Wednesday, December 4th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 4, 2019

राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका निर्देशन स्वयं प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने किया। रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ किया गया और यह रैली सेक्टर 16 ए दौलताबाद अजरौंदा होती हुई वापिस महाविद्यालय पहुंची। इस रैली में एनसीसी नेवल इकाई के लगभग 49 कैडेट्स ने भाग लिया । प्राचार्या प्रीता कौशिक ने रैली को संबोधित करके छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया उन्होंने संदेश देते हुए कहा की स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत के सपने देख सकता है । इसलिए अपने महाविद्यालय, नगर और देश को स्वच्छ रखना भी एक देश सेवा है और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करके हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्या के साथ महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट एवं का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट विमल गौतम ,एनसीसी महिला विंग प्रमुख वीना ,डॉ सविता डूडेजा डॉ सुदेश यादव मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज कैपिटल बस अड्डा पर ईको फ्रेंडली बैग का वितरण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज कैपिटल बस अड्डा पर ईको फ्रेंडली बैग का वितरण किया इस मोके पर उन्होंने लोगो से पॉलिथीन को न उपयोग करने का आवाहन करते हुए पॉलिथीन से र्यावरणहोने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया इस अवसर पर राहगीरों और बस अड्डा मार्किट के व्यापारियों को ईको फ्रेंडली बैग का वितरण किया गया Iइसके अलावा मंत्री ने बल्लबगढ़ बस अड्डे का औचक निरिक्षण किया निरिक्षण में बस अड्डे में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी तथा शौचालय में सफाई व्यवस्था नहीं थी मोके पर जी.एम् रोडवेज अनुपस्थित मिले और अवैध रूप से चल रही बसों को मंत्री ने इम्पाउंड करने के आदेश दिए उन्होंने अधिकारियो को ईमानदारी से अपना कार्य करने की हिदायत दी इस मोके पर फरीदाबाद के उद्योगपति बी.आर .भाटिया कर्नल कपूर बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर.गौरव बिरमानी,ज्योति छाबरा ,पारस जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे I

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

फ़रीदाबाद में फिर लगेगा फिल्मों का मेला, बड़ी हस्तियाँ भी करेंगी शिरकत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फ़रीदाबाद का नाम अब फिल्मी दुनिया के लिए नया नहीं है । क्योंकि ना सिर्फ यहाँ के अनेक युवा फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम बना चुके हैं बल्कि 2018 में हुए इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के बाद सारी दुनिया अब फ़रीदाबाद को फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान मानने लगी है । शहरवासियों को याद होगा जब 2018 में पहली बार फ़रीदाबाद मे यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया था और किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा । इसी कड़ी में इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल का दूसरा एडिशन जल्द ही दोबारा होने जा रहा है । इसी को लेकर इसके आयोजक सिनेमेहता प्रोडक्शन के बैनर तले मुकेश गंभीर और चन्दन मेहता ने एक प्रैस वार्ता का आज यानि मंगलवार को आयोजित किया । यह प्रैस वार्ता फ़रीदाबाद के मैगपाई टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में आयोजित की गई ।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुकेश गंभीर डाइरेक्टर जनरल इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019, ने बताया कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक फ़रीदाबाद में ही किया जा रहा है । पहले दो दिन फिल्मों कि स्क्रीनिंग की जाएगी जिसमें फिल्म प्रेमियों को अनेक शॉर्ट फिल्में देखने का अवसर प्राप्त होगा । तीसरे दिन यानि 7 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगा अवार्ड सेरेमनी का साथ । इसमें विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिये जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रयोजक हैं एनएचपीसी। इसके अलावा आईजीएल, एनपीटीआई और मेहरासंस ज्वेलर्स का प्रमुख रूप से सहयोग रहा है ।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 के डाइरेक्टर चन्दन मेहता ने बताया कि अभी तक कुल 84 फिल्मों की एंट्री आई है और इसमें से 25 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है । उन्होने बताया कि तीनों दिन के कार्यक्रम फ़रीदाबाद में ही हैं। एक प्रश्न के उत्तर में चन्दन ने बताया कि फिल्मों को शॉर्टलिस्ट ज्यूरी ने किया है और इसमें किसी भी प्रकार के भेद भाव की गुंजाइश नहीं है । उन्होने बताया कि बड़ी हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर यशपाल यादव के आने कि भी संभावना है ।
फिल्म डाइरेक्टर ज्योति प्रकाश, क्रिएटिव डाइरेक्टर इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 मे पत्रकारों को बताया कि किसी भी फिल्म फेस्टिवल का महत्व उसकी ज्यूरी से आँका जा सकता है । उन्होने कहा कि हमारे फेस्टिवल की ज्यूरी में डाइरेक्टर जनरल नेशनल गॅलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट श्री अद्वैत गणनायक, डीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा अभिलाष पिल्लई, इंटरनेशनल क्रिटिक्स ज्यूरी मेम्बर माइक बेरी और वरिष्ठ पत्रकार एवं मेम्बर ऑफ क्क्रिटिक्स गिल्ड अवार्ड दीपक दुआ हैं जो अपने आप में एक संस्था कहे जाते हैं । ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में यह भी प्रावधान है कि आयोजकों कि स्वयं या उनके किसी परिवार जन कि फिल्म की एंट्री नहीं ली जा सकती । इसके अलावा उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में फ़िजी के हाइकमिश्नर भी शिरकत करेंगे । इसके अलावा उन्होने इंडोगमा टीम को फ़िजी में भी फिल्म फेस्टिवल करने का न्योता दिया है । मुकेश गंभीर ने यह भी बताया कि सोमवार को प्रसिद्ध अभिनेत्री और संसद सदस्य जया प्रदा ने फ़रीदाबाद आगमन के दौरान बताया कि वे यहाँ फिल्म स्टुडियो बनाना चाहती हैं । इसी विषय पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकील पंचजन्य बत्रा, जो इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 की आयोजक टीम में हैं ने कहा कि अगर बड़े बॉलीवुड स्टार फ़रीदाबाद को फिल्मों का हब बनाने की सोच रहे हैं तो शहर के लिए यह बड़ी खबर है ।
इसके अतिरिक्त प्रैस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने वालों में संजय चतुर्वेदी पीआरओ, अनीशा अरोड़ा और दिनेश सहगल प्रमुख रहे। इस अवसर पर फेस्टिवल का कैटलॉग भी रिलीस किया गया ।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

विधायक नीरज शर्मा ने CM के सामने खोला समस्याओं का पिटारा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विधानसभा एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जितने के बाद से ही एक्शन में हैं| रात को छापे मारने के लिए मशहूर हो चले नीरज लोगों को सफाई के फायदे भी गिनवाते हैं| अब उन्होंने इलाके के लोगों से मिले इनपुट के आधार पर एक मांग पत्र सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपा है| माना जा रहा है कि चुनाव के एक महीने के अंदर इतना बड़ा मांग पत्र अभी तक किसी विधायक ने नहीं दिया है| विधायक का दावा है कि सीएम ने उनकी सभी मांगों पर खुले दिल से गौर करने की बात की है|विधायक नीरज शर्मा ने सीएम खट्टर को बताया कि उनके फरीदाबाद विधानसभा एनआईटी 86 के 60 फुट रोड को सीपीसीबी केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के द्वारा हॉटस्पॉट में चिन्हित किया गया है। जो चिंता की बात है|शर्मा ने बताया कि उनके इलाके के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है ऐसे में वह चुप नहीं रह सकते|उन्होंने नगर निगम के 4 वार्डों पर एक एसडीओ लगे होने पर चिंता जताई और हर वार्ड में अलग अलग एसडीओ लगाने, हर वार्ड में 100-100 सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने, निगम के रेहड़ी, ट्रेक्टर, जेसीबी की संख्या बढाने, ट्यूबवेल ऑपरेटर की हाजिरी के लिए फेस स्केनर तथा मूवमेंट रजिस्टर उपलब्ध करवाने, गांवों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा की महा ग्राम योजना में शामिल करने, गांव कुरेशीपुर के प्राथमिक स्कूल को मैट्रिक स्कूल में अपग्रेड करने, गौंछी ड्रेन का पानी ट्रीट करने, सेक्टर 55 में कौशल विकास केंद्र को शिफ्ट करके अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने, एचआरडीएफ स्कीम के तहत गांव कोट, सिरोही, फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, क़ुरैशीपुर, आलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलोखडी में लंबित पड़े विकास कार्य शुरू करने, पूरे विधानसभा क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए फागिंग करवाने, गांव पाली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षाओं में विज्ञान व वाणिज्य की कक्षा शुरू करवाने, विधानसभा में एक महिला कॉलेज खोलने, गांव कुरेशीपुर की सड़क को आरएमसी की करवाने, विधानसभा के निजी स्कूलों के पास गंदगी की सफाई करवाने, सेक्टर 52 से गौंछी से सटी करीब डेढ़ एकड़ जमीन नगर निगम की खाली जमीन पर पार्क बनवाने, गौंछी में बेहाल पड़े तालाबों को आदर्श तालाब योजना के तहत सुधरवाने, गांव मांगर की सड़क को फिर से बनवाने, डबुआ सब्जी मंडी के मेन गेट के साथ पुनर्वास विभाग की कई एकड़ खली जमीन को कूड़ा मुक्त कर पार्क बनाने आदि मांगों को रखा है|

जेबीटी संस्थान में आरक्षण बढाने की भी मांग
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांव पाली में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जेबीटी की पढ़ाई के लिए खोला गया था| उस समय गांव वालों ने 10 एकड़ जमीन सरकार को दी थी और सरकार ने 5 बच्चे गांव पाली के लेने का वादा किया था लेकिन अब गांव वाले अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कम से कम 20 बच्चों को संसथान में अरक्षित करने की मांग कर रहे हैं| जिसे भी उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रखा है|