Saturday, September 18th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 18, 2021

प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा ने लगाया दूसरा रक्तदान शिविर


युवा भाजपा ब्रिगेड में दिखा उत्साह एवं समर्पण : विनोद तावड़े
फरीदाबाद, 18 सितम्बर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत मनाने का जो प्रण लिया है, उसी कड़ी में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लक्कडपुर में पंकज सिंगला की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव भाजपा एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी श्री विनोद तावड़े द्वारा किया गया। जबकि इस अवसर पर विधायिका बडख़ल श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, आदित्य धनखड़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को लेकर जिस प्रकार युवा भाजपा बिग्रेड में उत्साह एवं समर्पण का भाव देखने को मिल रहा है, वह काबिलेतारीफ है। रक्तदान करने आए लोगों को उन्होंने प्रोत्साहित किया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, हमे प्रधानमंत्री के रूप में एक सेवक मिला है। जो बिना सोए अपने प्रतिदिन के 24 घंटों में से 18 घंटे देश के लिए काम करता है। उनकी दृढ इच्छाशक्ति और कार्यकुशलता का ही यह परिणाम है कि जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा था, तो उन्होंने न केवल देश के लोगों का हौसला बढ़ाया बल्कि वैक्सीन का अविष्कार कर मेगा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड कायम किया। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सूझबूझ से देश के लोगों की रक्षा की है, उसकी पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस प्रकार के सामाजिक कार्य करके न केवल समाजसेवा कर रहे हैं, बल्कि पुण्य के भी भागेदारी बन रहे है। आज के समय में जब लोगों को रक्त की सर्वाधिक आवश्यकता है, तो ऐसे में रक्तदान शिविर आयोजित कर पुण्य के भागीदार अवश्य बनें। उन्होंने रक्तदान करने आने वाले सभी आगुंतकों का आभार जताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य धनखड़ ने युवा साथियों की तारीफ की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपकी एक बूंद रक्त की, किसी का जीवन बचा सकती है। इसलिए जितना संभव हो सके रक्तदान अवश्य करें, इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान शिविर के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने शिविर में आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर वैक्सीनेशन एवं रक्तदान शिविर में पूरे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक टीम वर्क में काम किया है, जिसके लिए उन्होंने पूरी युवा टीम का आभार जताया। इस दौरान रक्तदान शिविर में भी युवाओं ने बढ़चढकर भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस मौके पर जिला सचिव हरिंद्र भड़ाना, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, जिला सचिव युवा मोर्चा कार्तिक वशिष्ट, प्रवेश भड़ाना बडख़ल मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, पूर्व भड़ाना जि़ला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, करण गोयल सराय मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, योगेश तेवतिया जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीष कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अनिकेत सिंह जि़ला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा एवं कुशल ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा आदि उपस्थित थे।