Wednesday, April 10th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 10, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल में प्राथमिक उपचार कार्यशाला

टैगोर पब्लिक स्कूल के लिए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्कूल का परिवहन अत्यंत महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है। परिवहन कर्मचारियों का चयन एवं उनको प्रशिक्षित करना भी अति महत्त्वपूर्ण है। किसी भी घटना के समय सहायता के लिए बस में एकमात्र स्त्रोत बस के कर्मचारी ही होते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मनोरमा अरोड़ा ने रेडक्राॅस सोसायटी, पलवल के सहयोग से परिवहन कर्मचारियों के लिए प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विद्यालय की बसों के चालक, परिचालक तथा महिला सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने आपात्कालीन परिस्थियों से निपटना सीखा।इस कार्यशाला में महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीतू सिंह, लेक्चरर, फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग, बिजेन्द्र सौरोत, सचिव रेड क्राॅस सोसायटी, नवीन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, डी.आर.डी.ए., पलवल ने बहुत ही प्रभावशली ढंग से प्राथमिक उपचार के बारे में बताया तथा प्रयोग करके भी दिखाये। उन्होंने कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण भी किया। डाॅ0 संजू वर्मा, प्रिंसीपल कपिला इंदू व प्रशासिका नीलम गांधी ने सभी रेडक्राॅस सोसायटी सदस्यों का इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद किया।