Wednesday, September 22nd, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 22, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय में रसायन संरचना के विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

  एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के तत्वाधान में दी आर्ट ऑफ राइटिंग केमिस्ट्री इन इलेक्ट्रॉनिक नोटबुक के विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष के विभिन्न विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से 286 प्रतिभागियों ने भाग लिया I  कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे.वी. देसाई, उपकुलपति डॉ० एन.पी. सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं फार्मेसी विभाग के डीन डॉ० तरुण विरमानी ने दीप प्रज्वलित करके किया I  इसके पश्चात कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ० दिवाकर गोली, कुलपति राफेलस विश्वविद्यालय, नीमराना, अलवर ने ऑनलाइन माध्यम से रसायन विज्ञान के बारे में अपने विचार सांझा किए एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि इस प्रकार के कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा भाग ले क्योंकि इस प्रकार की कार्यशाला सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देती हैं I कार्यशाला को विभिन्न तीन माड्यूल्स में बांटा गया जिसमें प्रत्येक मॉड्यूल के पश्चात प्रतिभागियों को होमवर्क के तौर पर प्रश्नपत्र भी दिए गए I  कार्यशाला के मुख्य आकर्षण बिंदु इलेक्ट्रॉनिकली टू डाइमेंशनल रासायनिक संरचना करना, उनको थ्री डाइमेंशनल के रूप में देखना एवं एमएस वर्ड मे विभिन्न दस्तावेजों को तैयार करना थे I इन सभी विषयों को विस्तार पूर्वक एवं आसानी से समझाने का कार्य डॉ० रवि रावत ने किया I  कार्यशाला के अंतिम दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से एक एग्जाम का आयोजन भी किया गया I  इस एग्जाम के आधार पर ही प्रतिभागियों को कार्यशाला में भाग लेने एवं इसे पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे I  विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने कार्यशाला के आयोजन पर विभाग की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला समय-समय पर होनी अत्यंत आवश्यक है I कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागी एवं विश्व विद्यालय का शिक्षक गण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे I

Posted by: | Posted on: September 22, 2021

टीवी कलाकार धन तेजस को अभिनय के अलावा मार्शल आर्ट्स का शौक भी है

धन तेजस के शौक (Dhan Tejas hobbies) –
तेजस को अभिनय के अलावा मार्शल आर्ट्स का शौक है|
डांस करना और फुटबॉल , क्रिक्कट खेलना उनके दूसरे शौक हैं, जिन्‍हें वे अक्‍सर खाली समय के दौरान आजमाते हैं|
घर के फूड के शौकीन तेजस को चॉकलेट भी बहुत पसंद हैं|
मार्शल आर्टस की शौक की वजह से ब्रूस ली उनके पसंदीदा एक्‍टर है और बॉलीवुड में वे रितिक रोशन और टईगर श्रऑफ के बडे प्रशंसक हैं|
2016 में आई फलीएंग जट उनकी फेवरेट फिल्‍म है.
तेजस को सफेद रंग से बेइंतहा मोहब्‍बत है.
धन तेजस ने अपनी पहली दो सीरीएल की सफलता से सबको को यह जता दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं|
तेजस स्पोर्ट्स लविंग सेलेब किड हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेना नहीं भूलते|
महज 6 साल की उम्र में बेटे धन तेजस की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने कहा – मुझे उस पर गर्व है, मैं धन तेजस और उसकी सभी उपलब्धियों पर बहुत गर्व करती हूं. उसने जो कुछ भी हासिल किया है वह इतनी तेजी से किया जो वाकई प्रेरणा देने वाला है|

जीवन परिचय

  1. जन्‍म तिथि – 30 जूलाई 2013
  2. जन्‍म स्‍थान – फरीदाबाद , हरयाना
  3. बहन – अनन्या प्रीत
  4. पेशा – अभिनेता
  5. कद – 4.3
  6. वजन 37 किलो
  7. आंखों का रंग – काला
  8. बालों का रंग – काला
  9. राशि – सिंह