Tuesday, November 19th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 19, 2019

गुरुओं की बदौलत हैं हम, हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| के.एल. महता दयानंद पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल नेहरू ग्राउंड स्थित आर्य समाज रोड़ का वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। भारत देश अपने आंचल में विभीन्नताओं को एकता में सिमेटे हुए है। इसलिए स्कूल वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह भी इसी एकता से प्रेरित था। आए हुए अतिथि का स्वागत बैंड की ध्वनि से किया गया। इस उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गीता यादव ने 50 वर्षोंं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस समारोह का शुभारंभ आनंद महता व आए हुए अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गायत्री मन्त्र प्रस्तुत किया। समारोह की जानकारी देते हुए नीलम कालिया ने बताया कि वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह को लेकर सकूल में मौजूद स्टाफ ने काफी महनत की है और आज हम सभी देख भी रहे है कि यह कार्यक्रम सभी स्कूलों के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी के मार्गदर्शन में पूरी तरह सफल रहा जिसके लिए मैं स्कूल के सभी स्टाफ व कार्यक्रम से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। इस समारोह में मंच संचालन अरूणा उप्पल व लक्ष्मी कटोच द्वारा किया गया। इस समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी गीतों की धुन पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। देश भक्ति पर आधारित नाटक का का भी मंचन किया गया। समारोह में कव्वाली के माध्यम से विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने स्वच्छता और प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त भारत के बारे में भी नाटक की प्रस्तुति दी। नन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्कूल के प्रांगण में मौजूद सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी ने के.एल. महता दयानंद पब्लिक सी. सै. स्कूल के स्वर्णजंयती समारोह पर सभी को बधाई दी और कहाकि गुरु का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि गुरु ही बच्चों को पड़ा लिखा कर उन्हें उनके पैरो पर खड़ा होने में अहम भूमिका निभाते है। आज जो हमारे देश को चला रहे है, वह भी गुरुओं की बदौलत है। इसलिए गुरु का दर्जा सर्वप्रिय है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी इस ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान की स्वर्गय विमला महता ने उन्हें शिक्षा दी थी आज जो भी मै कुछ हूं उनकी ही बदौलत हूं और स्कूल का ब्याज में तो देने में सक्षम हूं पर कर्ज नहीं उतार सकता। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने सभी स्कूल के स्टाफ को स्कूल के 50 वर्ष पूरे होने की बधाई दी और कहाकि आज इस संस्थान का वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती वर्ष का श्रेय शहर के लोगों ओर यहां के स्टाफ को जाता है। जिनकी बदोलत आज हम यह स्वर्णजंयती वर्ष मना रहे हैं। इस मौके पर श्री महता ने बताया की महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान कम फीस लेकर बच्चों को उर्तीण शिक्षा देने का प्रयास करता है ताकिं जब वे बच्चे शिक्षा पूरी कर लें तो आत्मनिर्भर बन सकें और जिसका श्रेय देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संस्था को सहयोग करने वाले महानुभवों को जाता है। उन्होंने बताया की उनकी संस्था और भी कई कार्य करती है जैसे बल्लभगढ़ में रानी की छतरी का जीर्णोद्धार करना और भी ऐसे कई समाजिक कार्यों में उनकी संस्था का योगदान रहता है। श्री महता ने स्कूल के प्रांगण में मौजूद सभी को आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उत्र्तीण शिक्षा व खेल जगत में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. गीता यादव ने महता को उनके विश्वास और उनके आदर्शों पर खरा उतरने आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती यादव ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिावाकों व स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। स्कूल में मौजूद अतिथियों मेंशुभ मेहता, फरीदाबाद इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.आर. भाटिया, सैलेज हैमर समूह के चेयरमैन प्रदीप मोंहती, फरीदाबाद मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, महादेवी देसाई स्कूल के चेयरमैन, यशवंत शर्मा, जे.सी आर्य व महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अतंर्गत के.एल महता स्कूलस के सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: November 19, 2019

नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया | कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति और सेंटर फॉर साइट अस्पताल के साथ मिलकर आरडब्ल्यूए महिला समिति के सदस्यों के लिए 18 नवंबर, 2019 को सेक्टर 15 में नि:शुल्क आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,जीर्ण रोगों को ठीक करने में सफलता का 90% के साथ प्रामाणिक केरलिया आयुर्वेद प्रदान करने वाला अग्रणी आयुर्वेद केंद्र है और पूरे भारत और विश्व में 45 से अधिक केंद्र हैं| इस शिविर मैं 30 महिलाओं ने भाग लिया और इसका विमोचन रजनी गुप्ता वाइफ ऑफ नरेंद्र गुप्ता विधायक, शैलजा सुदर्शन , सी ए प्रियंका गर्ग – अध्यक्ष आर डब्लू ए महिला कमेटी और डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।जोकि कैरली आयुर्वेदिक केंद्र फरीदाबाद, सेक्टर 15, हाऊस नम्बर 409,गेट नंबर 2 के पास स्थित है।स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क नाड़ी परीक्षा, प्राकृति विश्लेषण, आहार और जीवनशैली पे निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया।इस जांच शिविर का प्रमुख उद्देश्य आज के समय मे प्रदूषण और गतिहीन जीवनशैली से उत्पन अनेक बीमारिया ।जैसे:एलर्जी, अस्थमा, बाल झड़ना और रूसी, हड्डियों का दर्द , त्वचा की बीमारी, को रोकने के लिए निवारक उपाय पर समाधान बताया गया।नेत्र रोग के लिए सेंटर फ़ॉर साइट के सीनियर कंसलटेंट डॉ अरुण कुमार सिन्हा के सहयोग से नेत्र जाँच सामान्य चिकित्सा जैसे बी.पी शुगर रैंडम की जांच, और डॉ दिव्या सुदर्शन (एम.डी कैरली आयुर्वेदिक केंद्र) एवम डॉ अश्वथी नायर (कंसलटेंट कैरली अगुर्वेदिक केंद्र) द्वारा सामान्य शारीरिक जांच प्राचीन आयुर्वेद के अनुसार किया गया। आर डब्लू ए कि ऐसी पहल से कम्युनिटी में अटूट सम्बंध होती है ।

Posted by: | Posted on: November 19, 2019

रतन कान्वेंट के छात्रों को फिर से लहराया परचम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| जैसा कि कहा जाता है कि आकाश की सीमा है। आरसीएस के छात्रों ने इसे साबित किया है। आज की सुबह असेंबली में गणित ओलंपियोड का परिणाम घोषित किया गया था और इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों में से 183 थे, उनमें से 150 छात्र राष्ट्रीय स्तर के पात्र हैं। ‘लक्षय’ कक्षा 10वीं के छात्रों ने पूरे हरियाणा में सतरहवि रैंक प्राप्त की और फरीदाबाद जिले में प्रथम स्थान पर रहे। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कर रहे है। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने पदक के साथ इस परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य छात्रों को अन्य विषयों में भी सर्वश्रेष्ठ करने के लिए कहा। कुछ हद तक इसका श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार को जाता है जिन्होंने हमेशा अपने मार्गदर्शन में छात्रों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है और छात्र हमेशा प्रेरित होते हैं और हमेशा प्रयास करते हैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो ।वे हमेशा पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं, ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि फिर से आरसीएस के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएँगे और स्कूल को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जाएंगे।