Monday, June 17th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 17, 2019

जिला बाल कल्याण परिषद और सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से नूह जिले में 500 बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता के लिये कलर व ड्रॉइंग सीट दी

नूंह/ फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह और सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से जिले के 19 गांवों के 20 केंद्रों में पेंटिंग प्रतियोगिता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाईटी के पदाधिकारी प्रधान सेवा राम और प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार शुखवारिया के साथ बैठक की। बैठक में समर कैंप को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समर कैंप 30 जून तक चलाए जाएंगे। जिसमें बच्चों को शिक्षा, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का ज्ञान देते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आदेशानुसार जिले में समर कैंप लगाकर बच्चों के विकास को लेकर गतिविधियां कराई जा रही है। बच्चों को शिक्षा, खेल, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान सेवा राम व प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया व जिला अध्यक्ष पुनीत पाल व अन्य पदाधिकारीयो की मौजूदगी में जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को 500 कलर व 500 ड्राइंग सीट दी

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर धरना दिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर प्रात: 1० बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया एवं बी.के. चौक से नीलम चौक तक रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व आईएमए की अध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा द्वारा किया गया।
इस मौके पर डा. पुनीता हसीजा ने कहा कि डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है परंतु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा डाक्टरों पर अनगर्ल आरोप प्रत्यारोप लगाकर उनके साथ बदसलूकी आदि की जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 1० जून को बंगाल में जूनियर डॉक्टर की 2०० लोगों ने निर्ममता से पिटाई कर दी थी । इस तरह के हादसे पिछले काफी समय से लगातार होते आ रहे हैं ।
डा. हसीजा ने बताया कि इसी के विरोध में हमने आज यह रैली एवं धरना दिया है और इस दिन केवल इमरजेन्सी सेवाएं चालू रही उन्होने बतायाकि बडे कारपोरेट अस्पताल, क्लीनिक, लैब,नर्सिग होम्स ने भी हमारा इस कार्य में सहयोग दिया जिसका हम आभार जताते है।
इस अवसर पर प्रधान डा.पुनीता हसीजा, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, डा.संदीप मल्होत्रा, डा.सुरेश अरोडा ने कहा कि डाक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराना आवश्यक है क्योकि जब मरीज सही होता है तो मरीज के परिजन खुश होते है और मरीज को कुछ हो जाता है तो उसका सारा श्रेय वह डाक्टर को देते है। उन्होने कहा कि कौन सा डाक्टर चाहता है कि उसके हाथो मरीज की मौत हो जाये वह अन्तिम दम तक मरीज को बचाने का प्रयास करता है। इसीलिए सरकार को डाक्टरो की इस समस्या से निपटने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि डाक्टर सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि हम चाहते है कि इसके लिए एक सख्त सेन्ट्रल कानून बनाया जाए । हमारे पिछले कई विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है ।
डा. हसीजा ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में मेडिकल स्टूडेंस, हरियाणा डाक्टर्स, डेंटल एसेसिएशन, नीमा, आयुष, बीएमएस के डाक्टरो ने भी पूरा सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया , साथ ही गरीब बच्चो को खाना खिलाया | उन्होंने इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा सभी को ईमानदारी एवं मेहनती होना चाईए क्युकी केवल मेहनत और ईमानदारी ही आपको जीवन जीने कला सिखाती हे

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती, सुखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती

      जो झुक जाए मां बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नहीं होती
Posted by: | Posted on: June 17, 2019

महिलाओं को घर बैठे रोजगार मोहिया करायेगी सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी

फ़रीदाबाद (राकेश कुमार शुखवारिया) | आज पितृ दिवस के शुभ अवशर पर सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग का आयोजन संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया द्वारा श्री अदभुत हनुमान मंदिर सेक्टर 16 ए में किया गया संस्था के प्रधान सेवा राम ने मिटिंग को सम्बोधित किया और बताया अब संस्था गरीब परिवार की महिलाओं को घर बैठे रोजगार देगी जिसके लिये आज 2 टीम गठित कर दी गई है दोनों टीम नगर,कॉलोनियों में जाकर ऐसे परिवारो की जानकारी प्राप्त करेगी जिनको वास्तव में ही छोटे रोजगार की आवश्यकता है वही संस्था के सलाहकार मुकेश धहिया ने सरकारी योजनाओं के बारे में मीटिंग में आई हुई सभी महिलाओं को अवगत कराया और बताया कि जल्द ही संस्था द्वारा कॉलोनियों में जाकर जागरूकता कैम्प लगायेगी जिससे आम पब्लिक को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। संस्था के महासचिव एडवोकेट परवीन गोयल ने संस्था में आये हुये नय मेम्बर्स को संस्था के बारे में पूरी जानकारी दी और आज पितृ दिवस के अवसर पर उन्होंने ने प्रधान सेवा राम के पिता को नमन किया आपको बात दे कि ‘सेठ अमरचंद’ संस्था के प्रधान सेवा राम के पिता जी का नाम है उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर संस्था का नाम दिया है संस्था में आये हुये सभी मेम्बर्स ने समाज के प्रति अपने अपने विचार रखे मीटिंग में मौजूद रहे पुनीत पाल, संतोष, किरण,सुनीता, नूतन रानी,सेसा सैफी, किरण,मोहिनी,जितेंद्र, मनोज,राज वर्मा आदी मौजूद रहे