Tuesday, April 16th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 16, 2019

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक

(विनोद वैष्णव) :-अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक की इस मे सर्व समाज के हित में कार्य करने के लिए से भी कार्य करने के लिए कुछ प्रयास किये जा रहे हैं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महमंत्री ह्रदयेश सिंह ने UAE की रजधानी अबूधाबी में व सिंगापुर में सदस्यता अभीयान चालाया हम देश के सभी राज्यों में अपने ट्रस्ट के माध्यम अबूधाबी मे Burjeel Hospital Abu Dhabi होस्पिटल ने भारतीय मूल के सभी का इलाज फ्री में करने के लिए कहा है जो लोग दुबई व अबू धाबी मे नौकरी कर रहे हैं और वो लोग अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ है उन लोगों का फ्री में इलाज करेंगे
अबूधाबी के बाद अब सिंगापुर मे Alexandra Hospital ने हर कदम पर साथ साथ चलने का प्रस्ताव रखा है अब हमें जल्दी से जल्दी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से परमीशन लेकर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का कार्यालय ओपन करना होगा ट्रस्ट का एक ही उद्धेश्य है कि कोई भी अनपड़ ना हो और ना ही कोई पैसों के मे किसी भी बीमारी से परेशानी हो सिंगापूर के एक Hospital Tan Tock Seng (Malay) एक डा0 ने कहा है कि वह जल्द से जल्द ट्रस्ट के माध्यम से सिंगापुर में श्रीमद भागवात कथा का आयोजन कराने वाले है l इस सिंगापुर से राष्टिय महामंत्री हयदेश सिंह ने वीडिओ कॉल कर के ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो से बात की गयी l
पुष्पेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महासचिव महेश शर्मा वत्स, महामंत्री हयदेश सिंह, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा , उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, सलाहकार राजीव गुप्ता, ज़ितेन्द्र कुमार ,राकेश शर्मा, समाज सेविका राज बाला शर्मा, संगीता नेगी, सुबलेश मलिक , विमलेश देवी, पुष्पेन्द्र कुमार , महेन्द्र भारद्वाज, नीरज भारद्वाज, मनोज शर्मा व अन्य बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । व सभी ने एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया

Posted by: | Posted on: April 16, 2019

आप नेता राजकुमार गांव का किया दौरा, सुनी लोगों की समस्या

फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) |आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष राजकुमार ने पार्टी की विस्तार के लिए एनआईटी-86 में लगने वाले गांव का दौरा कर लोगों से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी। राजकुमार ने भाकरी पाली और नया गांव के विभिन्न समुदायों और विचारधारा के लोगों से मुलाकात किये। आप नेता को अपने बीच में पाकर स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा। लोगों ने अपनी समस्याओं से राजकुमार को अवगत कराया जिसपर आप नेता ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
राजकुमार ने बताया कि गांव की स्थिति बहुत दायनीय है. लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिसके लिए उन्हें मौजूदा सरकार से खासे नाराजगी है. राजकुमार के अनुसार लोगों ने शिकायत किया कि नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं और जीतने के बाद गांव को भूल जाते है. उन्होंने कहा कि गांव वासियों ने आप पार्टी में अपना विश्वास जाहिर किया क्योंकि आप ही एक ऐसे पार्टी है जो सर्वजन हितैषी की बात करती है. लोगों के सुख दुःख में खड़ा होना जानती है।

राजकुमार ने कहा कि गांव वालों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए और आम आदमी पार्टी गांव में दिन प्रतिदिन जनाधार बढ़ाने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।