जी. बी. एन. विद्यालय में मनाया गया 21 वां संस्थापक दिवस

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी. बी. एन. विद्यालय, 21 डी ने उत्कृष्टता के 21 वर्ष पूर्ण कर लिए है। इस अवसर पर विद्यालय में अत्यंत गर्व और उल्लास के साथ विद्यालय का संस्थापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सम्माननीय निदेशिका अनीता सूद और प्रेरणा की स्रोत विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा शर्मा तथा विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षकों ने एकजुट होकर स्कूल की सफलताओं और इसके इतिहास को याद किया।

यह दिन स्कूल समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह हमारे संस्थापकों की दृष्टि और समर्पण को समर्पित है जो शिक्षा में उत्कृष्टता की एक मिसाल स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह में विद्यालय के होनहार छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के होनहार सितारों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।समारोह के प्रमुख अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों को जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के विकास कार्य में लगे लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह की रौनक बढ़ाने के लिए प्राची सिंह ने भी शिरकत की। वह पिछले 18 वर्षों से तितलियों का पालन-पोषण कर रही हैं और लगातार दो वर्षों से लिम्का बुक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। वह एनजीओ, स्कूलों और रेडियो चैनलों के लिए जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करती हैं। इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय में डॉक्टर संजीव गुप्ता विख्यात बाल चिकित्सक द्वारा बच्चों की मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच भी की गई। विद्यालय में समारोह की संचालन समिति ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसे समारोहों के माध्यम से छात्रों को एक समृद्ध और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं।


फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन और 82 स्कूल संचालकों और शिक्षकों ने कृष्णपाल गुर्जर को दिया अपना समर्थन

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। मोदी जी की नई शिक्षा निति लागू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास और डिजिटल साक्षरता से लैस करना है ताकि युवाओं में रोजगार क्षमता बढे और युवा भविष्य की चुनोतियों के लिए तैयार रहे । कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के सम्मान कार्यक्रम में यह कहा । जीवा पब्लिक स्कूल सेक्टर 21 फरीदाबाद में आयोजित कार्यकम में फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत अभिनन्दन किया और एक सम्मान पत्र भेंट किया ।

इस अवसर पर में फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र परमार, चीफ पेट्रोन टी एस दलाल, सचिव राज दीप सिंह, कोषाध्यक्ष भारत भूषण, सदस्य बी दी शर्मा, वाई के महेश्वरी, रमेश भरद्वाज, भारती भाकुनी मोहित शर्मा, सभी 82 स्कूलों के संचालक, प्रिंसिपल और शिक्षक उपस्थित रहे । फरीदाबाद के के.एल मेहता कॉलेज में भी केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रिंसिपलों, शिक्षकों और स्टूडेंट से शिष्टाचार भेंट कर नई शिक्षा निति, सामाजिक मुद्दों, अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि विषयों पर चर्चा की और सुझाव लिए ।

फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र परमार ने कहा की वो मोदी जी की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं । मोदी जी ने नई शिक्षा निति लागू की है उससे हम सब उत्साहित हैं और नई शिक्षा निति से युवाओं का भविष्य सुधरेगा । कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद के विकास पुरुष हैं और पिछले 10 वर्षों में फरीदाबाद का विकास करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी । उन्होंने कहा कि सभी 82 स्कूलों के संचालकों और शिक्षकों का समर्थन कृष्णपाल गुर्जर को है । फरीदाबाद से कृष्णपाल को 10 लाख से ज्यादा मतों से जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर जी की भारी जीत मोदी जी उपहार स्वरुप देंगे । इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 के बाद जब से देश की बागडोर मोदी जी के हाथ में आई है, देश की जनता को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का कार्य किया है । मोदी जी के पिछले 10 वर्ष गरीब कल्याण को समर्पित रहे । मोदी जी नीतियों से जन जन का कल्याण हुआ और देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये । मोदी जी की दूरदर्शी सोच से भारत विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अगले 3 वर्षों में भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगा । मोदी जी के कारण आज भारत का पुरे विश्व में मान बढ़ा है । और देश-प्रदेश के विकास के साथ पिछले 10 वर्षों में फरीदाबाद लोकसभा का भी चंहुमुखी विकास हुआ है । फरीदाबाद लोकसभा की कनेक्टिविटी के लिए नए हाईवे का निर्माण, पुल और अंडरपास बनाना, पार्कों के सौन्दर्यकरण और आरएमसी से सड़कें, स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट, सामुदायिक भवन बनाना, मेट्रो का विस्तार, रेलवे स्टेशन का जीर्णोधार आदि अनगिनत विकास कार्यों से हर ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है । जनता के आशीर्वाद से अगले 5 वर्षों में पहले से भी ज्यादा विकास करने और जनता को मजबूत करने का कार्य करेंगे ।


पिछले 20 वर्षों में बदलाव, (सफर हरियाणा रोडवेज का) बात है हरियाणा रोडवेज बस की नंबर 1 :- पहलाद बांकुरा किसान

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

पिछले 20 वर्षों में बदलाव, (सफर हरियाणा रोडवेज का) बात है हरियाणा रोडवेज बस की नंबर 1 . पहले जब बस में जब सफर करते थे तो कुछ सावरिया चढ़ते ही बीड़ी या सिगरेट लगा लेते थे आसपास की सवारियां उनको पीने से मना करती फिर बीडी सिगरेट पीने वाले बुरा सा मुंह बनाकर फेंक देते। लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है कोई नहीं पीता। नंबर 2. बस का कंडक्टर ऑनलाइन जो टिकट बनती है उसमें किसी भी तरह से चोरी की संभावना खत्म हो जाती है आप जिस स्थान से बस में सवारी करोगे उसका भी नाम दर्ज होता है और जहां आपने उतरना है उसका भी टिकट के अंदर नाम होता है इसी बीच जो आपका सफर की दूरी है वह भी उसमें चढ़ी होती है टिकट के पैसे तुरंत रोडवेज के खाते में चले जाते हैंनंबर 3 मेरा अपना एक सुझाव है के पैसेंजर को खुले पैसे जरुर लेकर चलना चाहिए मैंने देखा कई सवारियां कंडक्टर को बड़ा नोट पकड़ा देते हैं और वह कहां तक खुले पैसे दे आपको इसलिए खुले पैसे साथ लेकर चलना चाहिए और बस से उतरते वक्त अपनी टिकट वापस कंडक्टर को ना दें


विधायक जगदीश नायर ने होडल शहर के सैकड़ों युवा साथियों के साथ की बैठक

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

कार्यालय पर विधायक जगदीश नायर ने होडल शहर के सैकड़ों युवा साथियों के साथ बैठक ली यह बैठक आने वाली 6 अप्रैल शनिवार को औरंगाबाद माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , कृष्ण पाल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार की रैली और लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सभी युवा साथियों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया और अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक जगदीश नायर द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया गया भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार घर-घर तक कैसे पहुंचे यह मंत्र भी इन सभी युवा साथियों को दिया गया इस मौके पर भाई नेकपाल कड्डन पूर्व पार्षद होडल व अरुण चौधरी ,राहुल नायर ,गोविंदा पार्षद ,टोनी पार्षद, सतपाल , कपिल नायर , मोहन श्याम बैनीवाल, दुग्गल जी,पुष्पेंद्र ,सत्येंद्र सुभाष ,करण,विकास उर्फ भज्जे ,दीपक ,मोन्टी , चमन,पंकज,विष्णु,विट्ठल पंडित,भोला,सौरभ सहित सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे।


राष्ट्र के विकास में शिक्षा का योगदान अहम- भाई भारत भूषण

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : एक शिक्षित समाज विकसित राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेता भाई भारत भूषण द्वारा बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों को 5000 किताबें वितरित की गईं।शिक्षा के महत्व को लेकर भाई भारत भूषण जी ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए देश के युवाओं की शिक्षा हमेशा से प्राथमिकता रही है। शिक्षा हर एक बच्चे का अधिकार है और यदि कोई इससे वंचित रह जाता है तो एक समाज के रूप में यह हम सबकी असफलता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि आज भी वे एक नेता होने से पूर्व एक शिक्षक हैं और शिक्षा से इस जुड़ाव के नाते शिक्षा के महत्व को भलीभांति समझते हैं। राष्ट्र की उन्नति में शिक्षा के योगदान के बारे में उन्होंने कहा कि देश के विकास में यदि हमें योगदान देना है तो बहुत ज़रूरी है कि हमारे यहां के युवा शिक्षित हों।

बल्लभगढ़ के बच्चे शिक्षित होंगे तो वे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देकर हम भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कहा कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव उपस्थित हैं।

इस अवसर पर गढ़वाली समाज के अध्यक्ष सुशील डोबरियाल , बालम सिंह रावत , जगदीश प्रसाद खंडूरी , देव सिंह नेगी , दर्शन सिंह बिष्ट , रमेश भारद्वाज , अजय यादव , निशांत ठाकुर व समस्त टीम मौजूद रही।


डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

फरीदाबाद ([पिंकी जोशी) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज ने कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन में 21 मार्च को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।

डीएसआई की ओर से क्रेक इंजिनियस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कॉलेज कैंपस ड्राइव की व्यवस्था की, दो चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने बावन छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया है। कार्यक्रम का आयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी विजय पाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


D.C Model Sr. Sec. School क्यों बेहतर है शिक्षा के क्षेत्र मे

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago


डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में होली महोत्सव का आयोजन

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में फूलों से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा इस रंगों से भरी होली का आयोजन किया गया। इस होली महोत्सव का आयोजन कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए किया गया जिसमें पूरे कॉलेज में ढोल नगाड़ों व स्पीकर की धुन पर सभी प्राध्यापकों ने उत्साह के साथ रंग व गुलाल उड़ाए।

इस महोत्सव का थीम “रंग बरसे” रहा और जमकर रंग बरसाए भी गए। पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली से जुड़े बहुत सारे गेम भी प्राध्यापकों के लिए आयोजित किए।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने इस उत्साहवर्धक कार्यक्रम की तारीफ करते हुए, पूरे कॉलेज में स्नेह व प्यार को बांटने का संदेश दिया। इसके अलावा कॉलेज के सीनियर प्राध्यापकों जिनमें डॉ. अर्चना भाटिया, डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. शिवानी तंवर, डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ. अंजु गुप्ता, डॉ. रुचि अरोड़ा, डॉ. अर्चना सिंघल व डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने भी इस रंगों भरे त्योहार के माध्यम से पूरे कॉलेज को आपस में प्रेम व सद्भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

ये रंगारंग कार्यक्रम पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें कॉलेज का पूरा टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा और ढोल नगाड़ों की थाप पर कई घंटों इस रंगमहोत्सव में सरोबर हो कर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।
यह कार्यक्रम पर्यटन विभागाध्यक्ष अमित कुमार के मार्गदर्शन में हुआ, उन्होंने विभाग के विद्यार्थियों व स्टॉफ के सहयोग से ये सारा कार्यक्रम पूर्ण किया।
इसके अलावा डॉ. निशा सिंह, मजीत सिंह, मैडम तमन्ना सैनी ने भी कार्यक्रम की सफलता में भरपूर योगदान दिया व कार्यक्रम को सफल बनाया। यह कार्यक्रम मुख्यतः कॉलेज के पर्यटन विभाग व सांस्कृतिक कमेटी के संपूर्ण सहयोग से संपन्न हुआ।


मोंटेसरी के ओरिएंटेशन दिन का एक बेहतरीन आयोजन था :-पिया शर्मा प्रिंसिपल

Posted by: | Posted on: 4 weeks ago

“ओरिएंटेशन सिर्फ नियमों को सीखने के बारे में नहीं है, बल्कि हमारी शैक्षिक यात्रा को आकार देने वाले संस्कृति और नैतिकता को समझने के बारे में है।” मोंटेसरी के ओरिएंटेशन दिन का एक बेहतरीन आयोजन था जो नए छात्रों और उनके माता-पिता को स्कूल समुदाय में स्वागत करने का उद्देश्य रखता था। इस दिन की गतिविधियां पंजीकरण, आध्यात्मिक विचार, प्रदर्शनी, जानकारीपूर्ण सत्र, और सामाजिक बातचीतों को समाहित करती थी।**मुख्य अंश:**1. **पंजीकरण और बैज पिनिंग:** माता-पिता पंजीकरण डेस्क पर अपना पंजीकरण करते थे, जहां छात्र अधिकारी माता-पिता के लिए बैज लगाते थे, जो छात्र की स्कूल में यात्रा की शुरुआत को प्रतिनिधित करते थे।2. **आध्यात्मिक आरंभ:** कार्यक्रम आध्यात्मिक विचारों के साथ शुरू हुआ, जिसमें प्रभु की प्रार्थना, बाइबल का पाठ, और एक विशेष प्रार्थना शामिल थी, जो भक्ति और समुदाय की भावना को प्रोत्साहित करती थी।3. **स्तुति और भजन:** मोंटेसरी के छात्रों ने स्तुति और भजनों के साथ एक उत्साही स्वागत नृत्य प्रदर्शन किया, जो समारोह और गर्मी का वातावरण बनाता था।4. **प्राचार्य माम का पत्र:** हमारी प्राचार्य माम श्रीमती पीया शर्मा ने खुद को परिचित कराया, स्कूल की नैतिकता में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए, और चेयरमैन सर डॉ। एफ। पिंटो के दृष्टिकोणों का साझा किया, स्कूल की कार्य संस्कृति को महत्व देते हुए।5. **कर्मचारी परिचय:** सेक्शन इंचार्ज और स्टाफ शिक्षक ने खुद को परिचयित किया, माता-पिता के साथ संबंध स्थापित किया, और स्कूल की समर्पित टीम को प्रदर्शित किया।6. **एवी प्रस्तुति:** प्राक्तन, विद्यालय के समय, यूनिफार्म, डिजिटल प्लेटफार्म (रायन ओएस ऐप, माय क्लासरूम बोर्ड ऐप) और अन्य आवश्यकताओं पर एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति के लिए माता-पिता को एवी कक्ष में निर्देशित किया गया।


सीमा त्रिखा को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री बनने पर जी.बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी की ओर से हार्दिक बधाई

Posted by: | Posted on: 4 weeks ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी.बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी की संवेदनशील निदेशिका अनीता सूद और कर्मठ प्रधानाचार्या निशा शर्मा की ओर से सीमा त्रिखा को हरियाणा की कैबिनेट मंत्री के सम्मानित पद की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

यह सम्मान आपके कठिन परिश्रम, नेतृत्व और समर्पण का प्रतीक है। आपकी यह उपलब्धि न केवल आपके लिए बल्कि फरीदाबाद के विकास और प्रगति के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। आपके इस उत्कृष्ट कार्य को हम सभी गर्व से स्वीकार करते हैं। आपके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने का हम समर्थन करते हैं।जी.बी.एन.विद्यालय का पूरा समुदाय और प्रशासनिक टीम श्रीमती सीमा त्रिखा को इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है। हमें विश्वास है आपके नेतृत्व में देश के विकास को गति मिलेगी। जी.बी.एन. विद्यालय का संपूर्ण समर्थन और शुभकामनाएं आपके साथ हैं।