Friday, January 7th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 7, 2022

मॉडर्न डीपीएस में स्कूली बच्चों को लगवाई कोरोना वैक्सीन शिक्षा, खेल के साथ-साथ वैक्सीन चैपिंयन बनने का संदेश दे रहा मॉडर्न डीपीएस स्कूल


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव): ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मॉडर्न डीपीएस स्कूल में आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन शुरु किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल यूएस वर्मा ने जहां बच्चों व अभिभावकों को हौंसला बढ़ाया वहीं उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन सविता गिरधर, वाइस प्रिंसीपल मधु मलिक, डायरेक्टर विकास राय चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रिंसीपल यूएस वर्मा ने बताया कि मॉडर्न डीपीएस स्कूल में लगभग 1 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है जिसकी शुरुआत आज से की गई है। उन्होंने कहा कि  इसमें स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है। बच्चों का स्कूल में ही वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके बाद वैक्सीन लगवाने के उपरांत बच्चों को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है। वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा हे। उन्होंने कहा कि वे सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकें। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में भी बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा किस तरह गाइडलाइन्स का पालन करना है, उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। वहीं वैक्सीन लगवाने के बाद स्कूली बच्चों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि स्कूल में वैक्सीन लगवाने के बाद हमें बहुत कोरोना से सुरक्षा महसूस हो रही है तथा किसी प्रकार का मन में डर नहीं है। स्कूल में बेहद अच्छा इंतजाम वैक्सीनेशन को लेकर किया गया है। बच्चों ने भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन में भाग लें क्योंकि यह न केवल हमें स्वस्थ रखेगा बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है कि कोरोना देश से खत्म हो। वहीं बच्चों के साथ आए अभिभावक भी स्कूल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
कैैप्शन : मॉडर्न डीपीएस स्कूल में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए बच्चों का हौंसला बढ़ाते स्कूल की चेयरमैन सविता गिरधर, प्रिंसीपल यूएस वर्मा, वाइस प्रिंसीपल मधु मलिक, डायरेक्टर विकास राय चौधरी