Thursday, July 16th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 16, 2020

S.R Convent School मोहना की कक्षा 12 सीबीएसई परीक्षा में कुल छात्र 30 के विज्ञान छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस होता है :- प्रिंसिपल

S.R Convent School मोहना की कक्षा 12 सीबीएसई परीक्षा में कुल छात्र 30 के विज्ञान छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस होता है :- प्रिंसिपल
Posted by: | Posted on: July 16, 2020

के एल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद का दसवीं की परीक्षा का परिणाम 100% रहा

के एल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद का दसवीं की परीक्षा का परिणाम 100% रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )।12वीं के परिणाम के उपरांत दसवीं का परिणाम आशा अनुरूप उत्कृष्ट रहा ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गीता यादव ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने 100% परिणाम लाकर हम सभी को हर्षोल्लास से भर दिया है। हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है ।उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे | अनमोल उपाध्याय ने 95. 2 प्रतिशत तुषार ने 93. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । 32 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए । 2 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक 12 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता जी ने विद्यार्थियों स्टाफ और प्रधानाचार्य जी को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: July 16, 2020

रायन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा लावन्या जैन 10 कक्षा में 99.4 % अंक लेकर सफलता के नए आयाम प्राप्त किए :- प्रिंसिपल निशा शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सैंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) द्वारा घोषित सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में फरीदाबाद स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देते हुए अपने स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रिंसिपल निशा शर्मा ने बताया कि लावन्या जैन ने 99.4 % अंक लेकर सफलता के नए आयाम प्राप्त किए हैं। लावन्या तथा उसकेअभिभावकों ने भी उसकी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की प्रिंसिपल तथा उनके अमूल्य मार्गदर्शन को दिया। युविका यशी ने 99.2%अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा अनन्शुमान सिंह चीमा ने 98.6%अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी तथा गणित में 100,हिंदी में 99,विज्ञान में 98 तथा फ्रेंच तथा सोशल साइंस में 99अंक प्राप्त कर छात्रों ने सफलता के नए आयाम प्राप्त किए। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के चेयरमैन डा ए एफ पिंटो तथा डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो को दिया तथा उनके अमूल्य मार्गदर्शन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया ,इस आशा के साथ कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार छात्रों का मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

प्रधानाचार्या ने इस अपूर्व सफलता के लिए प्रभु यीशु का धन्यवाद किया तथा छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि चेयरमैन सर डा ए एफ पिंटो तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो के मार्गदर्शन में रायन ग्रुप आफ इंस्टीटयूशनस इसी प्रकार तरक्की करता रहेगा।

https://www.facebook.com/301124767045169/posts/862005540957086/