फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गांव मिर्जापुर में राजवीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें गांव सीही की जमीन पर नगर निगम के माध्यम से कूड़ा कचरा डालने का जो लैंड फील्ड साइट का निर्माण किया जा रहा है उसके विरोध गांव सीही,गांव मिर्जापुर,गांव मुझेडी,गांव नीमका तथा डेरी जॉन सेक्टर 77 सेक्टर 75 सेक्टर 76 के नागरिकों ने उपस्थित होकर इसका विरोध किया लोगों ने कहा कि इस तरह से आबादी के बीच में गंदगी का ढेर लगाना बिल्कुल गलत है और हम लोग इसका विरोध करते हैं और हम लोग प्रशासन के द्वारा इस कार्य को बिल्कुल नहीं होने देना चाहते इसके विरुद्ध लोगों ने आज उपायुक्त महोदय के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया उसके बाद में आयुक्त नगर निगम के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया और इसके बाद में इतवार के दिन जो यह स्थान सरकार ने नियुक्त किया है वहीं पर एक महापंचायत का आयोजन करने का कार्यक्रम रखा है इसके बाद में आगे की जो कार्रवाई होगी उससे सभी को सूचित कर दिया जाएगा इस पंचायत में विशेष रुप से राजवीर सिंह तेवतिया ,अजीत जैलदार ,शमशेर तेवतिया , ओम प्रकाश दलाल,राजवीर दलाल,कनीराम दलाल,तूही राम दलाल ,भीम सिंह दलाल इत्यादि गांव सीही के नागरिक तथा गांव मिर्जापुर से धर्मपाल आर्य ,उधम सिंह आर्य,महिपाल आर्य सरपंच ,भूप सिंह यादव , केसरी सिंह यादव, उधम सिंह ,वीरेंद्र वैष्णव ,कृष्ण वैष्णव,भवर दलीप सिंह , नरवीर यादव पुनीत,आशीष गोयल ,अनिल भारद्वाज सेक्टर 75 76 77 तथा नीमका से राजवीर सरपंच ,जगबीर सरपंच मुझेडी से ,सुंदर सिंह सुपुत्र राजवीर सरपंच तथा अनेको गणमान्य लोगों ने भाग लिया सभी लोगों ने एक मत से इस पर्यावरण के विरुद्ध किए जा रहे कार्य की खिलाफत की तथा इसके विरुद्ध एकजुट होकर के संघर्ष करने का संकल्प लिया
Related Posts
एमवीएन का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के साथ अनुबंध
पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय पलवल ने नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई…
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज के महासचिव दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को अग्रिम शुभकामनाएं दी
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज के महासचिव दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्रीय…
डिजिटल प्रणाली शिक्षा के लाभ और नुकसान
बदलते दौर में जहाँ सब कुछ डिजिटल हो रहा है, वहीँ शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। असल…