प्रभु दयाल विजेंदर सिंह आदि गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: June 28, 2021

56ए की सीवर लाइन एक्सटेंशन निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर एवं मूलचंद शर्मा ने आरडब्ल्यूए प्रधान डॉ सतीश प्रधान से नारियल फुड़वाया

आरडब्ल्यूए सेक्टर 56, 56ए की मांग पर मंत्रियों ने दी सौगात

लाखों की लागत से तैयार एक्सटेंशन लाइन दिलाएगी सीवर ओवरफ्लो से छुटकारा

फरीदाबाद।

सैक्टर-56, 56ए के लोगों को हमेशा के लिए सीवर ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। यहां सीवर लाइन एक्सटेंशन लाइन का निर्माण कार्य शुरू करवाने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे। यह मांग स्थानीय आरडब्ल्यूए ने जोर शोर से उठाई थी।

यहां पहुंचे दोनों मंत्रियों ने खुद भी नारियल तोड़ा और आरडब्ल्यूए प्रधान डॉ. सतीश फौगाट से भी नारियल तुड़वाया। इस एक्सटेंशन लाइन के बन जाने के बाद सेक्टर की सीवर लाइन प्रतापगढ़ एसटीपी से जुड़ जाएगी, जिसके बाद यहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर केंंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मोदी मनोहर की सरकार में विकास कार्यों में एक तेजी आई है जिसे जनता देख रही है। श्री गुर्जर ने कहा कि इस सीवर लाइन की मांग लंबे समय से हो रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। इस लाइन के बन जाने से हजारों की संख्या में रहने वालों को लाभ मिलेगा।

यहां कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सेवा करना ही हमारा फर्ज और धर्म है। हम दिन रात इसी काम में लगे हुए हैं। हमारा काम ही लोगों का आशीर्वाद लेने की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 56, 56ए के प्रधान डॉ. सतीश फौगाट ने विकास कार्य शुरू होने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि इस लाइन के बन जाने से दोनों सेक्टरों में सीवरलाइन ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए आरडब्ल्यूए अक्टूबर से प्रयासरत थी। हमारी मांग को पूरा करने पर हम दोनों मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर एवं मूलचंद शर्मा के आभारी हैं।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों में केडी शर्मा, शोएब खान, बच्चू सिंह, शैलेंद्र कुन्तल, राम मेहर, निर्मल सिंह, मोहन राम आर्य, पप्पू मौर्या, दीपक अत्री, सहज राम, राजकुमार जिंदल, मुस्तकीम, तेजराम, किशोरी लाल, गीता चौधरी, सुनील, जेपी सिंह, आर के शर्मा आदि मौजूद थे।