नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया | कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति और सेंटर फॉर साइट अस्पताल के साथ मिलकर आरडब्ल्यूए महिला समिति के सदस्यों के लिए 18 नवंबर, 2019 को सेक्टर 15 में नि:शुल्क आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,जीर्ण रोगों को ठीक करने में सफलता का 90% के साथ प्रामाणिक केरलिया आयुर्वेद प्रदान करने वाला अग्रणी आयुर्वेद केंद्र है और पूरे भारत और विश्व में 45 से अधिक केंद्र हैं| इस शिविर मैं 30 महिलाओं ने भाग लिया और इसका विमोचन रजनी गुप्ता वाइफ ऑफ नरेंद्र गुप्ता विधायक, शैलजा सुदर्शन , सी ए प्रियंका गर्ग – अध्यक्ष आर डब्लू ए महिला कमेटी और डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।जोकि कैरली आयुर्वेदिक केंद्र फरीदाबाद, सेक्टर 15, हाऊस नम्बर 409,गेट नंबर 2 के पास स्थित है।स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क नाड़ी परीक्षा, प्राकृति विश्लेषण, आहार और जीवनशैली पे निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया।इस जांच शिविर का प्रमुख उद्देश्य आज के समय मे प्रदूषण और गतिहीन जीवनशैली से उत्पन अनेक बीमारिया ।जैसे:एलर्जी, अस्थमा, बाल झड़ना और रूसी, हड्डियों का दर्द , त्वचा की बीमारी, को रोकने के लिए निवारक उपाय पर समाधान बताया गया।नेत्र रोग के लिए सेंटर फ़ॉर साइट के सीनियर कंसलटेंट डॉ अरुण कुमार सिन्हा के सहयोग से नेत्र जाँच सामान्य चिकित्सा जैसे बी.पी शुगर रैंडम की जांच, और डॉ दिव्या सुदर्शन (एम.डी कैरली आयुर्वेदिक केंद्र) एवम डॉ अश्वथी नायर (कंसलटेंट कैरली अगुर्वेदिक केंद्र) द्वारा सामान्य शारीरिक जांच प्राचीन आयुर्वेद के अनुसार किया गया। आर डब्लू ए कि ऐसी पहल से कम्युनिटी में अटूट सम्बंध होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *