Tuesday, October 19th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: October 19, 2021

लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टु बी) यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर्स एंट्री प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टु बी) यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर्स एंट्री प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने स्टूडेंट्स को समय का महत्व बताते हुए कहा कि परीक्षा, पर्सनल और प्रोफेशनल सक्सेस के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। किसी भी सफल आदमी के पीछे टाइम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में अगर आप अपने करियर में सफलता चाहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट सीखना होगा।

इस दौरान डायरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर ने स्टूडेंट्स से कहा कि कॉलेज के पहले दिन आने वाले प्रत्येक स्टूडेंट्स में कुछ नया देखने, सुनने व जानने की जिज्ञासा होती है। दिमाग में अनेक प्रकार के सवाल होते हैं। कॉलेज में कैसे लोग मिलेंगे। स्टूडेंट्स कैसे होंगे, कैंपस कैसा होगा, टीचर्स कैसे होंगे, लाइब्रेरी कैसी होगी, सीनियर्स का स्वभाव कैसा होगा? कॉलेज का पहला दिन सभी के जीवन का यादगार दिन होता है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा यदि आप अच्छा हासिल करना चाहते हैं तो करियर पर फोकस करना होगा। इसी से आप सफलता हासिल कर सकेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट डीन डॉ. मणिराज ने स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही कैंपस में मौजूद सभी फैसिलिटीज के बारे में बताया। इसके बाद स्टूडेंट्स को लिंग्याज एंथम सुनाकर उनका कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। ज्वाइंट रजिस्ट्रार महेशलाल नौटियाल ने सभी स्टूडेंट्स को शपथ ग्रहण कराई। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट प्रियंका चौहान ने किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. श्रीधर रेड्डी, डीन आरएनडी डॉ. विश्वजीत जितुरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।