प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 16, 2019

बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहली टिकट की घोषणा कर दी है। बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी है। इस की घोषणा सोमवार को बसपा के हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह ने फरीदाबाद में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस कर के दी।

साथ ही प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेश ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कर्दम को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से निकालने की भी जानकारी भी दी। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा 2014 में बसपा के उम्मीदवार पंडित टेकचंद शर्मा जीते थे। लेकिन चुनाव जितने के साथ ही उन्होंने बसपा पार्टी के निर्देशों को कभी-भी नहीं माना और भाजपा के लिए काम करते रहे। कुछ समय पहले टेकचंद शर्मा ने बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बसपा पार्टी ने फिर से इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें उम्मीद है की इस बार फिर से ये सीट बसपा पार्टी ही जीतेगी। इस मौके पर पार्टी का प्रत्यशी घोषित किए जाने पर सुरेन्द्र वशिष्ट ने बसपा सुप्रीमों मायावती, हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह हरियाणा सहित तीन राज्यों के प्रभारी डॉक्टर मेघराज , प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार वक्त करते हुए कहा कि वो पार्टी के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं और आगे भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा के सभी गावों का दौरा वे कर चुके हैं। यहाँ के लोगों के दुःख और दर्द से भली-भांति परिचित हैं उनकी विधानसभा में सरकारी स्कूल की हालत सबसे ज्यादा ख़राब है। कई स्कूल में तो ताले लगे हुए हैं किसी भी स्कूल में अध्यापक पूरे नहीं हैं। पृथला विधानसभा में शिक्षा की दशा सबसे अधिक ख़राब है इसी तरह स्वस्थ सेवा भी पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिन गावों में रेलवे फाटक बने हुए वहां पर अंडर पास बनवाएंगे और सभी को साथ लेकर सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाये की तर्ज पर काम करेंगे। इस मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष कमलदत्त गौतम ,मनोज चौधरी , एडोकेट नरेन्द्र सिंह , डॉक्टर महेश कुमार , तैयब हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

फरीदाबाद के विकास के लिए अपने खून का एक-एक कतरा लगाने को तैयार हूँ- विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। फ़रीदबाद में शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 44 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर योजना को धरातल पर उतारा है ये फरीदाबाद के लिए बड़ा उपलब्धि मानी जा रही है। ओल्ड फरीदाबाद में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 30 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 30 करोड़ के बजट को मंजूरी दिला कर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नए हॉस्पिटल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, और शिक्षा के क्षेत्र में फरीदाबाद को मल्टी स्टोरी स्कूल बिल्डिंग मिली है

इसके लिए 14 करोड़ रुपयों का बजट मंजूर हुआ है, नए स्कूल भवन के निर्माण के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में भवन की आधारशिला रखी और लोगों का मुह मीठा कराया।इस मौके पर गोयल ने कहा कि मैं फरीदाबाद का ही रहने वाला हूँ और यहां की तरक्की के लिए जितना बन पड़ेगा आखिरी दम तक कोशिश करूंगा। फरीदाबाद के विकास के लिए अपने खून का एक-एक कतरा लगाने को तैयार हूँ, फरीदाबाद की धरा का मुझपर जो कर्ज है उसके लिए जो भी कर सकूं वो मेरा सौभाग्य होगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुजीत आधाना, पार्षद नरेश नंबरदार, विजय शर्मा मेंम्बर खादी बोर्ड, हर्षमनी गोयल, जवाहर बंसल, सोनू शर्मा, बाबू खान, भोली सरपंच की गरिमामय उपस्थिति रही।

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

एफोर्डप्लैन मध्यमवर्गीय लोगों को अस्पतालों के महेंगे खर्च से मिलेगी आजादी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एक निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए किसी आम अस्पताल में साधारण से इलाज का मतलब है उसकी सारी जमा पूंजी का खर्च हो जाना। यदि कोई आपसे ये कहे के आप बिना किसी बोझ के बेझिझक अच्छे से अच्छे डॉ. से अपना इलाज करवा सकते हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा।

एफोर्डप्लैन आपकी ऐसी सभी समस्याओं का हल है और आपकी मदद कर सकता है। यह आर्थिक और तकनीकी सेवाओं का ऐसा अनूठा समागम है जो इलाज में होने वाले खर्च की, बड़ी राशि को, आसानी से चुकाई जाने वाली छोटी किश्तों में बदल देता है।

आम आदमी की चिकित्सक सुविधाओं पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्चे का बोझ कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सी.के. मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हॉस्पिटल, लाईफ हॉस्पिटल इत्यादि ने एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी की है। यह विशेषकर उन मरीज़ों के लिए मददगार साबित होगा जिनके पास मेडिकल बीमा नहीं है। इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से छोटी किश्तों में चुकाया जा सकेगा।

एफोर्डप्लैन, भारत में अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। मरीज़ पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल, आईकेयर, नी रिप्लेसमेन्ट एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और रकम आसानी से चुका सकते हैं। एफोर्डप्लैन के ज़रिए, इलाज के खर्चे में लगभग 15-20 % बचत की जा सकती है। पूरे भारत में 800+ फार्मेसी,पैथलैब, अस्पतालों एवं सहायक चिकित्सा संगठनों ने
एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी कर ली है। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60% से अधिक अस्पतालों ने एफोर्डप्लैन को समझ कर अपना लिया है।

फरीदाबाद मेडिकल सेंटर के डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफोर्डप्लैन मरीज़ों की मदद के लिए एक ऐसी सुविधा है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।

एफोर्डप्लैन के सह-संस्थापक एवं सीईओ, तेजबीर सिंह का कहना है – “स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। अक्सर अचानक होने वाले इस तरह के खर्चे मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ते हैं। हमारे सेविंग प्लैन के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को आसानी से चुका सकते हैं’’। एफोर्डप्लैन के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा एफोर्डप्लैन डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर, बैंक ट्रांसफर या ऑनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि एकत्रित की जा सकती है।

Posted by: | Posted on: September 9, 2019

जवाहर कालोनी 45 फुट रोड़ पर उमड़े भारी जनसमूह ने चन्दर भाटिया को दिया जीत का आर्शीवाद

फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा की जनता से आज मुझे जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद मिला है उसे देखकर मुझे लग रहा है कि जनता यहां बदलाव का मन बना चुकी है और चुनावों का इंतजार कर रही है। यह कहना है पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया का जिन्होंने एनआईटी विधानसभा के जवाहर कालोनी 45 फुट रोड पर रविवार जन आशीर्वाद सभा को सम्बोधित किया। इससे पूर्व जनसभा स्थल पर पहुंंचने पर चन्दर भाटिा का क्षेत्र के मौजिज लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा इस समय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है क्योकि यहां के लोगों को वो मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो उन्हें मिलनी चाहिए। चन्दर भाटिया ने कहा कि पानी जैसी अति आवश्यक चीज भी लोगों को काफी पैसा खर्च कर खरीदनी पड़ रही है। यहां की अधिकतर कालोनियों में बिजली की विकराल समस्या है और कहीं-कहीं 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर गरीब मजदूर रहते हैं जिन्हे सिर्फ वोट बैंक समझा जाता है। इनकी समस्याओं को दूर करने की कोई नहीं सोचता। चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र बन चुका है क्योकि यहां सीवर का गन्दा पानी हर कालोनी और गलियों में हमेशा खड़ा रहता है। जिससे की यहां के लोग रोजाना बिमारियों से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध का बोलबाला है और थाने-चौकी में भी गरीबों की कोई नहीं सुनता। पूर्व विधायक ने कहा कि विकास कार्यो के लिए आने वाली अधिकतर राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो भ्रष्टाचार जड़ से खत्म कर दूगां। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता यदि उन्हें विधायक की कुर्सी पर आसीन करती है तो लोगों की गाड़ी कमाई को लूटकर करोड़पति बने अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से ऐसे अधिकारियों के बारे में बताऊंगा और इनकी जांच की मांग करूंगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने हमेशा गरीबों और मजदूरों का साथ दिया है। और आगे भी मैं ऐसे लोगों का साथ देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने इस जन आशीर्वाद सभा को पूरी तरह से सफल बनाया है और मैं इसके लिए सभी का आभार जताता हूँ। उन्होंने कहा कि अब पूरे क्षेत्र में मेरी जनसभाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 15 तारीख से गांव व कालोनियों में अलग-अलग से जनसभाएं की जाएगीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बहुत इज्जत करता हूँ जिन्होनें देश व प्रदेश का विकास किया है लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से विकास कार्य उस तरह से नहीं हुए जिस तरह से अन्य क्षेत्रों के हुए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्दर लाल चुग कर रहे थे और इस मौके पर सरदार जोगा सिंह बचकूरिया, रणजीत सिंह राजा, प्रधान कश्यप राजपूत सभा, बहादुर काला, गुरमैल सिंह, मुख्तियार सिंह, अजय, प्रिंस बचकूरिया, बूटा सिंह, देशराज, सुन्दर लाल चुग, चुन्नीलाल चावला, राव धर्मपाल, लेखराज, तिलक कथूरिया, नीरज भाटिया, काले सेठी, उमेश कुंडू, इंद्रजीत सिंह, इश्वर सारन, राधे श्याम नगला, मन्नू गुर्जर, सुभाष देशवाल, यामीन कुरेशी, सतपाल मुंजाल, दर्शन लाल कुकरेजा, दिनेश अरोड़ा, डबुआ नम्बरदार, जवाहर कालोनी के कैलाश शर्मा, मुकेश, शम्सुद्दीन , संजीव कुशवाहा , रमेश पांचाल, काली मंदिर के प्रधान रिक्कू, अशोक पाखल, राजेंदर सिंह, राणा, टीटू, अनिल, मिन्नी, सुनील, राजपाल डागर, देशराज डागर, शत्रु, हरवीर सिंह, लक्खा सिंह, कुलवंत सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का खेड़ी रोड पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले हुए स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का आज हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि अब वही उनकी उम्मीद हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन खेड़ी रोड पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले किया गया था। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिंगला को फूल मालाओं से लाद दिया गया।इस अवसर पर एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि सत्ता में मौजूद लोगों को पारिवारिक दुख दर्दों के बारे में पता नहीं है। यह लोग जमीनी हकीकत को नहीं जानते हैं, इसलिए झूठी बातें और हवा हवाई बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद खोद कर डाल दिया गया है, सडक़ों और गलियों पर ओवरफ्लो नारकीय पानी भरा हुआ है और फरीदाबाद का नाम प्रदूषित शहरों में शुमार किया जा रहा है। आज बेरोजगारी और अपराध अपने चरम पर हैं, लोग अपने घरों से निकलते हुए दस बार सोचते हैं कि जाएं या न जाएं। लेकिन इस सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। इनके कुकर्मों के कारण जनता बहुत दुखी है। सिंगला ने कहा कि उन्हें आज हजारों की संख्या में मौजूद जनता के बीच यह बात कहने में कोई तकलीफ नहीं है कि हुड्डा साहब की कांग्रेस सरकार में लोगों को तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ता था और कभी कोई बात होती भी थी तो उसकी सुनवाई होती थी। लोगों को राहत दी जाती थी। लेकिन आज जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। आज बदले की कार्रवाई के तहत काम होते हैं।लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में मेट्रो, ईएसआई हास्पिटल, सिकस लेन रोड, बाईपास आदि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें याद कर आज लोग इस सरकार को रोते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, आपकी दुख तकलीफों का अंत होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है और आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।इस अवसर पर सिंगला के साथ पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, सूरज डेढा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, युगल मित्तल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरुण लाम्बा, विजय चौधरी, ललित चौधरी, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, जैजु ठाकुर, जावेद अली, मालती पाठक, रोहित सिंगला, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, महाराज सिंह, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, तौकीर, आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया है। गणपति महोत्व के लिए बनाए गए पंडाल की भी अपनी अलग विशेषता देखने को मिली जिसकी पूरे फरीदाबाद और एनसीआर में चर्चा है, 10 हज़ार लोगों के लिए बनाए गया पंडाल पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है, पूरा पंडाल कपड़ों और फूल पत्तियों से सजाया गया जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। विसर्जन में भी पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया विसर्जन से नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदा किया गया, विसर्जन एक बड़े टैंक में किया गया जहां 3 से 4 घंटे के भीतर प्रतिमा फिर से अपने कुदरती रूप में आ जाएगी।
गणपति विसर्जन के दिन यानी 6 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ज़ुबिन इरानी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की संमृद्धि की कामना की। विसर्जन से एक दिन पहले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। एवं उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने आगंतुक महिला मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। विसर्जन से एक दिन पहले यानी 5 सितंबर का दिन फरीदाबाद के लिए सेलीब्रिटीज़ का दिन था। मशूर सिंगर हनी सिंह, जिनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग टूट पड़े, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सतीष कौशिक सहित बॉलीवुड की काई नामचीन हस्तियों ने भगवान गणेश के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और भगवान के चरणों में अपनी कला के माध्यम से अरदास लगाई।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

बाल कल्याण ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य- कृष्ण ढुल

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यों की जानकारी दी। प्रदेश में बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करने वाली परिषद् का पिछले डेढ़ वर्षो से कार्यभार संभाल रहे मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने परिषद् की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् 1971 में अस्तित्व में आई। यह एक स्वैच्छिक संस्था है। जिसके प्रधान के रूप में राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य व उप प्रधान के रूप में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बाल कल्याण है। यह संस्था अनाथ, बेसहारा और उपेक्षित बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की बाल कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। कृष्ण ढुल ने कहा कि जब उन्होंने मानद महासचिव के रूप में पद ग्रहण किया। उस समय परिषद् में कई अनियमितताएं और फंड का बेहद अभाव था। जिसको उन्होंने सरकार व समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से बजट को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाल विकास से जुड़ी अनेकों गतिविधियों का उन्होंने विस्तार किया व कई नई स्कीमें बाल कल्याण के लिए लांच की गई। उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बाल कल्याण में अपना अहम योगदान दें।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को हरियाणा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वार्षिक वित्तीय बजट वर्ष 2018- 19 व 2019-20 में 10 करोड़ पारित किया गया। जबकि 2015-16 व 2016-17 में यह 6 करोड व 2017-18 में आठ करोड़ ही था। इस वर्ष 2019-20 में प्रयत्न रहेगा कि हरियाणा सरकार से परिषद् के लिए 25 करोड़ का बजट पारित हो सके। ताकि बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां निरंतर व निर्बाध रूप से चलती रहे।

पंचायत विभाग व अन्य संस्थाओं से अनुदान
पंचायत विभाग द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 1 फीट संस्थान घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत परिषद् को पंचायत से फंड मुहैया करवाए जाएंगे। वर्ष 2019 में जिला बाल कल्याण परिषदों के माध्यम से 13 करोड़, 71 लाख, 60 हजार, 155 रुपये एकत्रित किए गए। इन पैसों के माध्यम से हरियाणा में बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। अप्रैल 2019 से 31 अगस्त तक 6 करोड़ 65 लाख रुपए राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के लिए एकत्रित किए। एचएसआईडीसी के माध्यम से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को पहली बार खनक क्रेशर जोन जिला भिवानी में बच्चों की कल्याणकारी गतिविधियां चलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए 3 वर्षों के लिए अनुदान स्वीकार किया गया। जो बच्चों की भलाई व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होगा। . एक करोड़ 9 लाख 26 हजार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम में रियल टाइम इंटरएक्टिव विजुअल क्लास रूम स्थापित करने के लिए दिए।

परिषद् के लिए दान में मिली जमीन
जिला परिषद सिरसा के मिनी बाल भवन को खड़िया ग्राम पंचायत से दान के रुप में जमीन प्राप्त हुई है। इसी प्रकार दान हेतु जमीन गाँव आंधली जिला कैथल, गांव डींग, जिला झज्जर तथा गाँव इंद्री जिला करनाल, बहन सवाल पलवल में मिनी बाल भवन के लिए जमीन, सेक्टर 15 सोनीपत में डेढ़ एकड़ जमीन मिली बाल भवन के लिए, 500 गज जमीन खरखोदा पंचायत ने बाल भवन सोनीपत के लिए दान में दी हैं।

नई स्कीमें
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि उन्होंने बाल कल्याण के लिए कई नई स्कीमें चलाई हैं। जिनमें चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र- जुलाई 2018 से परिषद ने 75 चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र चलाने शुरू किए हैं। जिनमें अब तक लगभग पचास हजार 500 बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

मोरल एजुकेशन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने संस्कारों और संस्कृति को व्यवहारात्मक बढ़ावा देने के लिए नैतिक शिक्षा केंद्र चलाना शुरु किए हैं। जिसके तहत 25 कैंप चलाए गए तथा 15164 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

कौशल विकास केंद्र- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 45 कौशल विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनसे 1450 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।

सामाजिक समानता- समाज में भाईचारे सद्भाव व समानता को बढ़ावा देने के लिए परिषद द्वारा सामाजिक समानता के नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के अंदर गरीब समाज के 98 बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाया गया है। सलम एरिया व गरीब बस्तियों में कोचिंग कक्षाएं खोली गई हैं। जिनमें लगभग 6080 बच्चों को शिक्षा दी गई है।

लाइफ मेंबर नामांकन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 1899 लाइफ मेंबर बनाए गए हैं जो कि जिला परिषदों के संचालन में अपना अहम योगदान देते हैं। दो प्लैटिनम मेंबर जबकि तीन गोल्ड मेंबर बनाए गए हैं।

समन्वय स्कीम- समन्वय स्कीम के माध्यम से बाल विकास से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं, प्राइवेट स्कूलों व समाज के लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

3 नए बाल गृह स्थापित- 3 नए बाल गृह स्थापित किए गए हैं। जिनमें रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल है। जिनमें तीनों बाल गृहों के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक बच्चे आवासीय सुविधाओं के साथ निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।

एडॉप्शन प्रोग्राम- राज्य परिषद द्वारा वर्ष 19 सौ 81 से भारत सरकार के अधीन एडॉप्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें परिषद ने अब तक 547, जिनमें 179 लड़के व 368 अनाथ लड़कियां देश तथा विदेशों में गोद दिए गए हैं। परिषद् ने जून 2018 से अब तक 29 बच्चे जिनमें 13 लड़के और 16 लड़कियां पद ग्रहण करने के बाद देश तथा विदेशों में गोद दिए हैं। जिनमें से 23 बच्चे भारत में तथा छह बच्चे विदेशों में गोद दिए गए हैं।

शहीदों के बच्चों व परिवारों को आर्थिक सहायता- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा शहीदों के बच्चों और परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख 51 हजार रुपए दिए गए हैं जो कि जिला भिवानी, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी तथा पलवल के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों के 18 वर्ष तक के शिक्षा के खर्च को भी परिषद् द्वारा वहन किया जाएगा।

नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ राज्य स्तरीय समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने नशे पर प्रहार करते हुए लोगों में जागरूकता लाने के लिए 4 जुलाई 2019 को सिरसा में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर नशे के खिलाफ संकल्प लिया।

राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह का सफलतापूर्वक 3 जून 2019 को आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को हरियाणवी संस्कार व संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इसके अलावा भी परिषद द्वारा 2018 में कई राज्य स्तरीय कार्यक्रम करवाए जा चुके हैं। रोहतक में हुए राज्य स्तरीय बाल महोत्सव समारोह वह मेले में 50 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की थी।

मॉडल शिशु पालन केंद्र- परिषद् द्वारा 24 मॉडल शिशु केंद्र प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।

बाल भवन- हरियाणा में 22 बाल भवन और 27 लघु बाल भवन चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों को विभिन्न तरह की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।

बाल गृह- हरियाणा में अनाथ एवं बेसहारा व उपेक्षित बच्चों के लिए आठ बालगृह चलाए जा रहे हैं जोकि झज्जर, रेवाड़ी, 2 छछरौली, फरीदाबाद, रोहतक, गुरुग्राम में स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से बच्चों को निशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

विशेष दत्तक एजेंसी- चार विशेष दत्तक एजेंसी जिनमें पंचकूला, झज्जर, हिसार और रेवाड़ी में स्थित है।

नशा मुक्ति केंद्र- प्रदेश में नशे को रोकने के लिए पांच नशा मुक्ति केंद्र परिषद द्वारा स्थापित किए गए हैं। जिनमें जिला रेवाड़ी सिरसा नारनौल कैथल कुरुक्षेत्र में चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में नशों से पीड़ित लोगों का इलाज किया जाता है। अब तक परिषद् के नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से 37500 से अधिक लोग नशा छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं।

भावी योजनायें- श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने बाल कल्याण परिषद् की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विजन 2025 बनाया है। प्रदेश को पूरी तरह से भीख मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य है।

बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करना। “पढ़ेगा हरियाणा बढ़ेगा हरियाणा” और “बाल मजदूरी मुक्त हरियाणा” योजनाएं लागू करके बाल मजदूरी पर प्रहार कर बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, निजी स्कूलों और लोगों से किसी भी गांव को गोद लेकर बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां, कार्य व बच्चों को निशुल्क शिक्षा, खेलकूद ट्रेनिंग आदि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, पूनम सूद, सरोज मलिक, मिलन पंडित, भगत सिंह, प्रदीप दलाल व बाल कल्याण परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

पीएम के व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का डॉ. अमित भल्ला हिस्सा बने

फरीदाबाद/रूस ( विनोद वैष्णव )।मानव रचना शैक्षिणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने रूस में आयोजित किए जा रहे 5वें पूर्वी आर्थिक मंच में हिस्सा लिया। यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा हैं। फोरम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्किलिंग के क्षेत्र में NSDC, मानव रचना और ROBBO (Russia based global EdTech leader) के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया। इस दौरान एनएसडीसी के एमडी और सीईओ डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अमित भल्ला और तुलगनोव रुसलान कुचरोविच शामिल रहे। यह एमओयू आरओबीबीओ कक्षाओं के समावेश का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो भारत के छात्रों के लिए एक अभिनव रोबोटिक्स समाधान है।डॉ. अमित भल्ला अगस्त के मध्य में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसे पीएम मोदी की इस यात्रा के अग्रदूत के रूप में देखा जाता है।

Posted by: | Posted on: September 2, 2019

सर्व समाज ने किया ऐलान, एनआईटी से चुनाव लड़ेंगे प्रदीप राणा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। एनआईटी-86 में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप राणा के संयोजन में सोहना रोड स्थित तेवतिया फार्म में क्षेत्र के छत्तीस बिरादरियों के मौजिज लोगों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में पूरे एनआईटी क्षेत्र के कौने-कौने से हजारों मौजिज लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मीटिंग में क्षेत्र में व्याप्त बिजली, पानी, ओवरफ्लो सीवरेज, टूटी सडक़ों जैसे मुद्दों को लेकर लम्बी चर्चा चली। बाद में प्रदीप राणा ने सर्व समाज के समक्ष अपने चुनाव लडऩे की बात रखी, जिस पर सर्व समाज ने तय किया कि प्रदीप राणा को आगामी विधानसभा चुनावों में एनआईटी क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और उन्हें पूरा समाज हर तरह से समर्थन देकर मजबूत करेगा। बैठक में सर्व समाज के लोगों ने यह भी तय कर दिया कि अगर उन्हें भाजपा का टिकट मिलता है तो भी समाज उन्हें समर्थन देगा और अगर नहीं मिलता, तब भी समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेगा। बैठक में सर्व समाज के लोगों से मिले आर्शीवाद से उत्साहित प्रदीप राणा ने कहा कि आज उनके एक बुलावे पर समाज के लोगों ने यहां आकर उन्हें जो आर्शीवाद व मजबूती देने का काम किया है, उससे उनके हौंसले पूरी तरह से बुलंद है और अब इस क्षेत्र से चुनावी ताल ठोंकगे क्योंकि उनका मुद्दा सिर्फ और सिर्फ बदहाल एनआईटी क्षेत्र को फिर से आबाद करने का रहेगा। उन्होंने कहा कि वह एनआईटी क्षेत्र की निरंतर हो रही बदहाली से बेहद आहत थे, इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों से राय ली और जब समर्थकों ने उनसे कहा कि उन्हें चुनाव लडऩा है तो वह इसके लिए तैयार हो गए। उन्होंने लोगों से वादा करते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें जिता कर विधानसभा भेजा तो वो विकास के मामले में इस क्षेत्र की सूरत बदल देंगे। बैठक में पूर्वांचल समाज सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सर्व धर्म समाज के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और उन्हें अपना समर्थन दिया।

Posted by: | Posted on: August 29, 2019

बॉबी कटारिया मानहानि का केस ठोंकेंगी प्रीति दूबे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बॉबी कटारिया मानहानि का केस ठोंकेंगी प्रीति दूबे, कहा कर रहा है बहुत बड़ी ठगी फरीदाबाद सोशल मीडिया पर गरीबों का मसीहा बनकर चंदा मांगने वाले बॉबी कटारिया पर मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनीमल यूनिट 2 की प्रतिनिधि प्रीति दुबे ने फरीदाबाद कोर्ट में मानहानि का दावा ठोंका है और कहा है कि इसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर मेरी छबि ख़राब किया है। उन्होंने कहा कि मैं पांच वर्षों से संस्था से जुडी हूँ और जीव जंतुओं की भलाई के लिए रात-दिन काम करती हूँ।फरीदाबाद के सेक्टर 10 की रहने वाली प्रीति दुबे ने बताया कि बॉबी कटारिया अपने फेसबुक पेज पर एक महिला का ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया है और बदनामी की गई है। प्रीति दुबे ने बॉबी कटारिया से वीडियो हटाने के लिए भी कहा लेकिन बॉबी कटारिया ने कहा कि जो कुछ करना है कर लो वीडियो नहीं हटेगा। इसके बाद प्रीति दुबे ने पुलिस में शिकायत करने के साथ-साथ विजिलेंस विभाग को भी शिकायत की है और वीडियो हटाने के साथ-साथ बॉबी कटारिया का फेसबुक पेज और युवा एकता फाउंडेशन एनजीओ पर बैन लगाने की मांग की। प्रति ने बताया कि बॉबी कटारिया गरीबो की मदद के बहाने पैसे इकठ्ठा कर अय्यासी करता है। उन्होंने बताया कि नोएडा के रहने वाले प्रमोद नाम की व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके बेटे के इलाज के लिए बोबी कटारिया के पास हो गए तो बॉबी कटारिया ने उन्हें वीडियो बनाने के लिए बोला और रोने का नाटक करने के लिए कहा प्रमोद ने बताया कि उनके बेटे के इलाज के नाम पर बॉबी कटारिया ने करीब साढे 3 लाख रूपये इकट्ठे किए जबकि उनको सिर्फ 75 हजार दिए। प्रमोद और उनकी पत्नी ने बताया कि बॉबी कटारिया से जब उन्होंने बाकी पैसे मांगे तो बॉबी कटारिया ने कहा कि जब इलाज नहीं करा सकते तो बच्चे क्यों पैदा करते हो। प्रीति दूबे ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले जगदीश गर्ग ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी निकिता एक दुर्घटना में घायल हो गई थे जिसके इलाज के नाम पर बॉबी कटारिया ने करीब 20 लाख का चंदा इकट्ठा किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बॉबी कटारिया और उनके फाउंडेशन पर सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और गरीबों की मदद करने वाले लोगों को उसको चंदा देना बंद करना होगा क्योंकि बॉबी कटारिया चंदा लेने के नाम पर अय्याशी करता है। प्रीति दुबे अब तक 5000 से ज्यादा जानवरों का इलाज करा चुकी हैं और उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वह महिला आयोग के सामने मामला लेकर जाएंगी।उन्होंने कहा कि बॉबी कटारिया और उसके साथ रहने वाली एक महिला मंजू कुंडू ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमे दोनों ने कहा कि वो हमारे घर के पास रात्रि में घूम रहे हैं। प्रीति ने कहा कि मुझे इससे जान का खतरा भी है क्यू कि रात्रि में ये दोनों अपने कुछ साथियों संग मेरे घर के पास घूम रहे हैं और इनके मंसूबे अच्छे नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों पर तुरंत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करे वरना ये दोनों जनता को बेवकूफ बना उन्हें ठगते रहेंगे और हमारे जैसे समाजसेवियों को बदनाम करते रहेंगे।