Friday, October 29th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: October 29, 2021

लिंग्याज विद्यापीठ में मनाया गया सांयकालिन बैच का ऑनलाइन ओरिएंटेशन डे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में सांयकालिन बैच का ऑनलाइन ओरिएंटेशन डे मनाया गया। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंच का संचालन डिपारेटमेंट ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉ. अंकुर त्यागी ने किया। लिंगयाज एंथम से छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहां कि पढ़ाई शुरू करने का कोई समय नहीं होता कोई उर्म नहीं होती। बस अपने गोल पर फोकस करना चाहिए कि हमें कहां पहुंचना है अपनी स्किल्स को बढ़ाएं जैसे- कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिविटी स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स को बढ़ाए। ताकि आने वाले समय में आपके अनुभवों में बढ़ोतरी हो सके। इसके अलावा प्रवीण बहल वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंस्टिट्यूशनल अलायन्सिस, हड़प्पा एजुकेशन, सुधांशु सिंह (डीजीएम हीरो मोटोर्स कारपोरेशन) व ऑस्ट्रेलिया से डॉ. मिलिंद मेधेकर विडियों कॉनफ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से रूबरू हुए। सभी ने अपने अनुभवों को छात्र-छात्रों के साथ सांझा किया। तत्पश्चात डायरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर ने छात्र-छात्रों को यूनिवर्सिटी के सिस्टम से रूबरू कराया व यूनिवर्सिटी के अनुशासन के बारे में भी बताया।
डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट डीन डॉ. मणिराज ने पीपीटी के जरिए स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इनके अलावा डीन आर.एन.डी डॉ. विश्वजीत जितुरी व डॉ. दिनेश जावलकर COE कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने भी पीपीटी के जरिए यूनिवर्सिटी की सभी बारीखियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जॉइंट रजिस्ट्रार महेश लाल नौटियाल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।