अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक

(विनोद वैष्णव) :-अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक की इस मे सर्व समाज के हित में कार्य करने के लिए से भी कार्य करने के लिए कुछ प्रयास किये जा रहे हैं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महमंत्री ह्रदयेश सिंह ने UAE की रजधानी अबूधाबी में व सिंगापुर में सदस्यता अभीयान चालाया हम देश के सभी राज्यों में अपने ट्रस्ट के माध्यम अबूधाबी मे Burjeel Hospital Abu Dhabi होस्पिटल ने भारतीय मूल के सभी का इलाज फ्री में करने के लिए कहा है जो लोग दुबई व अबू धाबी मे नौकरी कर रहे हैं और वो लोग अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ है उन लोगों का फ्री में इलाज करेंगे
अबूधाबी के बाद अब सिंगापुर मे Alexandra Hospital ने हर कदम पर साथ साथ चलने का प्रस्ताव रखा है अब हमें जल्दी से जल्दी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से परमीशन लेकर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का कार्यालय ओपन करना होगा ट्रस्ट का एक ही उद्धेश्य है कि कोई भी अनपड़ ना हो और ना ही कोई पैसों के मे किसी भी बीमारी से परेशानी हो सिंगापूर के एक Hospital Tan Tock Seng (Malay) एक डा0 ने कहा है कि वह जल्द से जल्द ट्रस्ट के माध्यम से सिंगापुर में श्रीमद भागवात कथा का आयोजन कराने वाले है l इस सिंगापुर से राष्टिय महामंत्री हयदेश सिंह ने वीडिओ कॉल कर के ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो से बात की गयी l
पुष्पेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महासचिव महेश शर्मा वत्स, महामंत्री हयदेश सिंह, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा , उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, सलाहकार राजीव गुप्ता, ज़ितेन्द्र कुमार ,राकेश शर्मा, समाज सेविका राज बाला शर्मा, संगीता नेगी, सुबलेश मलिक , विमलेश देवी, पुष्पेन्द्र कुमार , महेन्द्र भारद्वाज, नीरज भारद्वाज, मनोज शर्मा व अन्य बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । व सभी ने एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *