फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका निर्देशन स्वयं प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने किया। रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ किया गया और यह रैली सेक्टर 16 ए दौलताबाद अजरौंदा होती हुई वापिस महाविद्यालय पहुंची। इस रैली में एनसीसी नेवल इकाई के लगभग 49 कैडेट्स ने भाग लिया । प्राचार्या प्रीता कौशिक ने रैली को संबोधित करके छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया उन्होंने संदेश देते हुए कहा की स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत के सपने देख सकता है । इसलिए अपने महाविद्यालय, नगर और देश को स्वच्छ रखना भी एक देश सेवा है और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करके हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्या के साथ महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट एवं का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट विमल गौतम ,एनसीसी महिला विंग प्रमुख वीना ,डॉ सविता डूडेजा डॉ सुदेश यादव मौजूद रहे।
राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया
