Sunday, July 25th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 25, 2021

वृक्षारोपण और खेल से बढ़ेगा प्रदेश का मान सम्मान- विजेंद्र नेहरा

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश सह प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मलेरना व जाजरू रोड पर स्थित कौशिक क्रिकेट एकेडमी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं सभी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, नेहरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का कुंभ है हरियाणा प्रदेश से सर्वाधिक खिलाड़ी निकलते हैं एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करते हैं उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है इसलिए पहली बार खेल से जुड़े किसी व्यक्ति को हरियाणा के खेल मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया, उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं हरियाणा सरकार का भी पूरे प्रदेश में तीन करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी का पूरे हरियाणा प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान लगातार जारी है हर व्यक्ति को शुद्ध ऑक्सीजन मिले, छाया और फल फूल मिले इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है नेहरा ने कौशिक क्रिकेट एकेडमी द्वारा गांवो की लोकल प्रतिभाओं को अवसर देकर आगे बढ़ाने पर धन्यवाद प्रकट किया एवं हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन नवीन कौशिक जी, नरेश डागर जी के साथ लक्ष्मण नेहरा जी, नरेंद्र नेहरा, अमित नेहरा आदि दोनों टीमों के खिलाड़ी विशेष तौर पर उपस्थित थे।