फ़रीदाबाद (राकेश कुमार शुखवारिया) | आज पितृ दिवस के शुभ अवशर पर सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग का आयोजन संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया द्वारा श्री अदभुत हनुमान मंदिर सेक्टर 16 ए में किया गया संस्था के प्रधान सेवा राम ने मिटिंग को सम्बोधित किया और बताया अब संस्था गरीब परिवार की महिलाओं को घर बैठे रोजगार देगी जिसके लिये आज 2 टीम गठित कर दी गई है दोनों टीम नगर,कॉलोनियों में जाकर ऐसे परिवारो की जानकारी प्राप्त करेगी जिनको वास्तव में ही छोटे रोजगार की आवश्यकता है वही संस्था के सलाहकार मुकेश धहिया ने सरकारी योजनाओं के बारे में मीटिंग में आई हुई सभी महिलाओं को अवगत कराया और बताया कि जल्द ही संस्था द्वारा कॉलोनियों में जाकर जागरूकता कैम्प लगायेगी जिससे आम पब्लिक को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। संस्था के महासचिव एडवोकेट परवीन गोयल ने संस्था में आये हुये नय मेम्बर्स को संस्था के बारे में पूरी जानकारी दी और आज पितृ दिवस के अवसर पर उन्होंने ने प्रधान सेवा राम के पिता को नमन किया आपको बात दे कि ‘सेठ अमरचंद’ संस्था के प्रधान सेवा राम के पिता जी का नाम है उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर संस्था का नाम दिया है संस्था में आये हुये सभी मेम्बर्स ने समाज के प्रति अपने अपने विचार रखे मीटिंग में मौजूद रहे पुनीत पाल, संतोष, किरण,सुनीता, नूतन रानी,सेसा सैफी, किरण,मोहिनी,जितेंद्र, मनोज,राज वर्मा आदी मौजूद रहे
Related Posts
दशहरे पर्व को लेकर नहीं बनी सहमति , एक पक्ष ने सयुंक्त रूप से पर्व मनाने से किया इंकार
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आज नगर निगम में दशहरे पर्व को लेकर चले आ रहे विवाद को पर…
श्री अद्भुद हनुमान मंदिर ने किया अटल जी को याद
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । फरीदाबाद सैक्टर-16ए स्थित श्री अद्भुद हनुमान मन्दिर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी…
श्रीराम कथा का आठवां दिन: बापू ने भगवान श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : श्रीराम कथा के आठवें दिन मोरारी बापू को सुनने 17 हजार से ज्यादा राम भक्त…