Thursday, August 4th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 4, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ द्वारा आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी फेस-1 की परीक्षा का आया रिजल्ट , 72 छात्र हुए उत्तीण

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) की ओर से आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी 22-23 (लिंग्याज छात्रवृत्ति प्रवे परीक्षा) फेस-1 का रिजल्ट वीरवार को घोषित हुआ। जिसमें 72 छात्रों ने परीक्षा उत्तीण करी। यह प्रवेश परीक्षा ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से आयोजित कराई गई थी। इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने कहा कि जिन छात्रों ने छात्रवृति की परीक्षा उत्तीण की है उन सभी को लिंग्याज की ओर से शुभकामनाएं। फेस-1 के बाद फेस-2 और 3 का रिजल्ट आना अभी बाकी है। पूरा रिजल्ट आने के बाद ही आगे की प्रीक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि 4 करोड़ की इस छात्रवृति स्कीम के तहत ट्यूशन फीस में 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इस छात्रवृत्ति को लांच करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना व उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। इसलिए यह उनके लिए एक इनाम है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।