Thursday, March 29th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव )। बिहार के सिवान से सांसद ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर देशभर में बच्चों व युवाअेंा को व्यसनों से बचाने की अपील की और राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए अभियान चलाने के लिए ज्ञापन दिया। सांसद ओमप्रकाश ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि यह बहुत ही गंभीर समस्या है, बच्चेंा, युवाअेां को इसके दुष्परिणामेंा की जानकारी है लेकिन वे फिर भी इसका सेवन कर रहे है। इसकी रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाना काफी नही है, इसके लिए इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाना होगा। इसके साथ ही बच्चों व युवाअेंा को इस अभियान के तहत संकल्प लेना होगा कि इसका सेवन नही करेंगे। इस तरह के अभियान की मुहिम की जिम्मेदारी भी इनके हाथों में हो, तभी वे सार्थक होंगे।
सांसद ओमप्रकाश ने बताया कि संबध हैल्थ फांउडेशन (एसएचएफ) वायॅस आॅफ टोबेको विक्टिम देशभर में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के लिए काम कर रहें है। खासतौर पर मध्यप्रददेश और महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थाअेां को तंबाकू मुक्त कराया है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। आजकल युवाअेां में तंबाकू का प्रचलन बढ़ रहा है, जो कि बेहद चितंा का विषय है। लोक स्वास्थ्य के लिए यह अतिआवश्यक है कि तंबाकू से नष्ट होने वाली अपनी युवा पीढ़ी को बचाने की जरुरत है।
संबध हैल्थ फांउडेशन (एसएचएफ) के संजय सेठ ने बताया कि देशभर में 50 प्रतिशत कैंसर तंबाकू के कारण होता है वंही 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर भी तंबाकू के कारण हेाता है। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (गेट्स-2) 2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 28.6 प्रतिशत लोग किसी न किसी रुप मंेे तंबाकू उत्पादों का उपभोग करतें है। प्रतिवर्ष देशभर में 10 लाख लोग इससे दम तोड़ रहे है। वंही देशभर में 5500 बच्चे हर दिन तंबाकू सेवन की शुरुआत कर रहें है और वयस्क होने की आयु से पहले ही तम्बाकू के आदी हो जाते हैं। जेा कि बेहद चिंताजनक है। देश में 92 प्रतिशत युवा मानते है कि धूम्रपान ही गंभीर बीमारियों का कारक है वंही 96 प्रतिशत युवा आबादी मानती है कि चबाने वाला तंबाकू गंभीर बीमारियों का मुख्य कारक है। सेठ ने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले केवल तीन प्रतिशत लोग ही इस लत को छोड़ने में सक्षम हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम बच्चों को तम्बाकू सेवन की पहल करने से ही रोके।   उन्होने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि इसके लिए तंबाकू के इस्तेमाल और रक्षात्मक नियमों की निगरानी रखकर, शिक्षण संस्थाओं केा तंबाकु मुक्त बनाकर इसको सफल बनाया जा सकता है और युवाअेां को इससे बचाया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में की संबध हैल्थ फांउडेशन के संजय सेठ, वायस आॅफ टोबेको विक्टिमस की डायरेक्टर आशिमा सरीन, एम्स के डा.शिव चैधरी, विभोर निझावन, डा.मुदित अग्रवाल, प्रदीप माथुर, दीपक छीबा, अरविंद माथुर इत्यादि शामिल थे।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

एमजी मोटर ने भारत के लिए प्रतिबद्धता को मजबूती दी; डीलरशिप एक्सपीरियंस

( विनोद वैष्णव ) | एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय मार्केट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश में अपनी तरह के पहले डीलरशिप एक्सपीरियंस इवेंट का आयोजन किया। इस इवंट का उद्देश्य भारत में अपने ऑपरेशंस के लिए सही पार्टनर्स का चुनाव करना था। मार्च 11, 2018 को वेबसाइट पर संभावित डीलर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे और 2,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में पश्चिम भारत से आए संभावित डीलरों के साथ अपना बिजनेस प्लान भी शेयर किया। एमजी मोटर ब्रांड सिनर्जी को कॉम्प्लीमेंट करने वाले डीलर्स का पता लगाने कंपनी एक्सटेंसिव इवैल्यूशन प्रोसेस संचालित करेगी। प्रमुख सिलेक्शन पैरामीटर्स में मार्केट में अच्छी विश्वसनीयता, स्थानीय बाजार की जानकारी, वित्तीय पृष्ठभूमि, डिजिटल सैवीनेस, एक्सीलेंस ऑपरेशनल इफिशियंसी और डिफ्रेंशिएटेड सर्विस कमिटमेंट को डिलीवर करने की क्षमता शामिल हैं, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पार करें और नए बेंचमार्क स्थापित करें।एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव चाबा ने कहा, जिस तरह हमारा फोकस कर्मचारियों और विविधता पर रहता है, वैसी ही कोर फिलोसॉफी हमारे डीलर्स के लिए भी रहेगी क्योंकि आखिर वे ही कस्टमर्स के लिए एमजी ब्रांड का चेहरा होंगे। अम्ब्रेला थीमः टूगेदर वी ग्रो के आसपास केंद्रित, हमारी डीलर पॉलिसी में व्यापार के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता और पारस्परिक सम्मान पैदा करना है।चाबा ने कहा, डिजिटलाइजेशन और बिजनेस एनालिटिक्स पर उच्च-स्तरीय जोर देने के साथहम अपने डीलर पार्टनर्स को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम प्रदान करेंगेजिससे उन्हें अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से और लाभप्रद रूप से चलाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास का व्यापक लक्ष्य ग्राहक को श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान करना है। हम नॉन-ऑटोमोटिव व्यापार से जुड़े विविध साझीदारों को भी साथ जोड़ना चाहते हैं, जिनका ऑर्गेनाइज्ड कस्टमर-ओरिएंटेड रिटेल इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव हो।  ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि वह क्यू2 2019 में अपने पहले वाहन को लॉन्च कर देगी। उसके बाद हर साल भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लाया जाएगा। पैरेंट कंपनी एसएआईसी के मजबूत आरएंडडी प्रयासों के आधार पर कार निर्माता कंपनी नए एनर्जी वाहनों को पेश करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर व्यावसायिक तौर पर टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए काम करना चाहती है। हलोल प्लांट का पुनर्निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसमें नई प्रेस शॉप का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी कई सप्लायर्स के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है ताकि अपने वाहनों में उच्चस्तरीय लोकलाइजेशन हासिल कर सके। एमजी मोटर इंडिया इसके साथ ही एक फ्यूचर-रेडी संगठन का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जो न केवल युवा और स्मार्ट वर्क कल्चर में बल्कि विविधता में भी इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। कंपनी के कुल वर्कफोर्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है। साथ ही कंपनी की योजना भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।